मुंबई 14 मई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जीनत अमान भी अब गायिका बन गयी है। बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्रियां अपनी गायिकी की प्रतिभा भी बख़ूबी दिखा रही हैं। ज़ीनत भी अपनी गायिकी प्रतिभा दिखाने जा रही हैं। जीनत अपनी वेब सीरीज लव लाइफ एंड स्क्रू अप्स में सिंगिंग करती नज़र आएंगी। जीनत जो गाना गाने जा रही हैं, उसमें उनके कैरियर की उन फिल्मों के ही गानों के बोल होंगे, जो उनके लिए आइकॉनिक गाने बन चुके हैं। ज़ीनत को जब यह पेशकश दी गयी थी, तो वह खुद थोड़ी उदास थीं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले गाना नहीं गाया। फिल्म के निर्देशक कौस्तुभ शर्मा ने बताया यह गाना उनके करेक्टर जोआना का इंट्रोडक्शन सांग है। जीनत का किरदार उनकी फिल्में यादों की बारात, हीरा पन्ना और मनोरंजन से मिलता-जुलता है। इसलिए पहले उन्होंने यह गाना किसी प्रोफेशनल सिंगर से गवाया था, लेकिन उन्हें संतुष्टि नहीं मिली। तब उन्होंने निर्णय लिया कि वह ज़ीनत को इस बात के लिए मनाएंगे। कौस्तुभ ने कहा ,“ हमने ज़ीनत को रिकॉर्डिंग स्टूडियो बुलाया। सिर्फ कोशिश करने के लिए। वह तैयार हो गयीं,लेकिन पहले ही टेक में हमें बिल्कुल सही आवाज़ मिल गयी। ” ज़ीनत का गाया यह गीत वेब सीरीज में हर एपिसोड में बैकग्राउंड में सुनाया जाएगा। वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मई के अंत में यह रिलीज़ की जाएगी।
सोमवार, 15 मई 2017

अब जीनत भी बनी गायिका
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें