29 शहरों के साथ बैंगलोर स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 जून 2017

29 शहरों के साथ बैंगलोर स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल

29-smart-city
आर्यावर्त डेस्क,27 जून,2017,बैंगलोर, पूरे विश्व में भारत के सिलिकॉन वैली के रूप में ख्यात कर्णाटक की राजधानी बैंगलोर शहर को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरे चरण में ३० नए स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल किया गया है.जानकार बताते हैं कि राजधानी बैंगलोर के स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल होने के बाद अब राज्य के अन्य शहरों के लिए स्मार्ट सिटी में शामिल होने का रास्ता बंद हो गया है.सूत्रों के मुताबिक कर्णाटक सरकार ने बैंगलोर के अतिरिक्त ११ अन्य नगर निगम क्षेत्रों को इस परियोजना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन प्रथम दो चरणों में राज्य के ६ अन्य शहरों को शामिल किये जाने की वजह से अब और शहरों  को जोड़ने की गुंजाइश नहीं रह गयी है.कर्णाटक से राजधानी बैंगलोर के अलावा हुब्बली-धारवाड़ ,टुमकुरु,मैंगलोर,बेलगामी ,दावणगेरे और शिवमोगा को स्मार्ट सिटी परियोजना में जगह मिली है.देश में सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल मैसूर स्मार्ट सिटी परियोजना में स्थान नहीं बना सका. २९ अन्य शहरों में तिरुवनंतपुरम, नया रायपुर, राजकोट, अमरावती, पटना, करीमनगर, मुजफ्फरपुर, पुडुचेरी, गांधीनगर, श्रीनगर, सागर, करनाल, सतना, शिमला, देहरादून, तिरुपुर, पिम्परी-चिंचवाड़, बिलासपुर, पासीघाट, जम्मू, दाहोद, तिरुनेलवेली, थुटकुड़ी, त्रिचिरापल्ली, झाँसी, आइज़ोल, इलाहाबाद, अलीगढ, गंगटोक शामिल है. इन ३० शहरों को  स्मार्ट बनाने में ५७,३९३ करोड़ रुपयों के निवेश का प्रस्ताव है

कोई टिप्पणी नहीं: