राजनीतिज्ञ का किरदार निभायेंगे नाना पाटेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जून 2017

राजनीतिज्ञ का किरदार निभायेंगे नाना पाटेकर

nana-patekar-will-play-role-of-politician
चेन्नई 08 जून, बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर तमिल फिल्म ‘काला’ में राजनीतिज्ञ का किरदार निभाते नजर आयेंगे। नाना पाटेकर दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ ‘काला’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वह रजनीकांत के मुख्य प्रतिद्वंद्वी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में नाना एक सख्त एवं क्रूर राजनीतिज्ञ का किरदार निभा रहे हैं। यह बहुत ही शक्तिशाली भूमिका है। फिल्म में रजनीकांत नाना की राजनीतिक पार्टी का विरोध करते हैं और मुंबई में तमिल लोगों के बराबर अधिकारों की मांग करते हैं। मुंबई में फिल्म की एक भाग की शूटिंग के पूरा होने के बाद रजनीकांत अगले भाग की शूटिंग में शामिल होंगे। पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, समुथिराकानी और पंजक त्रिपाठी हैं। रंजीत और रजनीकांत ‘कबाली’ के बाद एक बार फिर एक साथ काम कर रहे हैं। धनुष इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं और ऐसी चर्चा है कि वह इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: