दुमका : यूपीएससी परीक्षा में 75 वाँ स्थान प्राप्त शशि प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 जून 2017

दुमका : यूपीएससी परीक्षा में 75 वाँ स्थान प्राप्त शशि प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया

  • यूपीएससी परीक्षा में 75 वाँ स्थान प्राप्त साहिबगंज की प्रतिभा शशि प्रकाश सिंह को नागरिक प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया। 

upsc-qualified-dumka-awarded
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), साहिबगंज महिला कॉलेज, साहिबगंज में महाविद्यालय परिवार की ओर से दिन बुधवार को नागरिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में 75 वां स्थान प्राप्त शशि प्रकाश सिंह व उनकी माता जी को एक साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मृदुला सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि साहिबगंज जिले के लिये यह विशेष गौरव की बात है। युवाओ के लिए प्रेरणा के पात्र शशि प्रकाश सिंह की इस सफलता से छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा जगेगी। उनकी प्रतिभा का कद्र करते हुए महाविद्यालय परिवार की ओर से इसी आलोक में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर  प्रोफेसर (डॉ) रणजीत कुमार सिंह ने आईएस में 75 वाँ स्थान प्राप्त शशि प्रकाश सिंह से आग्रह किया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व युवाओं के बीच  कैरियर कॉन्सिलिंग, प्रतियोगिता परीक्षा, मनोवैज्ञानिक स्तर पर वे अधिक से अधिक मुखर कैसे हो सकते है तथा मौखिक परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देना चाहेंगे ताकि इस जिले के अन्य छात्र उनसे लाभ प्राप्त कर सकें। श्री सिंह ने इसे सहज स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों सहित आम नागरिकों व  छात्र-छात्राओं  को आमन्त्रित किया गया था। कोचिंग चला रहे शिक्षक से भी अनुरोध किया गया की व अपने-आपने कोचिंग सेन्टर से जुड़े छात्रांे को भी इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी करें ताकि छा़त्रों के बीच सैद्धान्तिक व तकनीक ज्ञान को बाँटा जा सके। इस कार्यक्रम में शामिल डा0 ध्रूव ज्योति सिंह, विधायक अनंत ओझा, डा0 विजय बोधिलाल ंिसन्हा, कृण्णा सिंह, संत जेवियर्स सोक्सा काॅर्डिनेटर एन के झा, कमल महावर, अनवर अली, संतोष सिंह, सद्दाम हुसैन, बबलू मराण्डी, व दर्जनों अन्य छात्र-छात्राएँ यथा अब्दुुल कयूम, अनुप्रिया कुमारी, जितेन्द्र मराण्डी, विपिन कुमार ममौजूद थे। प्रकाश सिंह व उनकी माता को इस अवसर पर शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: