मधुबनी : लंबित पुरानी योजनांए तथा नयी योजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

मधुबनी : लंबित पुरानी योजनांए तथा नयी योजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए बैठक

madhubani dm meeting
मधुबनी, 01 अगस्त; आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कुछ महत्वपूर्ण निदेष जारी किये.  लंबित पुरानी योजनांए तथा नयी योजनाओं को ससमय पूरा करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या है तो उसकी जानकारी दें। उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा के क्रम में पूर्ण हुई योजनांए, लंबित योजनांए, पूर्णता की तिथि आदि की जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता, डूडा को निदेष दिया गया कि अवषेष एक करोड़ रूपए से जिला संचालन समिति से योजनांए अनुमोदित कराकर षहरी क्षेत्र का सौदर्यीकरण करायें। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जिले में चल रही योजनाओं तथा निर्मित परिसंपत्तियों की सूची दें तथा झंझारपुर में बन रहे निरीक्षण भवन को 31 अगस्त तक पूरा करें। पंडौल प्रखंडान्र्तगत सागरपुर में प्रस्तावित इंजीनियरिंग काॅलेज की भूमि से बिजली का पोल हटाने का निदेष कार्यपालक अभियंता, विद्युत को तथा जमीनी  प्रक्रिया को आगे बढाने का निदेष अपर समाहत्र्ता को दिया गया। विद्युत विभाग द्वारा जिले में कई विद्युत उप केन्द्र बनाया जाना है। इनके लिए जमीन उपलब्ध कराकर ससमय इनका निर्माण कार्य पूर्ण कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। विद्युत विभाग द्वारा जिले में बडे़ पैमाने पर नए ट्रांसफरमर तथा कम षक्ति के ट्रांसफरमर के बदले ज्यादा षक्ति के ट्रांसफरमर लगाए जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने ऐसे सारे स्थल की सूची तथा लगाने की अंतिम तिथि कार्यपालक अभियंता, विद्युत, परियोजना से मांगी। सरकार के निष्चयानुसार कृषि कार्य के लिए जिले में अलग से विद्युत फीडर की स्थापना की जानी है। कार्यपालक अभियंता, परियोजना को दिसंबर, 18 तक हर हाल में इसे पूरा करने का निदेष दिया। मधेपुर के कोषी की गोद में बसे चार गाॅव में बिजली उपलब्धता के लिए सोलर ग्रीड की स्थापना की जा रही है। एस.डी.ओ. झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत परियोजना तथा संबंधित कंपनी के इंजीनियर के साथ मिलकर जमीन उपलब्ध करायेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत, सप्लाई, मधुबनी तथा झंझारपुर को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति का निदेष दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, एस.डी.सी. श्री सत्यप्रकाश, श्री पंकज गुप्ता, श्री विनोद पंकज, सभी तकनीकी विभाग के अभियंतागण आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: