मुंबई, 21 अगस्त, बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी का कहना है कि वह सादगीपूर्ण भूमिकाओं में अधिक सहज महसूस करती है। नरगिस फाखरी ‘मैं तेरा हीरो’, ‘अजहर’ और ‘हाउसफुल-3’ जैसी कई फिल्मों में ग्लैमरस अवतार में नजर आ चुकी है। उनका कहना है कि वह सादगीपूर्ण भूमिकाओं में अधिक सहज महसूस करती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह सादगीपूर्ण भूमिकाओं में सहज महसूस करती हैं, नरगिस ने कहा, “हां यकीनन, क्यों नहीं। ऐसी भूमिकाओं के लिए तैयार होने में कम समय लगता है। असल में मैं नॉन-ग्लैमरस भूमिकाओं में अधिक सहज महसूस करती हूं। ” उन्होंने कहा, “न्यूयॉर्क से होने के नाते, हम अपनी पसंद की चीज पहनना पसंद करते हैं और हम खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए फैशन का प्रयोग करते हैं। मुझे यह पसंद नहीं आता, जब कुछ लोग कुछ चीजों को गैर फैशनेबल मानते हैं। फैशन एक कला है और सभी की अपनी अलग पसंद है। मैं हमेशा जिम में पहने जाने वाले कपड़े पहनना पसंद करती हूं क्योंकि ये सहज और आरामदायक होते हैं।
मंगलवार, 22 अगस्त 2017

सादगीपूर्ण भूमिकाओं में सहज महसूस करती है नरगिस फाखरी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें