घाटी में आतंकवादियों के हौसले पस्त: जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 13 अगस्त 2017

घाटी में आतंकवादियों के हौसले पस्त: जेटली

terrorists-in-kashmir-valley-are-on-run-jatly
नयी दिल्ली 13 अगस्त, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नोटबंदी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हवाला कारोबार के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकवादयों के हौसले पस्त हो गये हैं और पत्थरबाजों की संख्या में भी कमी आयी है।  श्री जेटली ने यहां एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि एनआईए की कार्रवाई में आतंकवादियों को पैसा मिलना बंद हो गया है और वे बैंक लूटने जैसी गतिविधियों में लिप्त होने लगे हैं। सर्जकिल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं भी कम हुयी हैं। घाटी में आतंकवादियों द्वारा इस्लामिक स्टेट के झंडे के इस्तेमाल के सवाल पर श्री जेटली ने कहा कि ऐसी एक आध घटनाएं सामने आयी हैं। देश में कहीं भी इसका वजूद नहीं है। रक्षा मंंत्री ने कहा कि सरकार देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहती है। इसके लिए निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के आयुध कारखानों और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को भी मजबूत बनाने का काम भी हो रहा है। उन्होंने डोकलाम में चीन और भारत के बीच उत्पन्न गतिरोध पर पूछे गये सवाल पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: