बिहार : सृजन घोटाले में सीबीआई ने सरकारी विभागों और बैंकों को नोटिस दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

बिहार : सृजन घोटाले में सीबीआई ने सरकारी विभागों और बैंकों को नोटिस दिया

cbi-notice-in-srijan-scam
भागलपुर 06 सितंबर, बिहार में करोड़ों रुपये के चर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज यहां के कई सरकारी विभागों और बैंकों को नोटिस जारी कर आवश्यक कागजातों के साथ उपस्थित होंने का निर्देश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े जिलाधिकारी कार्यालय, नजारत, जिला भू-अर्जन विभाग, सिविल सर्जन, जिला कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला परिषद के अलावा बैंक आॅफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक को नोटिस जारी किया। नोटिस के माध्यम से उनके अधिकारियों को आवश्यक कागजातों के साथ सबौर स्थित सीबीआई के कैंप कार्यालय में पहुचने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि नोटिस के जरिए सभी बैंकों को कहा गया है कि जिला प्रशासन और अन्य विभागों के खातों से जुड़ी राशियों के जमा-निकासी से संबंधित सभी कागजातों को सीबीआई को उपलब्ध कराये । 


सीबीआई की टीम ने आज ही जिले के बरारी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में छापेमारी कर सरकारी खातों के सिलसिले में विस्तृत जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने बैंक अधिकारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि इस घोटाले के मद्देनजर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने आज जिले के सभी प्रखंडों मे चल रहे बैंक खात़ों की भी जांच करने का निर्देश जारी किया है। वहीं जिला स्तर पर सभी विभागों के बैंकखातों की जांच तीन सदस्यीय टीम ने शुरू कर दी है। गौरतलब है कि करीब बारह सौ करोड़ रुपये के सरकारी राशि घोटाले में लिप्त सृजन के पदाधिकारियों, कुछ कथित राजनेताओं और सरकारी कर्मचारियों के फरार रहने के मामले को सीबीआई ने गंभीरता से लिया है तथा उनलोगों की इस मामले में भूमिका को खंगालने मे जुट गई है। वहीं, बिहार की आर्थिक अपराध इकाई और जिला पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) भी इस मामले की प्रारंभिक जांच कर चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: