शिवहर में राहत को लेकर प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों ने किया पथराव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

शिवहर में राहत को लेकर प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीड़ितों ने किया पथराव

flood-victime-protest-shivhar
शिवहर 07 सितम्बर, बिहार में शिवहर जिले के बाढ़ प्रभावित दो प्रखंडों में राहत नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने आज समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा और पुलिस पर पथराव किया । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शिवहर प्रखंड के चिमनपुर पंचायत और पिपराही प्रखंड के बसहिया पंचायत के बड़ी संख्या में बाढ़ से पीड़ित राहत नहीं मिलने से नाराज थे । इसी को लेकर सैकड़ों की संख्या में पीड़ित समाहरणालय गेट पर पहुंचे और धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें हटाने का प्रयास किया तो उग्र लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयीं । सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर उग्र पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के साथ भी धक्का-मुक्की की । इस दौरान पुलिस की ओर से भी की गयी कार्रवाई में छह ग्रामीणों को मामूली चोटें आयीं है। सूत्रों ने बताया कि बाद में जिलाधिकारी राजकुमार से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी मान गये और प्रदर्शन समाप्त कर दिया । पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द और पूर्व विधायक अजित कुमार झा भी पीड़ितो के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: