समस्तीपुर 08 सितंबर, बिहार में समस्तीपुर पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (दलसिंहसराय) संतोष कुमार ने आज यहां बताया कि प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये जिले के अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी में अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के माईलपकड़ी गांव का मंजीत कुमार, दिग्धी गांव का नीरज कुमार बाबा, मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर डढ़िया का जितेन्द्र सिंह और दामोदरपुर गांव का संतोष राय शामिल है। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की पीकअप वैन और स्कॉर्पियो बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार लूटेरों की समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना कांड संख्या-149/17 समेत अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी।
शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

समस्तीपुर में वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें