समस्तीपुर में वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

समस्तीपुर में वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

four-arrest-in-samastipur
समस्तीपुर 08 सितंबर, बिहार में समस्तीपुर पुलिस ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक (दलसिंहसराय) संतोष कुमार ने आज यहां बताया कि प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये जिले के अलग-अलग ठिकानों पर की गई छापेमारी में अंतर जिला वाहन लूटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिले के माईलपकड़ी गांव का मंजीत कुमार, दिग्धी गांव का नीरज कुमार बाबा, मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर डढ़िया का जितेन्द्र सिंह और दामोदरपुर गांव का संतोष राय शामिल है। श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की पीकअप वैन और स्कॉर्पियो बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार लूटेरों की समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना कांड संख्या-149/17 समेत अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: