दुमका : राष्ट्र शक्ति सम्मेलन के सफ़ल आयोजन के लिये बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2017

दुमका : राष्ट्र शक्ति सम्मेलन के सफ़ल आयोजन के लिये बैठक

meeting-dumkaदुमका (अमरेन्द्र सुमन) गिरी वनवासी कल्याण परिषद की बैठक अग्रसेन भवन में दिन शनिवार को आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता    प्रो प्रशांत ने की ।  मुख्य वक़्ता प्रणय दत्त (क्षेत्रीय नगर कार्य योजना प्रमुख)  ने आदिवासी छात्रों के लिए किये जा रहे पिछले प्रयासों की सराहना की तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयरियों व अन्य परीक्षा के अवसर समान रूप से जनजातीय बच्चों को मिले इसके लिये सामूहिक प्रतिबद्धता दुहराई।  बैठक में वर्ष भर की गतिविधियों पर चर्चा हुई तथा प्रांत की योजना से 08 अक्टूबर 2017 को दुमका गांधी मैदान में राष्ट्र शक्ति सम्मेलन को सफ़लता से आयोजित करने के लिये एक समिति का गठन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रणय दत्त प्रो प्रशांत कुमार, टेकलाल मरांडी, राजीव कुमार मिश्रा, ई॰ के एन सिंह, अमर कुमार गुप्ता, भीम मंडल, मंगल मंडल, सुरेश मुर्मू, अंजनी शरण, सुमन, संदीप मिश्रा, शंकर सिंह पहाड़िया, मनोहर हेंबरोम, रामजी पाल, विक्रम सिंह, रुसोराम बास्की, धानो हेमबरम, रानी सोरेन, डॉ राजकिशोर हँसदा, इंग्लिश लाल मरांडी, मनोहर हेमब्रम एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: