पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध करायेगी: सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध करायेगी: सुशील मोदी

more-facility-in-gaya-sushil-modi
गया 05 सितम्बर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध करायेगी । श्री मोदी ने आज यहां विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पितृपक्ष मेला में लगातार बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से इस मेले का लगातार विकास हो रहा है और राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें मुहैया कराना राज्य सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि वे अपनी दुकानों और मकानों के आगे कचड़ा का डिब्बा रखें और कचड़े को उसी में डाले ताकि सड़क पर गंदगी न फैले। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले पिंडदानियों को परेशानी नही होगी । 


श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वछता अभियान की शुरुआत की थी वह आज एक मिशन बन गया है। पर्यटन के दृष्टिकोण से गया के तीन पहाड़ियों पर रोपवे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री जीतनराम मांझी ने अपने कार्यकाल के दौरान गया के बिथोशरीफ में बिथो बीयर बांध बनने का प्रस्ताव पारित किया था और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि वह भी इसके लिए श्री कुमार से बात करेंगे। उन्होंने मेला में अच्छी वयस्था के लिए जिला प्रसाशन और गया पुलिस को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने शाम पांच बजे फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर पितृपक्ष मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा कई विधायक और अधिकारी मौजूद थे । यह मेला आज से प्रारंभ होकर आगामी 20 सितंबर तक चलेगा। 15 दिनों तक चलने वाला यह मेला देश-विदेश के पिंडदानी पूर्वजों के मोक्ष के लिए के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इन दिनों उनके पूर्वज यहां आते हैं और अपनों को याद करते हैं। पूर्वजों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: