शरद का दावा उनके नेतृत्व वाला जदयू ही असली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

शरद का दावा उनके नेतृत्व वाला जदयू ही असली

sharad-claim-his-jdu-is-a-real-one
नयी दिल्ली 13 सितम्बर, जनता दल (यूनाइटेड) के बागी नेता शरद यादव ने आज दावा किया कि उनके नेतृत्व वाला जदयू ही असली है और आने वाले समय में यह सही साबित हो जायेगा । श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न आवंटित करने को लेकर मामला अभी चल रहा है और इस संबंध में वकील अधिक जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि वह नीतियों और सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। श्री नीतीश कुमार का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि बिहार में उनके सहयोगियों ने रास्ता बदला है और राज्य के 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है। जदयू नेता ने कहा कि उन्होंने सिद्धांन्तों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने हवाला मामले में नाम आने पर तथा आपातकाल के दौरान लोकसभा का कार्यकाल पांच वर्ष से बढ़ाकर छह साल किये जाने के विरोध में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। जीवनभर वह भष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे और कोयला घोटाला, कामवेल्थ गेम घोटाला और टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: