झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 दिसंबर

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का अधिवेशन मुंबई में सम्पन्न
  • झाबुआ के युवाओं ने प्रदेष के प्रतिनिधि मंडल के रूप में की षिरकत

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड, रुद्र शेल्टर इंटरनेशनल होटल मंे गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि राकेश निराला (गीतकार एवं संगीतकार), दामोदर राव (संगीतकार), प्यारेलाल यादव कवि-गीतकार (भोजपुरी-बॉलीवुड), श्याम देहाती (गीतकार), आजाद सिंह गीतकार (भोजपुरी- बॉलीवुड), भरत जगताप एक्टर एवं डायरेक्टर (हिन्दी एवं मराठी), गंगा कलावंत पार्श्व गायिका (राजस्थान की कोकिला), पूनम अंकुर छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ (एनएचआरडब्लूसीडीसी) ,अमरसिंह (उद्योगपति एवं समाज सेवक और शोभनाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष (एनएचआरडब्लूसीडीसी) थे। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा (एनएचआरडब्लूसीडीसी) और शोभनाथ त्रिपाठी सहित प्रमुख अतिथियों द्वारो दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके पश्चात् भोजपुरी के सुप्रशिद्ध गायक आयोग के प्रमुख प्रतिनिधि आनंद दुबे ने गीतों के माध्यम से कार्यकम की शुरुआत की। उक्त अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया गया। आयोग के मुख्य महासचिव डॉ. रविंद्र मिश्रा ने बताया कि इस दिवस पर संस्था में पूरे देश में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ को आयोग से जोड़ा जा रहा है। ज्ञात हो कि कई राज्यों में बहुचर्चित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की टीम द्वारा समाज से जुड़े हर कार्य को लेकर तत्परता दिखाई जा रहीं है और आयोग से जुड़कर मानव सेवा के कार्य कर रहे है।

विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
समारोह में आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों, जिलों और तालुका से आए हुए प्रतिनिधियों को शिक्षा रत्न अवार्ड, जीव दया अवार्ड, बाल कला रत्न अवार्ड, स्वच्छता रत्न अवार्ड, पत्रकारिता रत्न अवार्ड, मानवसेवा रत्न अवार्ड और मानवाधिकार रत्न अवार्ड आदि विभिन्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधि मंडल ने अपने- पने प्रदेश की स्मृति चिन्ह आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा को प्रदान कर उनका भी सम्मान किया। आयोजन का संचालन भूपेंद्र मिश्रा ने किया।

मप्र का प्रतिनिधत्व करने वाले झाबुआ के रत्नों का हुआ सम्मान’
इस अवसर पर मप्र के प्रदेश अध्यक्ष सुनील डाबी, प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्तिश जैन, संभागीय अध्यक्ष मनीष कुमठ, संभागीय उपाध्यक्ष पवन नाहर को मानवाधिकार रत्न पुरुस्कार से समान्नित किया गया ,जो प्रदेश, संभाग और जिले के लिए गौरव की बात है। उनके साथ ही साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार से जुड़े संभागीय सचिव समकेत तलेरा, जिला उपाध्यक्ष गोपाल मिस्त्री, गोपाल चोयल सहित नवागत सदस्यों को पद नियुक्त किया एवं उनका भी आयोग द्वारा कीट प्रदान करते हुए सम्मान किया। जिसमें मेघनगर के समाजसेवी निलेश भानपुरिया को संभागीय अध्यक्ष, पेटलावद की युवा कु .श्वेता जैन को महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष, झकनावदा के ऊर्जावान अरविन्द राठौड को संभागीय महासचिव, आयुष पटवा को जिला सचिव, उत्तम गहलोत को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी, संभागीय कार्यकारिणी तथा जिला कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा को झाबुआ जिले का प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका सम्मान किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित समस्त अतिथियों को झाबुआ आने का आमंत्रण
समारोह में प्रदेश की और से आयोग के संभागीय अध्यक्ष मनीष कुमट ने मन की बात कहते हुए बताया कि आयोग के सहयोग से ग्रामीण अंचल की अनेक समस्याओं का झाबुआ जिला कप्तान ने त्वरित निराकरण किया। आयोग के सभी सदस्य ऊर्जा के साथ काम कर रहे है। आयोग के संभागीय उपाध्यक्ष पवन नाहर ने उपस्थित अतिथियों सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों को आयोग के बैनर तले हुए आयोजन की जानकारी देते हुऐ वनांचल झाबुआ की संस्कृति से सबका परिचय कराया व अगला आयोजन आजाद की भूमि पर करवाने की पहल करते हुए सभी को झाबुआ पधारने का न्यौता दिया। इस अवसर पर नवागत संभागीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत निलेश भानपुरिया ने ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ गीत की प्रस्तुति दी। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र मिश्रा ने मध्यप्रदेश की पूरी टीम के जोश की सराहना करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की एवं आगामी आयोजन का आश्वासन भी दिया तथा सभी नवागत सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामना प्रेषित की।

नौगावा मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद नौगावा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोशणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल नौगावा के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे, अध्यक्ष - श्री वसना भुरिया, उपाध्यक्ष - श्री अमरसिंह रणछोड चैहान, नवला भूरा, रामसिंह बारिया मिस्त्री,मानसिंह सिंगोड, महामंत्री - श्री कानजी परमार, पेमला परमार,भीमंिसह पाल, मंत्री - श्री वेस्ता खीमा धाक, वीरसिंह तेजा भुरिया,मंगलिया सकरिया परमार, बल्लु खपेड, तोलसिंह भाभोर, चेनंिसह डामोर, जसंवत राठौड, देवचंद गणावा, लालचंद सिंगाड, नारजी भूरिया, रुपसिंह खराडी, मदन सिंगाड, कार्यालय मंत्री - श्री बदहिंग डामर, बलवंत कटारा, मिडिया प्रभारी -  श्री कांतीलाल परमार, उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आषिश षर्मा ने दी।

मेघनगर मंडल किसान मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री छगनलाल जायसवाल से विचार विमर्श करने के बाद पेटलावद ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोशणा विधिवत रुप से आज कर दी है। किसान मोर्चे के मंडल मेघनगर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगे,
अध्यक्ष - श्री अनोखीलाल गोविन्दजी प्रजापति, उपाध्यक्ष - श्री राकेष मगन वसुनिया, गौरसिंह मैडा, महामंत्री - श्री दिलीप खराडी, मिरीया हुमला राठौड, मंत्री - श्री दिनेष रुपसिंह गोयल, रामसिंह मकना भुरा कोशाध्यक्ष - श्री गोरसिंह धन्ना वसुनिया, मिडिया प्रभारी -, कार्यकारिणी सदस्य - श्री सकरीया मानसिंह डांगी, हुमला वसुनिया, अनिल खराडी, कालु बादु वसुनिया, रमेष अनसिंग वसुनिया, दिनेश रुपा वसुनिया, कालु बाबु गणावा, सुनील वीरसिंह डामोर, विरीया टिहिया राठौड, कालु दिता सोलंकी, परमसिंह मल्ला, सादु रिवमा सोलंकी, वेस्ता कुका भूरा, वदीया गमना मैडा, रमीला दिलीप, उशा गोरसिंह वसुनिया, हूमा पति विरीया राठौड, विनोद कमजी खराडी, जीवन नाना खराडी, उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आषिश षर्मा ने दी।

गुजरात के गरवाड़ा में कांग्रेस को मिल रहा भारी जनसमर्थन, गरबाड़ा विधानसभा में प्रचार-प्रसार कर रहंी सुश्री भूरिया

jhabua news
झाबुआ। गुजरात राज्य के गडवाड़ा विधानसभा मंे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा पूरी क्षमता तथा मेहनत के साथ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उनके साथ इस विधानसभा में प्रचार-प्रसार में जिले से बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल है। गरवाड़ा विधानसभा में प्रचार-प्रसार करते हुए जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने कहा कि इस बार गुजरात राज्य की जनता बदलाव चाहती है। राज्य की जनता पूर्व सरकार की विफलताओं के चलते काफी परेषान हो गई है। जिसके चलते गरवाड़ा (दाहौद) विधानसभा में ंभी उन्हें इसका असर देखने को मिल रहा है। जब वह प्रचार-प्रसार के लिए रैलियों, बैठकों एवं सभाओं का आयोजन कर रहीं है, तो विधानसभा के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और कांग्रेस के समर्थन में वोट देने का संकल्प भी दौहरा रहे है तथा कांग्रेस के प्रचार-प्रसार भी शामिल हो रहे है। जिससे उन्होंने उम्मीद् जताई कि इस विधासनसभा से कांग्रेस की भारी बहुमतों से जीत होने के साथ ही इस बार गुजरात राज्य मंे कांग्रेस की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री से नाराज लोग
सुश्री भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहे एवं वर्तमान मंे देष के प्रधानमंत्री से राज्य की जनता काफी परेषान है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लागू किए जाने से व्यापारियों की भारी फजीहत हुई है। विषेषकर व्यापारी तबका परेषान है और वह बदलाव चाहता है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की नोटबंदी का फैसले से भी लोग काफी नाराज है, ऐसे में उन्होंने इस बार गुजरात राज्य मंे कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई है।

विधायक ने समोई में 22 लाख 50 हजार की लागत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । ग्रामीण अंचलों को तेजी से विकास हो, गा्रमीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनका तेजी से विकास हो यह प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार का संकल्प है । भाजपा की सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा,कृषि,रोजगार सभी क्षेत्रों में ढेरो योजनाओं के माध्यम से गा्रमीण अंचलों का तेजी से विकास किया है। सरकार ने बहुआयामाी योजनाओ ं को  चलाकर गा्रम गा्रम में खुशहाली के लिये  काम किया है । सडकों का पूरे प्रदेश में जाल बिछा दिया गया है जिससे गा्रमों का संपर्क शहरों तक सहजता से जुड सका है । कांग्रेस ने केवल गा्रमीणों के नाम पर अपनी राजनीति करने के अलावा कुछ नही किया है । भाजपा जो कहती है वह कर के दिखाती है। आज हमारा जिला कृषि के क्षेत्र में प्रदेश मे अग्रणी माना जाने लगा है । उक्त बात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने रविवार सायंकाल गा्रम समोई में 16 लाख 50 हजार की लागत से ग्राम समोई में मेन रोड से स्मशान घाट तक 9 लाख 50 हजार की लागत से , वडली फलिया में 4 लाख और स्कूल से छात्रावास तक 3 लाख की लागत इस प्रकार कुल 16 लाख 50 हजार के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया वही 7 लाख की लागत के पुलिया निर्माण का भूमि पूजन करते समय व्यक्त किये । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती माना बाई अजनार  भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हटिला, मंडी अध्यक्ष भंवर सिंह बिलवाल, सरपंच रूपसिंह भाई बामनिया जनपद सदस्य मालू भाई, हतेसिंग अजनार  मनोहर देवल ज्ञानसिंह मोरी धन्ना भूरिया सहित बडी संख्याा में गा्रमीणजन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

रोजाना होते है हादसे कोई नही सूनने वाला

jhabua news
पिटोल । इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर करोड़ो कि लागत से बने नवीन चेक पोस्ट पर सर्वीस रोड़ नही होने से बेरीकेक्टस एवं रोड़ पर रखे टूटे सिमेंण्ट के पिल्लरो से टकराकर रोेजाना चार पहीया एवं दो पहिया वाहन टकरा जाते है। जिससे आये दिन हादसे होते है।  ऐसे पिछले कई सालो से हादसे हो रहे है परन्तू परीवहन विभाग , पूलिस विभाग ओर काटे पर कार्य रत कम्पनी तीनो ही जवाबदारी लेने को तैयार नही है। केवल पिटोल चेक पोस्ट पर ही सर्विस रोड़ बन्द है - जहाॅ तक मध्यप्रदेश मे जहाॅ भी चेक पोस्ट है वहाॅ पर दोपहीया , चार पहीया एवं बसो को जाने के लिए सर्वीस रोड़ चालू होता है। इसी क्रम में पड़ोसी राज्य गुजरात के दाहोद में भी सर्विस रोड़ चालू है जहाॅ छोटे वाहनो को आसानी से सर्विस रोड पर निकाला जा सके वही मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट कि बार्ड़र सेंधवा मे सर्विस रोड़ चालू है , राजस्थान एवं मध्यप्रदेश बार्ड़र नीमच के पास नया गाॅव चेक पोस्ट पर सर्विस रोेड़ चालू है। परन्तू पिटोल चेक पोेस्ट पर परिवहन विभाग के द्वारा अवैध वसूली के चलते छोटे वाहनो को सर्विस रोड़ कि बजाय ंतोल काटा कम्पनी के अन्दर बने बूत से गुजरना पड़ता है। रोड़ से अनजान लोगो के ज्यादातर होते हादसे -गुजरात से आने वाले नये यात्री वाहन जिन्हे इस चेक पोस्ट के रोड़ के बारे मे जानकारी नही है तथा मध्यप्रदेश से गुजरात जाने वाले नये यात्री आये दिन हादसो का शिकार हो रहे है। वेसे तो रात मे कई आदी वासी लोग दोपहीया वाहन से दूर्घटना का शिकार हूए है। जिन्हे गम्भीर चोटे भी आई है। तोल काटा कम्पनी का नही चेक पोस्ट पर मेन्टेनेस - कई बार हादसे होने के बाद तोल काटा कम्पनी मन नेज असंतूलीत रोड़ के होने एवं खड्डे बने होने के कारण रोड़ पर दो पहीया वाहन असंतूलीत होकर गीरने से दूर्घटना होती इसका मेन्टेनेश तोल काटा कम्पनी को करना होता है पर इस गम्भीर समस्या पर कोई ध्यान नही है। जबकी वाहनो से 95 रू. कि वसूली कि जाती है। इनका कहना है - परीवहन विभाग के चाहे तो यह सर्विस रोड़ खोल सकता है। इसमे तोल काटा कम्पनी का कोई हस्तक्षेप नही है ।  : आर सेलार तोल काटा, कम्पनी मेनेजर, परिवहन विभाग का टेक्स भराने के लिए सर्विस रोड बन्द किया गया है कई लोग बिना जानकारी के निकल जाते हे तथा कोई दूर्घटना कर भाग रहे लोगो को सीसीटीवी केमरे के लिए सर्विस रोड को बन्द किया गया है। मनीष केम : परीवहन चेक पोस्ट प्रधान आरक्षक

भा.ज.पा. की मासीक बैठक सम्पन्न

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की मासीक बैठक दि.9.12.2017 को स्थानीय भा.ज.पा. कार्यालय पर सम्पन्न हुई स्थानीय नगर मण्डल के मीडीया प्रभारी योगेेन्द्र नाहर ने बताया की  प्रदेष भा.ज.पा की मंषानुरूप भा.ज.पा. नगर मण्डल की आवष्यक बैठक महापौर समीती के सदस्य एंव बैठक प्रभारी अष्वीन षुक्ला जी इंदौर के मुख्य आतिथ्य मे भा.ज.पा. जिलाअध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बबलु सकलेचा व मण्डल प्रभारी गोपाल सिंह पंवार के मार्गदर्षन मे सम्पन्न हुई बैठक मे भा.ज.पा. पार्शद जुवान सिह गुण्डीया को मण्डल अध्यक्ष की सहमती से महामंत्री नियुक्त किया गया। मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने कार्यकर्ताओ से एकजुट रहकर आगामी विधानसभा चुनाव मे  भा.ज.पा. को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील करते हुए समस्त पालक, प्रभारीयो से बुथ स्तर  पार्टी को मजबुती प्रदान करने का आव्हान कीया इस अवसर पर महामंत्री र्कीती भावसार,अंकुर पाठक,मनोहर मोदी,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल आदि सैकडो कार्यकर्ता एंव जिला पदाधीकारी थे अंत मे आभार महामंत्री  जुवान सिंह गुण्डीया ने व्यक्त कीया।

अंतराष्ट्रीय हर्बल मेला 14 से 20 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित होगा

झाबुआ  । राजधानी भोपाल में 14 से 20 दिसम्बर 2017 तक अंर्राष्ट्रीय हर्बल मेले का आयोजन किया जाएगा। आगामी 14 दिसम्बर की शाम 5 बजे लाल परेड लाल ग्राउण्ड पर 7 दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा। मेले मे श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मलेशिया और देश के बिहार, आसाम, उत्तराखण्ड, दिल्ली, छत्तीसगढ आदि राज्यों के प्रतिभागी भाग लेगे। मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलो से संग्रहित की गई दुर्लभ जडी-बूटियो के 300 स्टाॅल लगेगे। सुदूर अंचलो की वनोपज समितियो के संग्राहक विभिन्न प्रकार की जडी-बूटी एवं वर्नोषधि का प्रदर्शन एवं विक्रय करेगे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, लघु वनोपज संरक्षण एवं विपणन पर आधारित कार्यशाला और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भी होगे। वन मेला विभिन्न प्रकार की वनोषधि की सहज उपलब्धता के कारण काफी लोकप्रिय है। मेले में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।

नये पात्र परिवारो को अगले माह से मिलेगा राशन

झाबुआ । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रदेश के 3 लाख 9 हजार 144 नये पात्र परिवारो को अगले माह से एक रूपये किलो के मान से गेहूू, चावल, नमक मिलेगा। ये वे परिवार है जिन्हें 15 नवम्बर 2017 की स्थिति में पात्र पाया गया है। इन परिवारो में 5717 अनुसूचित जनजाति 7203 अनुसूचित जाति और 2 लाख 96 हजार 224 बी.पी.एल परिवार शामिल है। नये जोडे गये सभी 3 लाख 9 हजार 144 परिवारो के लिए खाद्यान्न आवंटन और पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन परिवारो को अगले माह से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

महिला स्वयं सहायता समूहो का सम्मेलन 16 दिसम्बर को भोपाल में होगा
  • उप राष्टापति श्री वैकेया नायडू होगे मुख्य अतिथि

झाबुआ । महिला स्वय सहायता समूहो का वृहद सम्मेलन भोपाल में आगामी 16 दिसम्बर को आयोजित होगा। इस सम्मेलन में उप  राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू मुख्य अतिथि होगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहो को सशक्त करना है। महिला स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में महिला नेतृत्व उभरा है। इन समूहो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार सृजन बढाये है। इन समूहो को पोषण आहार निर्माण तथा स्कूल गणवेश निर्माण के कार्य दिये जा सकते है। इस तरह के सम्मेलन संभाग स्तर पर भी आयोजित किये जाये।

आत्मा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट किसान को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

झाबुआ । जिले में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेशंन आत्मा योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 में कृषकों द्वारा कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियात्रिकी एवं मत्स्य पालन के क्षैत्र में किये गये। उत्कृष्ट कार्यो हेतु जिले से सर्वोत्म कृषक/कृषक समूह का चयन कर जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक/कृषक समूहो को विकास खण्ड स्तर/जिला सतर/ राज्य स्तर हेतु चयन किया जाकर पुरस्कृत किया जाएगा। कृषक/पुरस्कार के लिये पुरस्कार की राशि विकासखण्ड स्तर पर 10000/-, जिला स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 25000/- राज्य स्तर पर 50000/- इसी तरह से सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिला स्तर पर 20000/- प्रदान किये जायेगे अतः जिले के किसान अपने-अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय अपने क्षेत्र के गा्रमीण कृषि विस्तार अधिकारी विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड तकनीकि प्रबंधक एवं सहायक तकनीकि अधिकारी से सम्पर्क कर पुस्कार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करे तथा पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन तत्काल वरिष्ठ कृषि विकस अधिकारी कार्यालय में जमा करे। आवेदन की अंतिम दिनांक 15 दिसम्बर 2017 है। पुरस्कार के संबंध में अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड कार्यालय से सम्पर्क करे।

70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को भी मिलेगा, मेघावी प्रोत्साहन योजना का लाभ
  • नए सिरे से शुरू होगा बेटी बचाओं अभियान, दिल से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 10 जनवरी को आयोजित दिल से कार्यक्रम में प्रदेश वासियों से संवाद के दोैरान कहा कि प्रदेश में नये सिरे से समाज की भागीदारी से बेटी बचाओं अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर दिया जावेगा। समाज जागरूक होकर बेटियों को बचाने के लिये उपाय करे। सभी नागरिक अपने-अपने शहरों और गाॅवों को स्वच्छ बनाने में जुट जाये। राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। गरीबी के कल्याण के लिये गरीब एजेडा बनाया गया है। इसके अंतर्गत गरीबो को रोटी कपडा और मकान तथा उनके बच्चो के पढाई-लिखाई एवं दवाई का समुचित इंतजाम किया जा रहा है। उन्होने कहां कि जो पात्र व्यक्ति सस्तें राशन से छूट गये है, उन्हें भी पात्रता पर्ची जारी करने का निर्णय लिया गया है। कोई भी निर्धन व्यक्ति सस्ते राशन से वंचित नहीं रहेगा। विशेष पिछडी जनजातियों के बच्चे के पोषण के लिये परिवार की महिला सदस्य के बैंक खाते में अब हर माह एक हजार रूपये जमा किये जायेगे। सभी आवासहीन व्यक्यिों को मकान के लिये भूखण्ड उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही उन्हें मकान बनाने के लिये सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। अगले वर्ष दिसम्बर के अंत तक अनुसूचित जनजाति  के सभी आवासहीन व्यक्तियों को आवास स्वीकृत किये जायेगे। वर्ष 2022 तक कोई भी आवासहीन व्यक्ति शेष नहीं रहेगा। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिये समाज के सहयोग से दीनदयाल रसोई योजना सफलतापूर्वक चल रही है। बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन कराने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत नये तीर्थ भी जोडे गये है। राज्य सरकार द्वारा किसानो को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिये पहले गर्मियो में प्याज, उडद, मूंग और अरहर समर्थन मूल्य पर खरीदी गयी है। अब किसानो के हित के लिये भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है। इस योजनान्तर्गत 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच जिन किसानो ने अपनी फसल बेची थी, उन्हें 139 करोड रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। जिन किसानो ने 1 से 30 नवम्बर के बीच अपनी फसल की बिक्री की है उनके खातो में भावातर की राशि 20 से 30 दिसम्बर के बीच पहुंच जायेगी। अगले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 12 की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। युवाओं को उद्योग लगाने के लिए ऋण स्वीकृत कर अनुदान भी दिया जाएगा।

महिला आयोग के माध्यम से जिले में चल रही कई गतिविधियां, महिलाओ को अधिकारो के प्रति सजग रहने की आवश्यकता

jhabua newsझाबुआ । वर्तमान में शासन-प्रशासन, समाज तथा आम जनमानस में महिलाओ के प्रति सम्मान बढा है। वहीं कई अधिनियमों तथा योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आगे बढाने तथा प्रोत्साहित करने के कार्य निरंतर किए जा रहे है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया ने कहां कि जापान में हिरोशिमा तथा नागासाकी पर परमाणु हमले के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर मानव के अधिकारो के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकार आयोग का गठन करने का निर्णय लिया। पुलिस विभाग में मानव अधिकारो के संबंध में कई प्रशिक्षण दिए जा रहे है। हमारा प्रमुख लक्ष्य है कि किसी भी स्थिति में किसी भी मानव एवं विश्शेष कर महिलाओ के अधिकारो का हनन नहीं होना चाहिए। अवसर पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, सहित जन अभियान परिषद के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थें। संचालन प्रकाश ने किया। आभार दयाराम मुवेल ने माना। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा विगत 10 दिसम्बर को जन अभियान परिषद के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार, पर चर्चा की गई महिला सखी अर्चना राठौर ने बताया कि वर्तैमान में महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखडे के नेतृत्व में महिला आयोग पूरे प्रदेश में सक्रियता से कार्य कर रहा है। प्रत्येक जिले में आयोग द्वारा महिला सखी की नियुक्ति की गई है, जो महिलाओ के अधिकारो की लडाई के साथ विभिन्न गतिविधियों को संचालित करती है, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आरएस बघेल तथा महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी चैहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो तक महिलाओं के अधिकारो, हित सरंक्षण तथा उन्हें सहयोग देने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर महिला शक्ति समिति तथा शौर्य दल का गठन किया गया है। इसमें महिला जन प्रतिनिधि सहित ग्राम की अग्रणी महिलाओं तथा सामाजिक सेवाओं से जुडे पुरूषो को सदस्य बनाया गया है। समाजसेवी यशवंत भण्डारी एवं एमएल फुलपगारे ने कहा कि महिलाए अपने कर्तव्य के प्रति सजग तथा समर्पित नहीं होगी, तब तक उनके पास अधिकार नहीं आएंगे। अपने अधिकारो को जाने और उनको पाने के लिए संघर्ष जारी रखे। जो व्यक्ति अपने कार्य ईमानदारी से पूरे करता है, उसकी ईश्वर भी मदद करता है। उसके आत्मबल से उसे कोई भी अधिकार मांगने की आवश्यकता नहीं होती है, स्वतः ही उसे प्राप्त हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: