राजकोट, 03 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से हाल में गुजरात की एक चुनावी रैली में उन पर अडानी समूह को 48 हजार करोड़ एकड़ यानी धरती के कुल क्षेत्रफल से तीन गुना जमीन दिये जाने के आरोप को लेकर ‘वामन अवतार’को याद करते हुए श्री गांधी पर हमला बोला। श्री मोदी ने यहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के चुनाव क्षेत्र राजकाेट पश्चिम में चुनावी सभा में कहा कि पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है। विश्व बैंक ने कारोबारी सहूलियत के मामले में भारत की स्थिति को 42 स्थान बेहतर कर दिया। साख निर्धारण संस्था मूडीज ने लंबे समय के बाद भारत की स्थिति को बेहतर बताया है पर कांग्रेस इस सब को झूठ साबित करने में जुटी थी। दो दिन पहले आये उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम ने उसके प्रयासों को नेस्तनाबूद कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उसकी ऐसी दुर्दशा क्यों हो गयी। हम जीत का रिकार्ड बना रहे हैं और यह पराजय का। यह सफेद झूठ बोल रही है। इसे कोई नहीं बचा सकता। इसके नेता (राहुल गांधी) ने हाल में ऐसा बयान दिया कि मुझे वामन भगवान की याद आ गयी जिन्होंने तीन डग में पूरी धरती नाप दी थी और लगा कि भारत के प्रधानमंत्री में भी इतनी ही ताकत है। कांग्रेस नेता ने भाषण किया कि मोदी ने एक उद्योगपति ने 48 हजार करोड एकड़ जमीन दे दिया जो असल में पृथ्वी के माप से तीन गुनी है। अब मुझे बताओ कि यह क्या बीमारी है। मै हंसू की रोऊं। इसमें कोई मनोवैज्ञानिक बात है। इसी पार्टी ने आज यह पोस्टर लगा दिया कि राजकोट से तीन तीन मुख्यमंत्री होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं आया। अब इन्हें यही पता नहीं कि हवाई अड्डा केंद्र सरकार के अधिकार में आता है और दस साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। ज्ञातव्य है कि श्री गांधी की हाल में थोड़े अंतराल पर गुजरात में दो चुनावी सभाओं में बेरोजगारी का आंकड़ा 50 लाख और 30 लाख बताने पर भी भाजपा ने खासी आलोचना की थी।
सोमवार, 4 दिसंबर 2017

राहुल के आरोप पर मोदी ने किया व्यंग्य
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें