सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल सीलिंग पर निगरानी समिति से मिलेगा : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 मार्च 2018

सभी दलों का प्रतिनिधिमंडल सीलिंग पर निगरानी समिति से मिलेगा : कांग्रेस

delegation-of-all-parties-will-meet-monitoring-committee
नई दिल्ली 13 मार्च, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को कहा कि सभी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति से राजधानी में चल रहे सीलिंग अभियान का समाधान तलाशने के लिए मुलाकात करेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों के साथ केजरीवाल के आवास पर बैठक के बाद माकन ने यह बयान दिया। माकन ने केजरीवाल के निमंत्रण के बावजूद बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीलिंग अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली सरकार ने निगरानी समिति से मुलाकात नहीं की है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भी समिति से मिलने पर सहमत हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विकास मंत्री गोपाल राय भी बैठक में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: