दरभंगा : दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे पद्मभूषण डॉ. पाठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 मई 2018

दरभंगा : दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करेंगे पद्मभूषण डॉ. पाठक

dr binod chaudhry jdu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 17 मई  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है. जिसका उद्घाटन पद्मभूषण डॉ. बिन्देश्वर पाठक करेंगे. विभाग के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार चौधरी ने आज यहां बताया कि यूजीसी द्वारा प्रायोजित यह सेमिनार विभाग और महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल चेयर द्वारा आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में आलेख हिन्दी, अंग्रेजी और मैथिली में भी स्वीकृत किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा होगी. साथ ही महिला सशक्तिकरण में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह के योगदान को भी पैनल में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह भाग लेंगे. वहीं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के विद्वान प्रो. ए.के. पांडेय, काशी हिन्दू विश्वविद्यापीठ, वाराणसी के प्रो. अशोक कौल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रो. चन्द्रशेखर सिंह, प्रो. बी.के. लाल, सुरेश कुमार पूर्वे, प्रो. देवनाथ पाठक, डॉ. अनिल कुमार सिंह, प्रो. बीरेन्द्र कुमार भी शामिल होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: