नडाल को दूसरी और सेरेना को 25 वीं वरीयता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

नडाल को दूसरी और सेरेना को 25 वीं वरीयता

nadal-second-seed-in-wimbaldon
लंदन, 27 जून, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को दो जुलाई से शुरू होने वाले वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में दूसरी रिपीट दूसरी वरीयता दी गयी है जबकि दूसरे नंबर के खिलाड़ी और यहां आठ बार के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को शीर्ष वरीयता दी गयी है। इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में आयोजक एटीपी रैंकिंग को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं और खिलाड़ी के यहां के प्रदर्शन को रैंकिंग में वजन देते हैं। फेडरर विंबलडन में आठ बार के विजेता रह चुके हैं और अपना खिताब बचाने उतरेंगे जबकि नडाल 11 वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद विंबलडन में उतर रहे हैं। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच को तीसरी और तीसरे नंबर के जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को चौथी वरीयता मिली है। हाल में कोर्ट पर लौटे और यहां दो बार चैंपियन रह चुके ब्रिटेन के एंडी मरे को इस बार वरीयता नहीं दी गयी है। महिलाओं में सात बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स को उनकी विश्व में 183 वीं रैंकिंग के बावजूद 25 वीं वरीयता दी गयी है। महिलाओं में रोमानिया की सिमोना हालेप को शीर्ष वरीयता मिली है। रूस की मारिया शारापोवा को 24 वीं और सेरेना की बड़ी बहन वीनस को नौवीं वरीयता मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: