मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 11 अगस्त, मधुबनी के के मंडल कारा में डीएम ने की छापामारी करके दर्जनों मोबाइल,चार्जर,गांजा,खैनी सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.डीएम और एसपी मधुबनी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी के बाद कहा की इस बारे में जेल महानिरीक्षक को अवगत कराया गया है। शनिवार को हुई इस कार्रवाई में जिस तरह से मोबाइल और नशे से जुड़ी चीजें बरामद हुई हैं उससे साफ है कि जेल में बंद कैदी मोबाइल से अपने रिस्तेदारों या अन्य लोगों से नियमित सम्पर्क में रहते थे. इस गंभीर मामले में डीएम ने बताया है कि इसकी तत्काल सूचना जेल आईजी को पटना मुख्यालय में भेज दी गयी है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से डीएम को सूचना मिल रही थी कि जेल के कैदी मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इस सूचना के बाद छापेमारी की गयी. इस मामले में जेल के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि दोषी अधिकारियों औऱ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई जल्द ही की जायेगी.
रविवार, 12 अगस्त 2018

मधुबनी जेल में DM-SP के नेतृत्व में छापामारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें