बिहार के रोहतास जिले में सांप्रदायिक संघर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 सितंबर 2018

बिहार के रोहतास जिले में सांप्रदायिक संघर्ष

comunal-fight-in-rohtas-bihar
डेहरी ऑन सोन, 12 सितंबर, बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला इलाके में बुधवार को मोटरसाइकिल पर कुछ लोगों के मीट ले जाने पर उनकी पिटाई किए जाने के बाद दो समुदायों के झड़प हो गई। डेहरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी मोहम्मद अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि समस्या उस समय उत्पन्न हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर नासरिगंज इलाके में बेचने के लिए मीट ले जा रहे दो युवकों को अकोढ़ी गोला इलाके में भीड़ ने रोका। उन्होंने दोनों युवकों नूर मोहम्मद और मोहम्मद शकील की बुरी तरह पिटाई किए जाने के साथ उनकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। जावेद ने बताया कि घटनास्थल पहुंची पुलिस दोनों युवकों को इलाज के लिए एक अस्पताल ले गई और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने एक मंदिर परिसर में मुहर्रम का निशान गाड़ने का विरोध किया और इसे हटाने की कोशिश की जिसके परिणामस्वरूप दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प को नियंत्रित करने के पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जावेद ने स्थिति को अब नियंत्रण में बताते हुए कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर हिंसा पर उतारू लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: