भारत में कट्टरता बढ़ना राजनीतिक कवायद है : थरूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

भारत में कट्टरता बढ़ना राजनीतिक कवायद है : थरूर

comunalisam-political-in-india-tharoor
न्यूयॉर्क, 21 सितम्बर, कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर ने कहा कि भारत में हाल के समय में बढ़ी ‘‘कट्टरता’’ निश्चित तौर पर ‘‘राजनीतिक कवायद’’ है और यह देश में अधिकतर लोगों की वास्तविक भावना को नहीं दर्शाती है। थरूर ने कहा, ‘‘वर्तमान में जो चल रहा है वह अस्थायी चरण है।’’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजित ‘इंडिया सूत्रा’ में एक वार्तालाप के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। इसका आयोजन सीजन ऑफ इंडिया एट एशिया सोसायटी के तहत हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘...हमने जिस तरह की कट्टरता देखी वह हाल के वर्षों में राजनीतिक कवायद है और मेरे मुताबिक यह अधिकतर भारतीय लोगों की वास्तविक भावना को नहीं दर्शाता है।’’ ‘व्हाई आई एम ए हिंदू’ के लेखक थरूर ने हिंदूत्ववाद के बारे में कहा, ‘‘शानदार तथ्य यह है कि अनिश्चितता के युग में एक ऐसा धर्म है जो अनिश्चितता को विशेषाधिकार देता है।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: