बिहार : 25 अक्टूबर को भाकपा का भाजपा हराओ देश बचाओ रैली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 सितंबर 2018

बिहार : 25 अक्टूबर को भाकपा का भाजपा हराओ देश बचाओ रैली

cpi-desh-bachao-bjp-hatao-rally
पटना, 03 सितम्बर।, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य परिषद के सचिव सत्य नारायण सिंह ने पटना में संवाददाताआंे को बताया की पार्टी की 25 अक्टूबर की भाजपा हराओ देष बचाओ रैली पटना में आयोजित की गई है। इस रैली की तैयारी के लिए विभिन्न जिलों के अंदर में पार्टी की जी.बी. बैठक का तांता लगा हुआ है। पार्टी की जी.बी. बैठक में बड़े पैमाने पर छात्र युवा और महिलाओं की भागीदारी हो रही है। अब तक 33 जिलों के अंदर पार्टी की जी.बी. बैठक पिछले अगस्त महीने के अंदर में समाप्त हुई। दूसरे चरण में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सदस्य जगह-जगह पर टुकड़ियाँ बनाकर गंाव में मोहल्लों में धूमकर पार्टी के लिए कोष एकत्रित कर रहे हैं। कोष संग अभियान के बाद 11 सितम्बर से पूरे राज्य में पदयात्रा शुरू की जाएगी। 23 सितम्बर से पार्टी का राज्य स्तरीय 8 जीप जत्था राज्य के कोने कोने में घूम कर के 25 अक्टूबर की रैली की तैयारी के लिए आम सभा छोटी-बड़ी सभाओं का तांता लगाएगा। अक्टूबर महीने में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहकर्मी जन संगठन अक्टूबर रैली की तैयारी के लिए भी कई कार्यक्रम चलाएंगे। कई सांस्कृतिक टीमों का गठन हो चुका है और यह जत्थे राज्य के कई हिस्सों में अपने-अपने प्रदर्षन कर रहे हैं। सत्य नारायण सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर की रैली बिहार के वामपंथी आंदोलन में मिल का पत्थर साबित होगा । बिहार के नौजवानों, मजदूरों और किसानों के अंदर में जोष भरने का काम करेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: