बेगूसराय : दिनकर जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 सितंबर 2018

बेगूसराय : दिनकर जयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम।

dinkar-jayanti-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) , दिनकर जयंती पर जिला में मुख्य रुप से दो जगहों पर बड़े ही धूमधाम से दिनकर जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। जिला साहित्य अकादमी बेगूसराय के द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।जिसमें प्रथम दिनकर राष्ट्रीय सम्मान और द्वितीय दिनकर जनपदीय सम्मान।जिसमे प्रथम दिनकर राष्ट्रीय सम्मान में 15000/₹ नकद, अंगवस्त्रम,प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।जबकि दिनकर जनपदीय सम्मान पानेवाले को 5000/₹ नकद,अंगवस्त्रम,प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।यह राशि सन 1988 में स्थापित जिला साहित्य अकादमी के कोष में जमा राशि के व्याज से देने का प्रावधान है।जिसमें दिनकर राष्ट्रीय सम्मान रामधारी सिंह दिवाकर को और दिनकर जनपदीय सम्मान वह चर्चित वृद्ध कवि दीनानाथ सुमित्र को दिया जाएगा।23 सितम्बर 2018 को यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के कारगिल विजय भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित है।जिसमें जिले के गणमान्य साहित्यकारों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमन्त्रित किया गया है। जबकि दूसरा कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय महोत्सव के रुप में दिनकर जयन्ती समारोह स्थानीय दिनकर कलता भवन में संध्या में मनाया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष से राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिये जिला प्रशासन बेगूसराय को 10 लाख ₹ आवंटन किया है।इस कार्यक्रम में राज्य के गणमान्य साहित्यकारों को दिनकर जयन्ती विषयक पर परिचर्चा हेतु आमन्त्रित किया गया है।जिसमें मुख्य रुप से आलोक धन्वा,खगेन्द्र ठाकुर आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: