टैटू के चलते अयोग्य ठहराए गए अभ्यर्थी को राहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

टैटू के चलते अयोग्य ठहराए गए अभ्यर्थी को राहत

disqualified-due-to-tattoo-get-relief
नयी दिल्ली, 11 सितंबर, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में भर्ती के इच्छुक एक युवक को टैटू से जुड़े एक मामले में राहत दी। युवक ने कलाई के पास वाले हिस्से में टैटू बनवाया हुआ था जिसके लिए उसे ‘‘चिकित्सीय रूप से अयोग्य’’ ठहरा दिया था। इसके बाद उसने टैटू हटवाने के लिए ऑपरेशन कराया लेकिन ऑपरेशन के बाद दाग रह गया और इसके लिए दोबारा उसे अयोग्य ठहरा दिया गया। न्यायिक सदस्य एस एन तर्दल और प्रशासनिक सदस्य के एन श्रीवास्तव की एक पीठ ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को दो महीने के भीतर आवेदन की चिकित्सीय जांच दोबारा से कराने के निर्देश दिए और कहा कि अगर उसका घाव पूरी तरह भर गया हो तो इसके बाद उसे चार हफ्ते के अंदर सीआईएसएफ में नियुक्त कर लिया जाए। अधिकरण ने कहा कि शरीर पर टैटू स्वास्थ्य से जुड़ा मामला नहीं है और चिकित्सा जांच के उद्देश्य से उसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘सरकार के किसी भी दिशानिर्देश में ‘टैटू’ को स्वास्थ्य से जुड़े मामले के रूप में प्रतिबंधित नहीं किया गया है।’’  हरियाणा के रहने वाले जगबीर ने ‘दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और सह उपनिरीक्षक की भर्ती के लिए 2016 में सीआईएसएफ की परीक्षा दी थी। सभी चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद उसे टैटू के चलते चिकित्सा जांच में अयोग्य ठहरा दिया गया।  उसने अपनी चिकित्सा जांच की समीक्षा करने का अनुरोध किया और और टैटू हटवाने के लिए ऑपरेशन कराया। समीक्षा चिकित्सा बोर्ड ने 2017 में उसकी दोबारा चिकित्सीय जांच की और ‘बड़ा सा दाग’’ और ‘‘घाव के पूरी तरह ना भरने’’ के चलते उसे फिर से चिकित्सीय रूप से अयोग्य करार दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: