बृहस्पतिवार से शुरू होगी कैलास यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

बृहस्पतिवार से शुरू होगी कैलास यात्रा

mansarovar-starts-from-tomorow
जम्मू, पांच सितंबर,  वार्षिक कैलास मानसरोवर यात्रा जम्मू कश्मीर में डोडा की पहाड़ियों से बृहस्पतिवार से शुरू होगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिये हेलीकॉप्टर सेवा इस साल से शुरू की जा रही है। भद्रवाह से हेलीकॉप्टर सेवा के जरिये श्रद्धालु महज आठ मिनट में कैलास मानसरोवर के निकट ऋषि डुल स्थित आधार शिविर पहुंचेंगे। इसका किराया 2,950 रुपये होगा। जिला प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के लिये छड़ी करीब 13,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित भद्रवाह से कैलास कुंड में वासुकी नाग मंदिर से ली जायेगी। श्रद्धालु उधमपुर एवं कठुआ से पैदल यात्रा करते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य मंदिर कैलास कुंड पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि डोडा जिला प्रशासन इस साल पहली बार प्रायोगिक आधार पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा। हेलीकॉप्टर भद्रवाह डिग्री कॉलेज में हेलीपैड से ऋषि दुल के बीच संचालित होगी। ऋषि दुल श्रद्धालुओं का अंतिम आधार शिविर है। यह सेवा छह से नौ सितंबर तक सिर्फ तीन दिनों के लिये उपलब्ध होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: