रांची : मोदी ने दो मेडिकल कॉलेजों की रखी आधारशिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 सितंबर 2018

रांची : मोदी ने दो मेडिकल कॉलेजों की रखी आधारशिला

two-medical-college-foundation-jharkhand-by-pm
रांची, 23 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को झारखंड में तेजी से हो रहे विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास की गति इसे कहते हैं जब राज्य में सत्तर वर्ष में कुल 350 मेडिकल सीटें ही हों और चार वर्षों में सीटों की संख्या बढ़ कर 1200 तक पहुंच जाये।  प्रधानमंत्री ने यहां आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने के बाद झारखंड में दो मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज यहां दो मेडिकल कॉलेजों का भी शिलान्यास हुआ है। आजादी के 70 वर्ष बाद भी झारखंड में कुल 350 छात्रों की क्षमता वाले मात्र तीन मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन पिछले चार वर्ष में 5 नए मेडिकल कॉलेज झारखंड को मिले हैं। इसके बाद यहां मेडिकल शिक्षा के लिए कुल 1200 सीटें होंगी। विकास इसे कहते हैं।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: