झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

जीवन कौषल के स्टेट कोर्डिनेटर जावेद शेख ने हाईस्कूल तलावती का किया निरीक्षण, स्कूली विद्यार्थियों ने योग का प्रदर्षन किया

jhabua news
झाबुआ। एक ओर इन दिनों जहां शासकीय हाईस्कूल तलावली विकासखंड झाबुआ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-षोर से जारी है। इस बीच जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए जीवन कौषल के स्टेट कोर्डिनेटर जावेद शेख ने हाईस्कूल तलावली का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शेख ने बच्चों की 26 जनवरी की रिहर्सल्स में पीटी एवं योग का प्रदर्षन भी देखा। बच्चों ने इस दौरान नषे की आदत संबंधी प्रदर्षन करके भी दिखाया। जिस पर श्री शेख ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा कि यहां की गतिविधियां काफी तारिफे काबिल है। इस दौरान विद्यालय के उच्च श्रेणी के जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने संस्था संबंधी जानकारी दी। श्री शेख के साथ निरीक्षण में एडीपीसी ज्ञानेन्द्र ओझा भी उपस्थित थे वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से मानसिंह बामनिया, प्रतिभा पारगी, नवल भूरा, संजय पारगी, बाबू खपेड़, दुला परमार, राकेष कुषवाह, मोनिका नलवाया आदि मौजूद थे।

नेषनल स्ट्रांेगमेन प्रतियोगिता में झाबुआ को मिला ब्रांन्ज मेडल ’’

jhabua news
झाबुआ । आई आई एम भवन इंदौर में दिनांक 18 से 20 जनवरी 2019 में आयोजित नेशनल स्ट्रोगमेन प्रतियोगिता की रणभूमि 2019 में झाबुआ जिले के खिलाड़ीयो द्वारा हिस्सा लिया गया । जिले के प्रथम स्ट्रोगमेन श्री सुशील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में आॅल इंडिया के 80 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया , प्रतियोगिता में फार्मरवाक, टायर फ्लिप, फ्रट होल्ड, डेड लिफ्ट, में अपना दमखम दिखाना होता है । आयोजक आई आई एम एवं म0प्र0 स्ट्रोगमेन एसोशियसन के श्री संजीतजी पाटिल, श्री अर्नवजी घोष, श्री जितेन्द्रजी जायसवाल, श्री आशीषजी जैन, श्री योगेन्द्रजी हार्डिया, श्री सुमितजी पालिवाल, श्री सुशील वाजपेयी आदि के आफिशल ग्रुप के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन हुआ । रणभूमि 2019 में झाबुआ जिले के सात वीरो ने अपना शक्तिप्रदर्शन किया जिसमें पेटलावद से अनिल कहार, महेन्द्र प्रजापत, बटी कहार, जय किशन प्रजापत, झाबुआ से करमसिंह, गुलाबसिंह, उमेश मैडा द्वारा विभिन्न भारवर्गो में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें श्री उमेश मैडा ने ब्रांन्ज मेैडल केैश प्राइज के साथ जीतते हुये झाबुआ जिले का नाम रोशन किया । पेटलावद से श्री आशीष बावीसकर द्वारा खिलाड़ियांे को खेल के दौरान प्रोत्साहित किया गया । प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर एवं सफलता अर्जित करने हेतु खिलाडियों को जय बजरंग व्यायामशाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अनोखीलाल रावत व धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

भारत माता की पूजन और आरती का होगा आयोजन

झाबुआ। संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा शहर के समस्त नागरिकों के साथ मिलकर 24 जनवरी की शाम 7 बजे शहर के मध्य आजाद चैक पर भारत माता की पूजन एवं आरती का आयोजन रखा गया है। इस दौरान नवोदित कलकारों द्वारा देषभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने शहर के समस्त राष्ट्रभक्तों, देषप्रेमियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि उक्त देषभक्ति आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इसे भव्यता प्रदान करे। आरती की थाली अपने घर से लेकर आए।

मौसमी बिमारियों से निजात के लिए दूसरे दिन 415 लोगों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन
आसरा सेवा प्रकल्प ने किया शुभारंभ, 24 जनवरी को होगा समापन
jhabua news
झाबुआ। विषाणुजन्य एवं मौसम बिमारियों से निजात के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ एवं शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी में चिकित्सालय परिसर में संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर के दूसरे दिन 415 लोगों ने अपना पंजीयन करवाकर आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। 

षिविर का समापन 24 जनवरी को होगा।
यह जानकारी देते हुए आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल ने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को सुबह 9 बजे षिविर का शुभारंभ आसरा के सेवा प्रकल्प परार्मषदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान ने भगवान धन्वतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद षिविर में अपनी सेवाएं देते हुए आने वाले षिविरार्थियों को काढ़े का सेवन करवाया। इस दौरान इस कार्य में सहयोग चिकित्सालय के पूरे स्टाॅफ द्वारा प्रदान किया गया। षिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. रमेष भायल एवं आसरा के वरिष्ठ सदस्य इंदरसेन संघवी ने अपनी पत्नि के साथ सहभागिता की।

दो दिनों में 727 लोगों ने लिया लाभ
षिविर के प्रथम दिन जहां 312 लोगों ने षिविर का लाभ लिया था वहीं दूसरे दिन 415 षिविरार्थियों ने पहुंचकर आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कर राहत महसूस की। दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से महिला-पुरूष भी पहुंचे। षिविर का समापन 24 जनवरी को होगा। आसरा ट्रस्ट एवं चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अंतिम दिन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी लोगों से पहुंचकर मौसमी बिमारियों से निजाते हेतु काढ़े का सेवन करने की अपील की है।

सभी अधिकारी निर्माण कार्य समयसीमा में करवाये-- सासंद
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बेैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन श्री कांतिलाल भूरिया, सासंद लोकसभा रतलाम म.प्र. की अध्यक्षता मे आज 23 जनवरी 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक मे महाप्रबंधक रेलवे, महाप्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग, मनरेगा, वनमंडलाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उपसंचालक कृषि विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षक यंत्री म.प्र.क्षे.वि.वि. कंपनी एवं आपूर्ति विभाग विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना, साईकिल वितरण, छात्रवृति योजना, गणवेष वितरण, विद्युत व्यवस्था, पौधारोपण, रेलवे लाईव निर्माण कार्य, उचित मूल्य की दुकान एवं खाद्यान्न वितरण इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक में विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति राजेष डामोर, झाबुआ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा के दौरान सांसद श्री भूरिया ने उप संचालक कृषि को निर्देष दिये कि ऋण माफी योजना में कोई भी पात्र किसान छूटे नहीं यह सुनिष्चित करे, जो किसान अन्य राज्यो में पलायन पर गये, उन किसानो को भी सूचित करे। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की समीक्षा के दौरान झाबुआ कल्याणपुरा मार्ग, फुलमाल, देवझिरी झाबुआ मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देष ई.ई. पीडब्ल्यूडी को दिये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनांतर्गत बनी सडको पर रिपयरिंग करवाने के निर्देष ई.ई. पी एम सडक को दिये। सडक निर्माण से जुडी एजेन्सियों को निर्देष दिये गये कि सभी दुर्घटना संभावित स्थलो पर संकेतक लगवाये। जिला षिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को साईकिल एवं गणवेष वितरण कार्य त्वरित गति से करवाने के लिये निर्देष दिये गये। जो भी विभाग सार्वजनिक उपयोग के लिए भवन निर्माण करवाते है, वे उपयोग नहीं हो पा रहे हो, तो भवन ग्राम पंचायत अथवा संबंधित नगरीय निकाय को हेण्डओवर करे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षक यंत्री एमपीईबी को निर्देष दिये कि मेन्टेनेंस के लिए यदि विद्युत कटौती की जाती है, तो कम अवधि के लिए ही विद्युत कटौती की जाये। जल संरक्षण के लिए फारेस्ट विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बनने वाली जल संरचनाओं के निर्माण पर अधिक से अधिक काम करने  के निर्देष संबंधित अधिकारियो को दिये गये। ई.ई. पीएचई विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में नल जल योजना यदि बंद है, तो प्रयास करके चालू करवाये, ताकि ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या ना हो। जिले में रेल लाईन का कार्य नियत समयावधि दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करवाने के लिए रेलवे मण्डल के संबंधित अधिकारी को सांसद श्री भूरिया ने निर्देषित किया। सभी अधिकारी अपने अपने विभागीय निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करवाये। कोई समस्या आये, तो हमें एवं कलेक्टर साहब को बताये। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी का स्वागत करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक प्रारंभ करवाई एवं सभी जिला अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देषित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 6 दिन में 1 लाख 10 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 6 दिन में 1 लाख 10 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया। समस्त पालकों से निवेदन है कि वह अपने बच्चे को जो स्कूल में जाते है उन्हें एम आर का टीका जरूर लगवाये, साथ ही जिन बच्चों को स्कूल में किसी कारण से टीका नहीं लगा है वे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर एमआर के टीके लगवाए। यह टीका दाहिने हाथ की बाजू में चमडी में दर्द रहित टिका है, इस टीके से दो गंभीर संक्रमक बीमारियों मिजल्स एवं रूबेला से बचाव होता है। जिले के षासकीय एवं निजी स्कूलो के बच्चो को टीकाकृत किया जा रहा है। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्द रहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से लगाया जा रहा है।

सी.एम हेन्पलाईन के प्रकरणो में जवाब पोर्टल पर फीड करवाये -- कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो में जांच कर जवाब पोर्टल फीड करवाये। षिकायतों का यथा संभव जिला स्तर पर निराकरण किया जाए एवं षासन स्तर से सम्बधित षिकायतें ही उच्च स्तर पर प्रेषित हो, यह सुनिष्चित करे। इसी तारतम्य में के तहत विभागो के लेवल-4 स्तर पर लंबित समस्त षिकायते लेवल-1 स्तर पर प्रेषित कर दी गई। अतः समस्त अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निराकरण करजवाब पोर्टल पर फीड करेे।

पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु की अंतिम तिथि 31 मार्च बडी

झाबुआ । राज्य शासन ने विद्यार्थिय¨ं क¨ समय सीमा में पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिये प¨र्टल पर आॅनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। जिन विद्यार्थिय¨ं द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन आॅनलाइन भरे नहीं गये है, उनक¨ इस अवधि में आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भरने क¨ कहा गया है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सभी सहायक संचालक अ©र प्रभारी अधिकारियों क¨ इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं से पात्र विद्यार्थिय¨ं के आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की नियमानुसार एवं पात्रतानुसार कार्यवाही शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करने क¨ कहा गया है।

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल झाबुआ मे करेंगे ध्वजारोहण
       
झाबुआ । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर झाबुआ जिले मे आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ध्वजारोहण करेेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय षहीद चंद्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जायेगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पीटी प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। षासकीय विभागो की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण किया जााएगा। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागो के षासकीय सेवको षैक्षणिक संस्थाओ एवं विद्यार्थियो को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी एक मार्च से होगी प्रारंभ

झाबुआ । कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत शासन के आदेशानुसार प्रदेश में खरीफ वर्ष 2018-19 में तुअर की समर्थन मूल्य (पीएसएस) पर खरीदी एक मार्च 2019 से 90 दिवस तक की जायेगी। इस आशय के निर्देश श्री शशि भूषण, निदेशक (एम.पी.एस.) द्वारा संबंधित अधिकारियों को जारी किये गये हैं।ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व मूँग, उडद, मूँगफली, तिल एवं रामतिल की समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तिथि 25 जनवरी 2019 तक बढायी गयी है।

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वालो से राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था/व्यक्तियो को राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र 2 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। इच्छुको को अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक कलेक्टरेट/जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।

इस प्रकार होगी पुरस्कार की राशि
राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार 1.11 लाख का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का होगा। जबकि संभाग स्तरीय पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार 21 हजार का, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार का तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये का होगा। पुरस्कृत लोगो को नगद के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। यह पुरस्कार 15 मार्च 2019 को विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदान किया जायेगा।

चयन के मापदण्ड
उपभोक्ताओ की समस्या एवं शिकायतो के प्रतितोषण के लिए किये गये विशेष प्रयास। आम उपभोक्ताओ की समस्याओ से जुड़े मामलो को उठाना तथा उनके समाधान की दिशा में नवीन दृष्टिकोण अपनाया गया हो। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में अनुसंधान द्वारा उपभोक्ताओ की समस्याओ के समाधन की पहल।

आम उपभोक्ताओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से निम्न कार्य किये गये हो:-
प्रश्न मंच एवं प्रदर्शनियो का आयोजन संगोष्ठियो का आयोजन। 
उपभोक्ता मेला का आयोजन साहित्य कला एवं जनसंचार के माध्यम का उपयोग विभिन्न उपभोक्ता वस्तुओ की गुणवत्ता एवं मात्रा के मानकीकरण से संबंधित परीक्षण कार्यक्रम। कोई अन्य गतिविधियां जो उपभोक्ता संरक्षण आंदोलन के संदेश को प्रसारित करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान किया हो। नुक्कड़ नाटक/कठपुतली एवं अन्य माध्यमो से उपभोक्ता हित में संदेश प्रसारित करना। छात्र-छात्राओ के मध्य गतिविधियां आयोजित करना। ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से जागरूकता हेतु प्रयास करना। अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य अधिकारी से कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।

विद्यार्थियो को भी मिलेंगे नगद पुरस्कार
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वे विद्यालयो में पढ़ने वाले विद्यार्थियो को भी उपभोक्ताओ के अधिकारो के प्रति जागृत करे। इसके लिए वे शिक्षण संस्थानो में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ निबंध एवं पोस्टर बनाने वालो की प्रविष्टियाॅ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भिजवाये । जिससे राज्य स्तर पर चयनित प्रथम प्रविष्टि के विद्यार्थी को 6-6 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियो को 4-4 हजार रुपये व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियो को 2-2 हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हो सके ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक

झाबुआ । प्रदेश में 30 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जायेगा। इस बार थीम ह¨गी ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सप्ताह के द©रान विभिन्न कार्यक्रम आय¨जित करने के निर्देश गृह विभाग क¨ प्राप्त हुए हैं।  पिछलें वषर्¨ं की तरह इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में संबंधित विभाग¨ं की भागीदारी रहेगी। उच्च न्यायालय द्वारा गठित सुप्रीम क¨र्ट कमेटी आॅन र¨ड सेफ्टी द्वारा भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभाग¨ं से आवश्यक सहय¨ग प्राप्त कर प्रभावी ढ़ंग से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।

मतदाता सूची में नाम जुडवाने का अवसर है 25 जनवरी तक

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने समस्त जिलेवासियो से अव्हान किया है कि उनके पास 25 जनवरी तक अपने नाम मतदाता सूचियो में जुड़वाने का अवसर है। तत्पश्चात् अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियो में दर्ज मतदाता ही आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसलिये जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो गई है या ऐसे रहवासी जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नही है। वे निर्धारित फार्म भरकर अपने बीएलओ को दे सकते है। इस प्रकार प्राप्त समस्त आवेदनो के आधार पर संबंधित का नाम क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा । साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने समस्त बीएलओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यम से लोगों को बताए कि 25 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकेंगे। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को भी निर्देशित किया है कि वे स्वयं एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अपने परिजनो के नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जुड़वाए और इस आशय का प्रमाण-पत्र भी दें कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके है। कलेक्टर ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक किया जाएगा। जोड़े गए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की जानकारी आयोजित ग्राम सभाओं में दी जाएगी।

लोक सेवा आयोग के दफ्तर से हो रही है सेट परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी

झाबुआ । प्राध्यापक बनने के लिये अर्हता परीक्षा इन दिनों मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही है। यह परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में हो रही है। लोक सेवा आयोग के इंदौर स्थित दफ्तर में परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। बडी व्हीडियो वाल में 8 शहरों के 89 परीक्षा केन्द्रों में चल रही गतिविधि यहां देखी जा रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा हुबली कर्नाटक से भेजे गये परीक्षक डॉ. शिवकुमार यहां स्वयं बैठकर परीक्षा संचालन पर नजर रख रहे है। उनका कहना है कि संभवतः देश में यह प्रथम अवसर है, जब लोक सेवा आयोग द्वारा इस तरह की निगरानी व्यवस्था बनाई गई है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री दिनेश जैन ने बताया है कि आयोग के अंतर्गत स्थापित ‘‘सेट‘‘ सेल द्वारा प्रदेश के  8 मुख्य शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सागर  एवं सतना के कुल 89 परीक्षा केन्द्रों पर 17 जनवरी 2019  से 2 पाली में एप्टीट्यूड टेस्ट एवं 19 जनवरी,2019 से 24 जनवरी,2019 तक 3 विषय प्रति दिवस एक पाली में राज्य पात्रता ऑनलाइन परीक्षा-2018 का आयोजन किया जा रहा है।  परीक्षा नियंत्रक (सेट) डॉ. आर.आर. कान्हेरे ने बताया कि उक्त परीक्षा में 33 हजार 700 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित के उद्देश्य से आयोग कार्यालय द्वारा प्रत्येक शहर के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर ‘‘लाइव वेब फीडिंग‘‘ की व्यवस्था आयोग कार्यालय में की गई है। समस्त परीक्षा शहरों के समस्त केन्द्रों की सीधे मानिटरिंग आयोग कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से की जा रही है। आयोग के इतिहास में ऑनलाइन परीक्षाओं हेतु यह एक नवाचार होकर परीक्षा केन्द्रों पर अवांछित गतिविधियों पर नजर रखकर पारदर्शिता सुनिश्चित किये जाने का यह अभिनव प्रयोग है। उप सचिव श्री दिनेश जैन ने बताया कि इस व्यवस्था से परीक्षार्थियों की संख्या एवं अन्य आवश्यक जानकारी भी त्वरित रूप से मिल रही है। 22 जनवरी को भौतिकी, उर्दू और समाज शास्त्र तीन विषयों की परीक्षा ली गई। इसके लिये कुल 3521 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें सहायक प्राध्यापक परीक्षा देने की पात्रता हासिल हो जायेगी।

जरूरतमंद बच्चे विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण क¨ स©ंपे जायेंगे

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा देख-रेख अ©र संरक्षण की दृष्टि से जरूरतमंद बच्च¨ं क¨ बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण क¨ स©पनें का निर्णय लिया है। इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। किश¨र न्याय अधिनियम 2015 के तहत अगर किसी भी व्यक्ति, पुलिस अधिकारी, ल¨क सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, बाल कल्याण अधिकारी अथवा किसी नर्सिंग या किसी शासकीय संस्था क¨ देख-रेख या संरक्षण की दृष्टि से क¨ई बच्चा मिलता है, त¨ उसे 24 घंटे के अन्दर बाल कल्याण समिति क¨ पेश करना अनिवार्य ह¨ता है। यदि किसी जिले में एक से अधिक विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण हैं, त¨ बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे क¨ जिले में स्थित अभिकरण¨ं में र¨स्टर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। यदि जिले में तीन विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिरकण हैं, त¨ पहले अभिकरण¨ं के नाम अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम से लिखे जायेंगें अ©र एक वर्ष में ज¨ बच्चे समिति में पेश ह¨ंगे, उनमें से पहले लाये गये बच्चे क¨ पहले वर्णमाला वाली अभिकरण में प्रवेश दिया जायेगा। यही क्रम वर्ष भर द¨हराया जायेगा। यदि किसी अभिकरण क¨ पालने में भी क¨ई बच्चा मिलता है, त¨ भी र¨स्टर अनुसार ही प्रवेश दिया जायेगा। जिस जिले में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित नहीं है, त¨ वहाँ बाल कल्याण समिति क¨ समीपस्थ जिले के अभिकरण में प्रवेश की अनुमति ह¨गी। यदि प्राप्त बच्चा 6 से 18 वर्ष की आयु वर्ग का है, त¨ बाल कल्याण समिति द्वारा विचार-विमर्श कर जिले में स्थित बाल देख-रेख संस्था में प्रवेश दिलाया जायेगा। यदि जिले में एक से अधिक बाल गृह/बालिका गृह संस्था ह¨ त¨ र¨स्टर के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिये इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर

झाबुआ । प्रदेश में रासायनिक दुर्घटनाओं से संबंधित परिस्थितियों से निपटने और उद्योगों, शासकीय संस्थाओं एवं अन्य एजेंसियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिये इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की स्थापना की गई है। सेंटर का संचालन मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस केन्द्र को राज्य शासन द्वारा रसायनों से संबंधित जानकारी एवं रासायनिक आपदाओं के समय मार्गदर्शन देने के लिये नोडल एजेंसी घोषित किया है। प्रदेश में गठित केन्द्र राज्य आपदा समूह के साथ समन्वय के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये सेंट्रल क्राइसिस ग्रुप एलर्ट सिस्टम एवं नेशनल रजिस्टर ऑफ पोटेशियली टॉक्सिक केमिकल से सतत सम्पर्क रखता है। इस केन्द्र द्वारा शासकीय और अर्द्धशासकीय संस्थाओं के अलावा औद्योगिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और सामान्य नागरिकजनों को भी तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को

झाबुआ । राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 24 जनवरी को किया जायेगा। इस अवसर पर झाबुआ जिले में विभिन्न क्षैत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्थानीय बालिकाओं का सम्मान समारोह षासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: