मुजफ्फरपुर : जिले के पुलिस कप्तान एक्टिव मोड में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

मुजफ्फरपुर : जिले के पुलिस कप्तान एक्टिव मोड में

muzaffarpulis-active
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त), मुजफ्फरपुर जिले में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए जिले के कप्तान एक्टिव मोड में आ गए हैं।अपराधियों पर लगाम लगाने और अपनी टीम पर नजर रखने के लिए मुजफ्फरपुर के एस०एस०पी० मनोज कुमार सादे लिवासों में अपनी पत्नी के साथ पहचान छुपाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले।खबर के मुताबिक सोमवार की रात एस०एस०पी० मनोज कुमार अपनी पत्नी के साथ पहचान छुपाकर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया।इतना ही नहीं मनोज कुमार ने मुँह पर गमछी लपेटकर कर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली बस में भी सफर किया।आपको बता दें कि कुछ दिनों से मुजफ्फरपुर को अपाराधियों ने निशाने पर ले रखा है।मुथ्यूट फाइनेंस लूट की वारदात और उससे पहले पूर्व मेयर की सेरआम हत्या से मुजफ्फरपुर सुर्खियों में आ गया था।इन सब को देखने के बाद ही मनोज कुमार को इसकी कमान दी गई थी।अब एस० एस०पी० मनोज कुमार लगातार अपराधियों पर नकेल कसने और अपने मातहतों को टाइट करने के लिए एक्टिव मोड पर नजर आ रहे हैं।सच कहा जाय तो आज ऐसे ही अफसरों की आवश्यकता है बिहार की धरती पर।वर्तमान में डी०जी०पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय,एस०एस०पी० मनोज कुमार, अवकाश कुमार जैसे अफसरों की ही आवश्यकता है आज।पुराने अफसरों में यदि नाम गिनाऊँ तो उसमें कुछ आज भी हैं और कुछ तो नहीं भी है,परन्तु उनकी याद तो बनी ही रहती है।पुराने में सर्व प्रथम कुणाल, गौतम, अरविन्द शर्मा,राजेश रंजन आदि जैसे राज्य या जिले की नहीं बल्कि ऐसे ऑफिसर देश के लिए भी आन, बान और शान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: