टेलीविजन के लिए बनाना चाहती हूं शो : मलाइका अरोड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

टेलीविजन के लिए बनाना चाहती हूं शो : मलाइका अरोड़ा

नयी दिल्ली 10 फरवरी, अपनी बेहतरीन फिटनेस और डांस को लेकर दर्शकों के बीच विशेष पहचान बनाने वाली मशहूर मॉडल एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह फिल्मों में आइटम सांग के अलावा कुल अलग करना चाहती हैं और टेलीविजन और इंटरनेट के लिए शो का निर्माण अथवा निर्देशन भी करना चाहेंगी। लोगों में फिटनेस को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार को राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ‘रीबॉक अनरेस्ट’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मलाइका ने यूनीवार्ता से बातचीत में
will-make-show-for-tv-malaika-arora
कहा, “ मुझे अभिनय का कुछ खास शौक नहीं रहा है लेकिन मुझे डांस बहुत पसंद है। बदलाव के लिए मैं टेलीविजन के लिए कुछ करना चाहती हूं और भविष्य में मौका मिलने पर टीवी और इंटरनेट के लिए शो का निर्माण अथवा निर्देशन कर सकती हूं।”  ‘छैयां छैयां गर्ल’ के नाम से मशहूर मलाइका ने अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाने के सवाल पर कहा, “ हमें अपनी जिंदगी में कोई मौका आने पर कभी न नहीं कहना चाहिए और यदि भविष्य में मौका मिला तो मैं शायद निर्देशन भी करूं।”  बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिटनेस के लिए योग को जरूरी बताते हुए कहा, “ मैं योग और फिटनेस को लोगों की जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बनाने को लेकर काफी काम कर रही हूं और मेरा सपना है कि देश में अधिक से अधिक योग स्टूडियो खाेल सकूं ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।” युवा पीढ़ी को फिटेनस संबंधी सलाह दिए जाने के प्रश्न पर मलाइका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “ जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश के लोग स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा, जोकि एक बहुत अच्छा विचार है इसलिए युवा पीढ़ी के लोग यदि फिटनेस को लेकर ज्यादा ध्यान रखें तो बेहतर होगा।” फिटनेस आइकन मलाइका ने कहा, “ फिटनेस सभी के लिए बहुत जरूरी है और अपनी फिटनेस को लेकर हम जितनी जल्दी जागरुक हों उतना बेहतर होगा। हम सभी अपनी जिंदगी में हर काम के लिए समय देते हैं उसी तरह अपनी फिटनेस के लिए भी हमें कम से कम 30 मिनट का समय प्रतिदिन देना चाहिए। मैं अपनी फिटनेस को खुद हर दिन एक घंटा देती हूं। ” 

कोई टिप्पणी नहीं: