दिल्ली में करीब 1.39 करोड़ मतदाता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2019

दिल्ली में करीब 1.39 करोड़ मतदाता

about-1crore-39-lakhs-voters-in-delhi
नयी दिल्ली 11 मार्च, आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पिछले दो महीने में करीब दो लाख लोग मतदाता सूची में शामिल हुए जिससे मौजूदा समय में मतदाताओं की संख्या 1.39 करोड़ पर पहुंच गई है। बहरहाल, सिंह ने बताया कि करीब 90,000 मतदाताओं की अर्जियां प्रक्रिया में है और उन्होंने पहली बार मतदाता बनने वाले लोगों से अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जल्द से जल्द आवेदन देने के लिए कहा है।आम चुनाव 11 अप्रैल को शुरू होंगे और सात चरणों में कराए जाएंगे। मतगणना 23 मई को होगी। दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं।सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल होगी। उन्होंने कहा, ‘‘छंटनी 24 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल होगी।’’  राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक मतदाता सूची में करीब 1.39 करोड़ मतदाता हैं जो इस साल 18 जनवरी की संख्या से करीब दो लाख अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘18 जनवरी को दिल्ली की मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 1,36,95,291 है और तब से इसमें करीब दो लाख मतदाता बढ़े हैं।’’  उन्होंने बताया कि पुरुष और महिला मतदाताओं की कुल संख्या क्रमश: 76,61,680 और 62,35,814 है जबकि तीसरे लिंग के मतदाता 647 हैं। सिंह ने बताया कि 2,696 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 13,816 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। हर निर्वाचन क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केंद्र होगा। दिल्ली में लोकसभा की सात और विधानसभा की 70 सीटें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: