ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड की कार्यप्रणाली से ग्रामीण अवगत होंगे
लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाता अपने मतों का प्रयोग ईव्हीएम मशीनों पर करेंगे साथ ही साथ व्हीव्हीपैड पर दिए गए मत के प्रदर्शन का अवलोकन करेंगे। उक्त प्रक्रिया की जानकारी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को भलीभांति हो इसी उद्वेश्य से विदिशा जिले की तहसीलों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड प्रदर्शन के मद्देनजर जारी किए गए है कि जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज टीएल बैठक में दी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 ईव्हीएम जारी की गई है। उन्होंने तहसील स्तर पर डमीबूथ बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि उपरोक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैड का प्रदर्शन करने वाले मास्टर टेªनर्स यंत्रों की कार्यप्रणाली से भलीभांति अवगत हो ताकि ग्रामीणजनों के द्वारा किए जाने वाले प्रश्नों का उत्तर सहज सरज और मधुर भाषा में दें। गांव में मशीनों के प्रचार-प्रसार हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत कैलेण्डर तैयार करने के निर्देश दिए गए है। ततसंबंध में जनपदों के सीईओ सह अन्य विभागों की संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से अनुमोदन कराने के उपरांत कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में मतदाता जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए खासकर महाविद्यालयों और चैपालों पर मतदाता जागरूकता के संदेश स्थानीय बोली में दिए जाए। उन्होंने विद्यार्थियों के मध्य निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत व्यय रिपोर्ट संबंधी तमाम जानकारियां शैडो रजिस्टर दर्ज करने हेतु बासौदा विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा इसी प्रकार सागर संसदीय क्षेत्र के उपरोक्त कार्य सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हेलीकाप्टर उतरने के लिए अनुमतियां जिला स्तर पर दी जाएगी जबकि अनुविभाग स्तर पर सभा, जुलूस स्थलों और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों के उपयोग की अनुमतियां प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अनुविभाग स्तर पर सिंगल विण्डो का संचालन किया जाए। इसके अलावा उन्होंने एमसीसी, सी विजिल माॅनिटरिंग, एसएसटी, एफएसटी के सदस्यों को बैठने के क्रम तथा पैड न्यूज पर नियंत्रण हेतु विधानसभा स्तर पर गठित की र्ग एमसीएमसी के सदस्यों को किस सरल क्रम में बैठना है से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे एमसीसी और आरो हेण्डबुक का बारीकी से अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही सबसे पहले शासकीय कार्यालयों में, शासकीय परिसम्पति से प्रचार-प्रसार सामग्री का विनिष्टीकरण किया जाता है। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त कार्यो की माॅनिटरिंग स्वंय औचक रूप से करते हुए करने की बात करते हुए कहा कि यदि कही पूर्व उल्लेखित चीजे पाई जाती है तो उस क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभाग क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक प्रवत्ति के लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए धारा 107, 116 में फाइनल वाउण्ड ओवर करने के निर्देश दिए है। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने बल्नरेबल, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के निर्धारण हेतु आयोग की मंशा के अनुसार तय मापदण्डो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने कार्यक्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देंगे जिसमें टायलेट सहित अन्य का उल्लेख करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया और पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नियुक्त सेक्टर आफीसरों से कहा कि वे आवंटित वाहनो का उपयोग करते हुए सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का शीघ्रतिशीघ्र भ्रमण करें और जो कमियां पाई जाती है उसका पालन प्रतिवेदन संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को भी दें। लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किए जा रहे प्रबंधों की भी जानकारियां प्राप्त की। ततसंबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि ए ग्रेड की मंडियों में चना तथा बी ग्रेड की मंडियों में गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा। 25 मार्च से शुरू होने वाले उपार्जन कार्यो के लिए जिले में किए गए प्रबंधों से भी अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले से स्थानांतरित अधिकारियों को शीघ्र भारमुक्त किया जाए ततसंबंध में उन्होंने भारमुक्त नोटशीट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश विभागो के अधिकारियों को दिए है। नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार तथा अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
शंाति समिति की बैठक आज
आगामी त्यौहारो के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक 19 मार्च मंगलवार को आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक कम्पोजिट भवन नवीन कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में अपरान्ह 12 बजे से शुरू होगी। समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों से अपील की गई है कि वे बैठक में शामिल होनेे का कष्ट करें। थे।
उपखण्ड मजिस्टेªट का दायित्व
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट के पूर्व जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले में पदस्थ तीन डिप्टी कलेक्टरों को उपखण्ड मजिस्टेªट का दायित्व सौंपा है। जारी आदेश में उल्लेख है कि डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण प्रजापति को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा, डिप्टी कलेक्टर श्री गोपाल ंिसह वर्मा को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट ग्यारसपुर तथा डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मजिस्टेªट लटेरी का दायित्व सौंपा गया है।
एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण आज
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के सदस्यों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 19 मार्च को आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आहूत उक्त प्रशिक्षण नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से आहूत किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के अलावा एनआईसी के डीआईओ, लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक तथा समिति में नियुक्त अधिमान्य पत्रकार श्री अतुल शाह भाग लेंगे। समिति के सदस्य सचिव एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तरीय एमसीएमसी के दायित्व जो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए है कि जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से संबंधितों को दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें