टप्पल में शांति, भारी पुलिस बल तैनात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जून 2019

टप्पल में शांति, भारी पुलिस बल तैनात

peace-in-tappal
अलीगढ , 10 जून , ढाई साल की बच्ची से बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के बाद सुर्खियों में आए टप्पल कस्बे में सोमवार को शांति दिखी । हालांकि भारी पुलिस बल तैनात रहा । रविवार को हालात काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी । प्रदर्शनकारी प्रशासन से मांग कर रहे थे कि बच्ची की हत्या के मामले में तत्काल न्याय मिले । पुलिस ने दक्षिणपंथी समूहों द्वारा किये गये प्रदर्शन को किसी तरह नियंत्रित किया । ये लोग टप्पल में महापंचायत करना चाह रहे थे । बताया जाता है कि महापंचायत की सूचना किसी हिन्दुत्व समूह ने सोशल मीडिया पर दी थी ।  आसपास के जिलों के लोग भी महापंचायत में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने टप्पल कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया । एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि हालात काबू में हैं । किसी को माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है । कुलहरि ने इन खबरों को गलत बताया कि टप्पल में असुरक्षा महसूस कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं । कुलहरि ने कहा कि कुछ लोग अस्थायी तौर पर जा सकते हैं लेकिन जल्द लौट आएंगे । इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमीरूल्लाह खां ने हिन्दू लड़की पूजा चौहान की सराहना की है, जिसने जान पर खेलकर रविवार को एक मुस्लिम परिवार के लोगों को बचाया ।  मुस्लिम परिवार हरियाणा के बल्लभगढ़ से अलीगढ़ आ रहा था । रास्ते में उनकी कार पर मोटरसाइकिल सवार असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था । खां ने बताया कि पूजा अगर हालात काबू करने में सफल नहीं होती तो स्थिति बिगड़ सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं: