झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितंबर

सेवा सप्ताह के तीसरे दिन टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा ने बांटे डस्टबिन
श्री मोदी ने सेवा के लिये पुरा जीवन समर्पित किया- ओमप्रकाष शर्मा
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 से 20 सिंतबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में पुरे जिले में सेवा कार्य कर जनसेवा जनार्दन सेवा का मंत्र दिया जा रहा है। सेवा सप्ताह के तीसरे दिन स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित टट्या मामा की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा माल्यार्पण कर सेवा कार्य के तहत बस स्टैण्ड स्थित दुकानो पर 25 डस्टबीनो का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केवल नरेन्द्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होने जनजन का विश्वास अर्जीत किया है ओर जनता के विश्वास की कसौटी पर वे खरे उतरे है। उन्होने कहा कि 8 साल की आयु से ही उन्होने पढाई के साथ सेवा को महत्व दिया था। अटल बिहारी वाजपेयी के संपर्क मे आने के बाद में उन्होने अपना पुरा जीवन ही भारतीय जनता को समर्पीत कर सेवा के क्षेत्र में अपनी प्रखर भुमिका निभाई। 2014 ओर 2019 में देश की जनता ने उन पर प्रचंड विश्वास कर भारत का प्रधानमंत्री बनाया है। नरेन्द्र मोदी ने नमुमकिन को मुमकिन करते हुये कई कठोर कदम उठाए ओर विश्व स्तर पर भारत का नाम अग्रीम पंक्ति में स्थापीत करने में भुमिका निभाई है। श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को पुरे देश का प्रखर समर्थन मिला ओर आज महानगर से छोटे गामो तक स्वच्छता अभियान एक मिसाल बन चुका है। लोग अब गंदगी से परहेज करने लगे है। उन्होने सेवा सप्ताह की जानकारी देते हुये बताया कि आज  17 सिंतबर को नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे से सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में भाजपा द्वारा 101 पौधो का रोपण किया जाकर प्रधानमंत्री के क्षतायु होने की कामना की जायेगी। 14 से 30 सितंबर तक पुरे पखवाडे मे सेवा के तहत अलग अलग कार्य किये जायेगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य दौलत भावासर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये स्वच्छता के महत्व को बताते हुये कहा कि दस्टबीन का वितरण आम लोगो में स्वच्छता के प्रति प्रेरणा का प्रतिक हैं। नरेन्द्र मोदी ने आम आदिवासी ,मजदुर, किसान अगले पिछडे सभी के लिये विकास का कार्य किया है। ओर वे आज विश्व स्तरीय नेताओ मे शुुमार हो गये है। देश के सवासौ करोड भारतीयो को नरेन्द्र मोदी पर गर्व है। जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने भी अपने संबोधन में डस्टबीन वितरण को स्वच्छता का प्रतिक बताते हुये नरेन्द्र मोदी को अदम्य साहस का प्रतिक बताया है। अजय पोरवाल ने भी सेवा सप्ताह में स्वच्छता का संदेश घर घर पहुचाने का आव्हवान किया। जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के जन जन भावना का प्रतिक बताया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में बस स्टैण्ड के ठैलो एवं गुमटियो व दुकानो को डस्टबीन का वितरण किया गया। वही बसो में भी डस्टबीन बांटे गये। कार्यक्रम में कल्याणसिंह डामोर ने भी उद्बांेधन दिया। सेवा सप्ताह के इस कार्यक्रम में बबलू सकलेचा, सुरेश चैहान, सायरा खान, अंकुर पाठक, नरेन्द्र राठौरिया, मनोज अरोरा, किर्ती भावसार, शोभा कटारा,चेतना चैहान, निर्मला अजनार, नाना राठौर, महेश वर्मा, रमिला निनामा, मितेश गादिया, अर्पित कटकानी, विनोद मेडा, जुवानसिंह गुडिया, पपीष पानेरी, पंडित महेन्द्र तिवारी, रामेश्वर नायक, राजेन्द्र सोनी, सहित बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये भुपेश सिंगोड ने कहा कि प्रधानमं.त्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस पुरे देश में सेवा प्रकल्प के रूप में मनाया जा रहा हे। इसी कडी में आज 17 सितंबर को प्रातः 8 बजे हाथीपावा की पहाडियो सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में 101 पौधो का रोपण किया जायेगा। आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने माना।

गेल परिसर में हिन्दी दिवस’’ आज माता शारदा वरदान ऐसा चाहिए ’जब कभी भाषा बुलाए,एक तुलसी भेज देना - डॉ चंचल

jhabua news
झाबुआ। गेल इंडिया लिमिटेड में हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ गेल महाप्रबंधक श्री रामराय टिंडू और अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामशंकर चंचल ने दीप प्रज्वलित कर किया ! महाप्रबंधक टिडू ने विचार रखते हिन्दी औेचित्य पर प्रकाश डाला और संदेश वाचन कर सभी कर्मचरियों को हिन्दी के लिए प्रेरित किया द्य अधिकारी ऐश कुमार बारा ने भी संदेश वाचन किया। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. रामशंकर चंचल का गैल महाप्रबंधक रामराय टिंडू ने शाल , श्रीफल से सम्मान किया । तत्पश्यात डॉ.चंचल की एकल काव्य पाठ हुआ। डॉ. चंचल ने अपनी अनेक कविताएं सुनाई । हिन्दी को याद करते हुए इस शुभ अवसर पर आपने कहा कि। आज माता शारदे,वरदान ऐसा चाहिए। जब कभी भाषा बुलाए,एक तुलसी भेज देना। गैल हिन्दी अधिकारी श्री आर. डामोर ने हिन्दी पखवाड़े कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का सुखद संचालन किया।

दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व पर निकली रथ यात्रा, नसियाजी मे किया गया श्रीजी का अभिषेक

jhabua news
झाबुआ । श्री दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर नगर के हृदयस्थल स्थित भगवान श्री शांतिनाथजी के मंदिर से समाजजनों ने आकर्षक रथ में बिराजित कर भगवान की रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली । भगवान महावीर स्वामी के जय जय कारों के साथ ही धार्मिक नारों के साथ रथ कालेज मार्ग स्थित नसिया जी पहूंचा जहा विधि विधान के साथ भगवान श्रीजी का अभिषेक किया गया तथा रथ में बिराजित श्रीजी को नसियाजी में बिराजित किया गया । पूरी रथ यात्रा में महिलाओं तथा युवा वर्ग ने भक्ति एवं भजनों के साथ मुख्य मुख्य चैराहों पर गरबा रास प्रस्तुत कर अपनी भक्ति भावना प्रवाहित की ।समाज के संजय जैन सोनटके ने बताया कि पर्यूषण पर्व के समापन के अवसर पर समाजजनों ने एक दुसरे को क्षमायाचना करके सम्पूर्ण विश्व के जीव मात्र से हुई गलतियों एवं त्रुटियों के लिये क्षम याचना की । नसिया जी से चल समारोह शांतिनाथ मंदिर पहूंच कर यहां धार्मिक अनुष्ठान किये गये ।

11 पण्डितों द्वारा ग्यारह जजमानों को करवाया जारहा एकादष श्रीमद भागवत महापारायण
सर्व दोष निवारण के लिये नगर मे पहली बार हो रहा सामुहिक आयोजन
झाबुआ । सोमवार 16 सितम्बर से एक सप्ताह तक राजवाडा चैक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में पितृ प्रसंता हेतु 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री मदभागवत महापारायण आचार्य जैमिनी शुक्ल के आचार्यत्व में किया जा रहा है । 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक पितृ कृपा प्राप्ति ,पितृ दोष निवारण एवं वंश वृद्धि, व्यापार वृद्धि, विवाह में बाधा, घर में सुख शांति, हेतु आचार्य पंडित जैमिनी शुक्ला के आचार्यत्व में एकादश विद्वान ब्राह्मणों द्वारा एकादश श्रीमद् भागवत महापुराण का पारायण किया जा रहा है  पितृ पक्ष में भागवत महापुराण वाचन के महत्व को शब्दों में नहीं बताया जा सकता इसे मात्र अनुभव किया जा सकता है उक्त आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर झाबुआ पर किया जा रहा है

धर्म के नाम पर धंधा करने वालों को समाज के सामने उजागर करे -ः .हार्दिक हुंडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष आईजा
मुंबई के पास प्राचीन अगासी तीर्थ विरार पर 21 एवं 22 सितंबर को आईजा का प्रथम ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन का होगा आयोजन
झाबुआ। आगामी 21 व 22 सिंतबर को ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में मुंबई के पास विरार में प्राचीन अगासी जैन तीर्थ पर 21 और 22 सितंबर को होने जा रहा है। त्रिलोक के नाथ देवादि देव परमात्मा मुनिसुव्रत स्वामी भगवान की छत्र छाया और प्रसिद्ध जैनाचार्या यशोंवरम सूरीश्वरजी महाराज के साथ-साथ श्वेतांबर, दिगंबर, तेरापंथी और स्थानकवासी चारो संप्रदायो के संतो के आशीर्वाद से महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र, तमिलनाडु,, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि कई राज्यों से जैन जर्नलिस्ट व ब्यूरो प्रमुख इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

महावीर का संदेश घर-घर तक पहुंचे
आईजा के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीमाल ने बताया कि भगवान महावीर का संदेश घर-घर पहुंचे और जैनों में एकता को बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहौ कि विश्व के अनमोल त्याग और तपस्या वाले जैन धर्म में जो लोग धर्म ,जीव दया के नाम पर साथ ही भगवान की प्रतिमा को रातो7रात एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का व्यवसाय कर रहे है, उनको समाज के सामने उजागर करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। विहार में साधु7साध्वीजी को जो तकलीफ पड़ रही है, वो तकलीफ  कैसे दूर करे.....? इसके लिए देश के हर संघो के साथ संपर्क कर उनकी सुख7शाता कैसे रखी जाए और साथ ही देश के हर जैन मंदिरों के पूजारियो का सम्मान करने की भावनाओं पर आईजा सतत अग्रसर रहेगा।

विशेष आईजा कलमकार सम्मान से नवाजा जाएगा
इस दो दिवसीय सम्मेलन में जो भी जैन जर्नलिस्ट या ब्यूरो प्रमुख ने जैन धर्म के अनमोल कार्यो का प्रचार किया है, उनको विशेष आईजा (कलमकार) सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में देश के जाने-माने  उद्योगपति मनीष मेहता, वरिष्ठ साइबर क्राइम के धाराशास्त्री पंकज बाफना, महावीर जैन विद्यालय के ट्रस्टी परिमल झवेरी, डॉ.रचना फाडिया तथा वरिष्ठ पत्रकार अभय कोटेचा, संजय जैन आदि भी उपस्थित रहेंगे। जैन धर्म के लिए कई अनमोल कार्य करने वाले प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ाजी के चेयरमैन रमेश मुथा और विरार के लोकप्रिय विधायक हितेंद्र ठाकुर के सुपुत्र क्षितिज ठाकुर, पत्रकारिता जगत में 35 साल पूरा करने वाले दिलीप शाह को सम्मानित किया जाएगा। 21 सितंबर शनिवार को सुबह 11 बजे जैन पत्रकार बैंड-बाजे के साथ मंदिर में विराजित भगवान के दर्शन कर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। उक्त जानकारी महाराष्ट्र के आइजा के अध्यक्ष दिलीप कावेरिया ने दी है ।

जैन जर्नलिस्ट अपना अनमोल योगदान देंगे
आईजा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीना जैन ने बताया कि आइजा की सभा मांसाहारी होटल व रात्रि भोजन वाली कदापि नहीं होगी । चारों संप्रदाय के जैन पत्रकारों का देश के इस प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने महाराष्ट्र से दिलीप कावेरिया, दिल्ली से कपिल जैन, राजस्थान से रवी पूंगलिया, तेलंगाना से दिनेश जैन, छत्तीसगढ़ से प्रदीप पगारिया, तमिलनाडु से दिनेश सालेचा, गुजरात से अल्पेश शाह, उत्तर प्रदेश से वैभव जैन और मप्र से प्रदीप जैन, झाबुआ से वरिष्ठ पत्रकार मनीष कुमट, संजय जगावत जैन एवं पवन आदि जैन जर्नलिस्ट अपना अनमोल योगदान देगे।

अपनी बुद्धि को निर्मल और सरल बनाएं -ः प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा, आचार्य श्रीजी ने भाव-विभोर सुनाई महामांगलिक

jhabua news
झाबुआ। श्री आदिनाथ बावन जिनालय के भव्य राजेन्द्र सूरी पोषध शाला भवन में धर्मसभा को संबोधित करते हुए अष्ट प्रभावक प्रवचन सम्राट आचार्य नरेन्द्र सूरीष्जवरी मसा के प्रथम षिष्य प्रवचनकार प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयी मसा ‘जलज’ ने 16 सितंबर, सोमवार को अपने प्रवचनों में कहा कि मनुष्यों के पास सत्कार्यों को सफल करने के लिए सद्बुद्धि और विषिष्ट गुण समृद्धि पर्याप्त मात्रा में सम्प्राप्त है, इसलिए सद् प्रवत्ति करके उच्च कोटि का जीवन निर्माण करना चाहिए, जिससे सर्व व्याधि, उपाधि टल सके तथा समाधि मिल सके। प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा ने आगे कहा कि बुद्धि निधान अभयकुमार समस्याओं को सुलझाने वाला चतुर बुद्धिमान महामंत्री था। हमेषा विकट परिस्थितियों में कुषाग्र बुद्धि ही साथ देती है। बुद्धि एक प्रकार का सर्वोत्तम सहज वैभव है। अभयकुमार की बुद्धि में कुटिलता एवं जटिलता नहीं थी, किन्तु निर्मलता और सरलता जरूर थी। सब को बुद्धि मिली है, तो सदा धर्म चिंतन में तत्व का गहराई से मनन करके सार को ग्रहण करना चाहिए। प्रन्यास प्रवर ने आगे बताया कि वृक्ष के पास फूल है, सूर्य के पास प्रकाष है, चन्द्रमा के पास चांदनी रोषनी है, तो मनुष्य के पास उत्तम कोटि की बुद्धि है। जिसने बुद्धि का उपयोग किया, उसने सिद्धी भी पाई एवं प्रसिद्धी भी प्राप्त हुई।

आचार्य श्रीजी ने भाव-विभोर होकर सुनाई महामांगलिक
आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने आज द्वितीय पट्टधर आचार्य श्री धनचन्द्र सूरीष्वरजी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए कहा कि आबू पर्वत पर विष्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मंदिर मंे विराजमान चऊमुख के मूलनायक भगवान श्री आदिनाथ स्वामीजी की मंगल स्तुति की थी, वहीं प्राचीनतम मांगलिक मौखिक रूप से आचार्य ने भाव-विभोर होकर श्री संघ को सुनाई।

आज होगी देवेन्द्र विजयजी की संगीतमय अष्टप्रकारी पूजन
17 सितंबर मंगलवार को सुबह 8 बजे से गुरूदेव श्री देवेन्द्र विजयजी मसा की मासिक तीज होने से देवेन्द्र विजयजी मसा की संगीतमय अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई जाएगी। इस पूजा के रचनाकार आचार्य नरेन्द्र सूरीजी है। यह पूजन हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल झाबुआ द्वारा पढ़ाइ्र जाएगी।

हृदय में सदैव जलाएं रखे परमात्मा की अनुपम भक्ति का दीप -ः भगवताचार्य पं. अनुपानंदजी महराज
शोभायात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का हुआ समापन, श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज ने सभी सहयोगियों के प्रति माना आभार
jhabua news
झाबुआ। पारमार्थिक कार्य की कभी समाप्ति नहीं होती, पर मर्यादा के हिसाब से पूर्णता होना निश्चित है। हर वस्तु की प्राप्ति के साथ वियोग भी है। हर समय ईष्वर की भक्ति करना मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। सांसारिक कार्य करने के बाद पश्चाताप हो सकता है, परंतु ईश्वरीय भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार के पश्चात् पश्चाताप नहीं अपितु आनंद, आत्म संतोष की अनुभूति होती है। उक्त प्रेरणादायी बात श्री पदमवंषीय मेवाडा राठौर (तेली) समाज द्वारा स्थानीय श्री नवग्रह षनि मंदिर के पीछे स्थित राठौर धर्मषाला में संगीतमय भागवत कथा के अंतिम दिन पूर्ण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक वातावरण में कानपुर उप्र से पधारे भगवताचार्य पं. अनुपानंदजी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं। अनुपानंदजी महाराज ने आगे कहा कि अमृत से मीठा अगर कुछ है, तो वह भगवान का नाम। परमात्मा सत्यता के मार्ग पर चलने से प्राप्त होते है। मन-बुद्धि, इंद्रियों की वासना को समाप्त करना है, तो हृदय में परमात्मा की भक्ति का दीप जलाना पड़ेगा।

अंतिम दिन कथा के विभिन्न प्रसंगों का किया वर्णन
आचार्य ने कहा परब्रम्ह परमात्मा का नाम कभी भी लिया जा सकता है। हर समय परमात्मा का चिंतन करे, क्योंकि ईश्वर का प्रतिरूप ही परोपकार है। पं. अनुपानंदजी ने कथा के अंतिम दिन सुकदेव द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गई श्रीमद् भागवत कथा को पूर्णता प्रदान करते हुए कथा में विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया। अंतिम दिन की कथा में अग्र पूजा के दौरान शिशुपाल द्वारा श्रीकृष्ण का अपमान करने के पश्चात् श्री कृष्ण द्वारा सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध, गुरू भक्त सुदामा एवं श्री कृष्ण का द्वारिका में परम स्नेही मिलन, श्री कृष्ण का स्वधाम गमन एवं अंत में राजा परिक्षित को मोक्ष प्राप्ति के प्रसंगो को सुनाया।

कृष्ण भजनों पर झूमे श्रोतागण
कथा के दौरान कानपुर उप्र से आए कलाकारों ने श्री कृष्ण के भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पांडाल में उपस्थित श्रोता झूम उठे तथा दोनों हाथ ऊपर उठाकर श्री कृष्ण भजनों पर झूमते हुए कथा एवं भजनों का आनंद लिया। कथा के समापन अवसर पर महाआरती एवं पोैथी की बोली लगाई गई। महाआरती की बोली 21 हजार में मुकेष मदनलाल राठौर परिवार ने ली। पौथी की बोली का लाभ 10 हजार में समरथमल मोहनलाल राठौर परिवार ने लिया। बोली के बाद लाभार्थी मुकेष राठौर परिवार द्वारा भागवतजी की महाआरती की।

2020 में पुनः कथा आयोजन के लिए पदाधिकारियों ने लिया संकल्प
इसके पूर्व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग के लाभार्थी प्रदीप सागरमल राठौर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आरती की लाभार्थी लीलाबाई फकीरचंदजी राठौर, महाआरती के लाभार्थी मुकेष राठौर, पौथी के लाभार्थी समरथमल राठौर का व्यासपीठ से सम्मान किया गया तथा आगामी वर्ष 2020 में पुनः भागवत कथा आयोजित किए जाने के लिए राठौर समाज के पदाधिकारियों ने पं. अनुपानंदजी के समक्ष संकल्प लिया।

कथा विश्रांति पर निकाली गई शोभायात्रा
पष्चातृ कथा स्थल से बैंडबाजों पर भक्तिमय भजनों के साथ विषाल षोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में राठौर समाज की महिला, पुरूष, बच्चे व युुवाजन सम्मिलित हुए। षोभायात्रा में आगे सिर पर पौथी लिए समरथमल राठौर एवं परिवार के सदस्य चलेे। षोभायात्रा के अंतिम छोर पर सुसज्जित रथ में कथावाचक पं. अनुपानंदजी सवार रहे। मार्ग में अनेक स्थानों पर षोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं जगह-जगह श्रद्वालुओं ने भागवतजी की पूजा अर्चना की एवं पं. अनुपानंदजी का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आर्षीवाद लिया।

महाप्रसादी का लिया लाभ
षोभायात्रा के दौरान राजवाडा चैक एवं आजाद चैक में महिलाओं और युवाओं ने बैंडबाजों पर संगीतमय भजनों व ढोल पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी। प्रमुख मार्गो से होती हुई षोभायात्रा पुनः कथा स्थल पहुंची। जहां समापन हुआ। पष्चात समाजजनों ने महाप्रसादी ग्रहण की। भागवत सप्ताह के दौरान षांतिबाई सागरमल राठौर एवं षांतिलाल धुुलजी राठौर का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। श्री पदम् वंषीय मेवाड़ा राठौर (तेली) समाज ने सात दिवसीय भागवत को सफल बनाने हेतु समाज के सभी लोगों के साथ अन्य सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उपचुनाव के लिए ईवीएम मषीनो का किया गया मोकपोल
    
jhabua news
झाबुआ । आगामी विधानसभा उपचुनाव 2019 विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के चुनाव कराने के लिए उपयोग में होने वाली ईवीएम,वीवीपेट मषीनो की एफएलसी के बाद आज राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में मषीनो का मोकपोल किया गया। मषीनो में वोट डालकर देखा गया। कुल मषीनो की एक प्रतिषत मषीनो में 1200-1200 वोट डालकर देखा गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ममता चंगोड सहित षासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

विद्युत उपभोक्ताओ की षिकायतो के निवारण के लिए गांव-गांव लगाये गये षिविर
    
jhabua news
झाबुआ । म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.झाबुआ के कार्यपालन यंत्री श्री नितिन चैहान ने बताया कि राज्य षासन द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अनुसार झाबुआ सम्भाग के विद्युत उपभोक्ताओ के विद्युत समस्याओ/षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु झाबुआ सम्भाग अंतर्गत संचालित 13 वितरण केन्द्र के प्रत्येक वितरण केन्द्र के दो ग्रामो में प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से सायं 4 बजे तक सम्बंधित ग्राम के पंचायत भवन में षिविर आयोजित किये जावेगे। षिविर में विद्युत आपूर्ति सम्बंधी, बंद खराब मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज कम/ज्यादा होने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने सम्बंधी एवं अन्य विद्युत समस्याओ/षिकायतो का निराकरण यथा सम्भव मौके पर ही वितरण केन्द्र के प्रभारी द्वारा किया जाएगा। लम्बित प्रकरणो का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में सम्बन्धित वितरण केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा। आज 16 सितम्बर को वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम आमलीपठार में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम खेडी में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सुजापुरा में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली नानीयासाथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम हरिनगर में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम देवका में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम बुचाडुगरी में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम काकरादरा में, पारा वितरण केन्द के ग्राम सागीया में, पारा वितरण केन्द के ग्राम खडकुई में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम देवगढ में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम तेजपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम तेजपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम जिरावलिया में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम माण्डन में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम हथनीपाडा छोटा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम नाकापाडा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम कुण्डाल में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम रूपारेल में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम रिचखोदरा में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम झिरी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम पिठडी में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम गोपालपुरा में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम कोयाधारिया में षिविर का आयोजन किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 17 सितम्बर को वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम देदला में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम मोखडा में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम टिमरवानी में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली मालजीसाथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम ढेबर में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम भीमपुरा में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम ढोल्यावड में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम लंबेला में, पारा वितरण केन्द के ग्राम बलोला में, पारा वितरण केन्द के ग्राम पिथनपुर में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम मकोडिया में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम भेरूपाडा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम बारिगांव में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम सेमलपाडा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम पोलारूण्डा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम नाहरपुरा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम भेरूपाडा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम उन्नई में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम मोरझरिया में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम छापरी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम तारखेडी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम सेमलिया में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम पिपलिया पारा रोड में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम भोयरा में षिविर आयोजित किया जाएगा।

पैरामिलिट्री फोर्स कोचिंग के लिए षिक्षको से आवेदन आमंत्रित
   
झाबुआ । कक्षा 12 वी मे अध्ययनरत बालिकाओ को पैरामिलिट्री कोचिंग के अध्यापन विषयक पालन में पैरामिलिट्री फोर्स की तैयारी के लिए कन्या उमावि झाबुआ में निःषुल्क कोचिंग सितम्बर के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ की जा रही है। सामान्यतः 4 विषय क्रमषः रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान के लिए कोचिंग दी जाएगी। कोंचिंग देने वाले षिक्षको को 1 घण्टे के कालखण्ड के लिए 200 रू. प्रति दिवस प्रतिमाह अधिकतम रू. 5000 के मान से मानदेय रा.मा.षि.अ. के निर्देषानुसार दिया जाएगा। कोचिंग का समय सामान्यतः प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक रहेगा। बालिकाओ की सहमति के आधार पर षाम का समय भी रखा जा सकता है। कन्या उमावि झाबुआ में व्यावसायिक षिक्षा की नोडल श्रीमति श्रद्वा परसाई, पैरामिलिट्री कोचिंग के लिए प्रभारी रहेगी। आवेदन की प्रति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विषयो के अध्यापन के संबंध में आवेदको द्वारा प्रस्तुत आवेदन में प्राप्त जानकारी के आधार पर अंतिम निर्णय किया जा सकता है। पैरामिलिट्री कोचिंग के लिए रूचि रखने वाले षिक्षक अतिथि षिक्षक/कोचिंग के प्रषिक्षक आवेदन दिनाक 17 सितम्बर तक जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय मे जमा करावे।

जिले में 24 घण्टो मे 25.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
         
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1235.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 25.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 16.0,रामा में 11.0 मि.मी.,थांदला मे 72.8 मि.मी.,पेटलावद मे 39.2 मि.मी.,राणापुर मे 2.0 मि.मी, मेघनगर मे 10.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

निराश्रित बच्चो की देखभाल के लिये फाॅस्टर केयर हेतु आवेदन 23 सितम्बर तक आमंत्रित
   
झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सुषमा भदौरिया ने बताया कि किषोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 व किषोर न्याय आदर्ष नियम 2016 के प्रवाधानो के तहत समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत अनाथ, बेसहारा, भिक्षावृति, परित्यक्त बच्चो की देखरेख एवं भरण पोषण हेतु फाॅस्टर केयर योजना के तहत ऐसे बच्चो को स्वास्थ्य, षिक्षा आदि से लाभांवित किया जाना है। सामूहिक फाॅस्टर केयर हेतु जिले में ऐसी कोई संस्था जो बच्चो के प्रति कार्य करने में सक्षम हो एवं किषोर न्याय अधिनियम 2016 की षर्तो के अनुसार संचालित हैै। एक्ट के अंतर्गत समिति द्वारा बच्चो को समूह फास्टर केयर के योग्य सुविधा के रूप में मान्यता दी जाये। नीति आयोग की वेबसाईड पर एनजीओ की तरह रजिस्ट्रेषन किया जाये। बाल संरक्षण नीति का अस्तित्व हो। संरक्षण देने वाले सभी लोगो की चिकित्सा रिपोर्ट हेानी चाहिए जिसमे एचआईव्ही/क्षय रोग की रिपोर्ट हो, कि वे चिकित्सीय रूप से फिट है। संरक्षण देने अपराध सिद्व व अपराध के अभियुक्त नही होना चाहिये। रहने के लिये स्थान पर्याप्त खुला और अधिकतम 08 बच्चो के समूह हेतु पर्याप्त सुविधा युक्त होना चाहिये। जिसमें दोनो लिंग के बच्चे रह सके व गोपनीय हेतु पर्याप्त स्थान हो। बच्चो हेतु पर्याप्त जगह और उचित सुविधाएं होना चाहिये। घर के अंदर रसोई होना चाहिये और षौचालय व स्नानागार प्रत्येक 4 बच्चो पर कम से कम एक होना चाहिये। किसी संस्थानिक भवन के स्थान पर घर जैसा वातावरण होना चाहिये। अतः जिले में ऐसी कोई इच्छुक संस्था है जो ऐसे बच्चो को सामूहिक देखभाल हेतु रख सकती है तो वह संस्था जिला कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर 23 सितम्बर तक आवेदन दे सकते है।

गाँधी जयंती से ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जन-अभियान
     
झाबुआ । प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2020-21 तक के लिये “ग्राम पंचायत विकास योजना” बनाई जायेगी। इसके अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा “सबकी योजना-सबका विकास” की तर्ज पर गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रदेश में जन-अभियान चलाया जाएगा। अभियान में पंचायतों में 29 विषयों से संबंधित विभाग भागीदारी करेंगे। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में अभियान 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम-सभाओं से शुरू होगा। ग्राम सभाएं दो चरणों में होंगी। पंचायतों में सौंपे गये 29 विभागों के मैदानी कर्मी ग्राम का सर्वे कर ग्राम पंचायत विकास योजना (ळच्क्च्) तैयार करेंगे। ग्राम पंचायतों द्वारा बनाई योजना को ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद भारत सरकार के विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराना होगा।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिये समिति गठित
     
झाबुआ । राज्य शासन ने प्रदेश में आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिये प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण की अध्यक्षता में अभिशरण समिति का गठन किया है। इस समिति की योजना के क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका रहेगी। समिति विभिन्न विभागों की नियमित योजना और अनुसूचित जाति उपयोजना मद में प्राप्त होने वाले बजट आवंटन के कन्वर्जस आदि विषयों पर चर्चा करेगी। समिति समय-समय पर योजना की प्रगति की समीक्षा करेगी। समिति में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, गृह, लोक निर्माण, जल संसाधन, ऊर्जा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति में सचिव अनुसूचित जाति आयोग और जिला कलेक्टर को सदस्य बनाया गया है। दूरसंचार, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र और राज्य स्तरीय लीड बैंक के प्रतिनिधि भी समिति के सदस्य होंगे। आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण को समिति में सदस्य सचिव बनाया गया है।

मतदाता घर बैठे कर सकते हैं मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन
‘वोटर हेल्पलाइन‘ एप को डाउनलोड कर मोबाइल से ही ली जा सकती है जानकारी
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हे। एनव्हीएसपी वेबसाइट से करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल नम्बर या ईपिक नम्बर के साथ दअेचण्पद पर लॉगिन करके अपना नाम,जन्म दिनांक,लिंग, संबंधी का प्रकार,पता,फोटो सत्यापित कर सकते है। मतदाता इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से भी अपना सत्यापन का यह कार्य कर सकते है। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम सर्च कर, अपना नाम,जन्म दिनांक,लिंग संबंधी का प्रकार,पता फोटो सत्यापित कर सकते है। जानकारी सही होने पर सत्यापित करें। सत्यापन उपरांत आयोग द्वारा पी.डी.एफ. फॉर्मेट में आपको एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा मतदाता बी.एल.ओ. के माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है। आगामी 15 अक्टूबर तक बी.एल.ओ. आपके घर पर आकर सत्यापन करेगा। त्रुटि होने की स्थिति में आपका संशोधन फार्म भरेगा।

सातवीं आर्थिक गणना हो रही है डिजिटल
     
झाबुआ । इस बार सातवीं आर्थिक गणना पूरी तरह डिजिटल की जा रही है। प्रत्येक घर में होने वाले प्रत्येक छोटे बडे उद्यम को इस आर्थिक सर्वेक्षण से जोडना इस आर्थिक गणना का उद्देश्य है। व्हीएलई, जो कि कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है सुपरवाइजर के तौर अपने नीचे ऐनुमेरेटर जोडेगा जो कि प्रत्येक घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान पर जाकर उसकी सभी जानकारी उसके लोकेशन के साथ आर्थिक सर्वे के एप्लिकेशन में अपलोड करेगा। इसके बाद उसका एक यूनिक नम्बर जनरेट होगा जो कि केन्द्र सरकार के डेटा में रजिस्टर हो जाएगा।

शहर¨ं का सतत् संतुलित समेकित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का इन्द©र में अभ्यास मंडल की परिचर्चा में संब¨धन
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी शहर¨ं के सुनिय¨जित विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने हेतु सलाहकार समिति का गठन ह¨। जिसमें सभी वगर्¨ं का प्रतिनिधित्व ह¨ अ©र उनके सुझाव अ©र सलाह से मास्टर प्लान तैयार किया जाए। उन्ह¨ंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्र¨ं के सतत्, संतुलित अ©र समेकित विकास क¨ प्राथमिकता दे रही है ताकि भविष्य की जरूरत¨ं के हिसाब से नगरीय क्षेत्र¨ं का निय¨जन ह¨ सके। श्री नाथ नें अभ्यास मंडल द्वारा आय¨जित इन्द©र के विकास के पचास वर्ष के विज़न डाक्यूमेंट पर आय¨जित परिचर्चा क¨ संब¨धित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ शहर¨ं का प्रबंधन हमारे सामने आज सबसे बड़ी चुन©ती है। शहर¨ं के विकास के लिए गंभीर चिंतन के साथ मास्टर प्लान बनाना जरूरी है। अगर निय¨जित तरीके से विकास किया त¨ कई समस्याअ¨ं का समाधान ह¨ सकता है। शहर¨ं के विस्तारीकरण के साथ हमें शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक परिवहन यातायात, विद्युत आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान ह¨गा। सरकार इन सभी बिन्दुअ¨ं पर विचार कर शहर¨ं के विकास की समन्वित कार्य य¨जना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जल की उपलब्धता भी एक बड़ी चुन©ती हमारे सामने हैं। इस चुन©ती का सामना करने के लिए सरकार ने नदिय¨ं क¨ पुनर्जीवित करने के साथ ही पानी के विभिन्न स्र¨त¨ं क¨ संरक्षित करने की य¨जना बनायी है। उन्ह¨ंने स्मार्ट सिटी का उल्लेख करते हुए कहा कि नये संदभर्¨ं अ©र नई तकनीक की स¨च के साथ हमें स्मार्ट सिटी की अवधारणा क¨ आकार देना ह¨गा।

वास्तविक निवेश क¨ प्र¨त्साहित किया जाएगा.... मुख्यमंत्री

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश में वास्तविक अ©द्य¨गिक निवेश ह¨ अ©र इसका लाभ प्रदेश क¨ मिले इस स¨च के साथ मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है। उद्य¨ग¨ं की स्थापना ह¨ अ©र हमारे प्रदेश के ल¨ग¨ं क¨ र¨जगार मिले इसके लिए सुनिय¨जित तरीके से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंशा के साथ ज¨ भी प्रदेश में निवेश करेगा उन्हें सरकार पूरी सुविधाएं अ©र सहय¨ग देगी। श्री नाथ इन्द©र में सीआईआई द्वारा आय¨जित लीडरशिप काॅनक्लेव क¨ संब¨धित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अ©द्य¨गिक निवेश क¨ प्र¨त्साहित करने के लिए अक्टूबर माह में इन्द©र में मेग्नीफीसेंट इन्वेस्टर समिट का आय¨जन किया जा रहा है। प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए सरकार चिंतित है अ©र इस दिशा में गंभीरता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि युवाअ¨ं क¨ बड़े पैमाने पर र¨जगार मिले। इसके लिए ज¨ भी निवेश प्रदेश में आएगा उन्हें पूरी सुविधाएं अ©र सहय¨ग राज्य सरकार की अ¨र से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक से ल¨ग¨ं की जीवन शैली में बदलाव आ रहा है। इस नई तकनीक के मुताबिक उद्य¨ग अ©र व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने वाले ल¨ग¨ं क¨ तैयार रहना ह¨गा। श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। कृषि क्षेत्र क¨ आर्थिक रूप से मजबूत बनाने से हम एक बड़ी आबादी क¨ खुशहाल बना सकते हैं उन्ह¨ंने कहा कि आवश्यकता इस बात की कि हमारे प्रदेश की खेती-किसानी परंपरागत तरीक¨ं की बजाय खेती की आधुनिक तकनीक से जुड़ें। उन्ह¨ंने कहा कि इसके लिए हम प्रदेश में उद्यानिकी अ©र कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाईय¨ं की स्थापना क¨ प्र¨त्साहित कर रहे हैं। उन्ह¨ंने मध्यप्रदेश में उद्य¨ग अ©र व्यवसाय के क्षेत्र में काम कर रहे  ल¨ग¨ं से अपील की कि वे निवेश क¨ आकर्षित करने हेतु ब्रांड एबेस्डर बनकर काम करें।

किसान जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए
   
झाबुआ ।कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिन आसमान मे मध्यम से घने बादल रहने ,तापमान सामान्य रहने व भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा के जल के निकास हेतु खेत में उचित दूरी पर नालिया बनाए व इसका निकास खेत से बाहर करे। खरीफ फसलो में कीट के आक्रमण की संभावना अधिक है अतः निगरानी रखे व मौसम खुलने पर कीट नियंत्रण हेतु अनुषंसित कीटनाषक का प्रयोग करे। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो एवं हरी मिर्च, अदरक एवं हल्दी की फसल में जल निकास हेतु उचित दूरी पर नालिया बनाए एवं अनुषंसित मात्रा में उर्वरक दे। दुधारू पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पषु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 ग्राम प्रति पषु के हिसाब से मिनरल मिश्रण की खुराक दे।

अंतर्जातीय विवाह करने पर विनिता पिता रामचन्द्र को 2 लाख रूपये प्रोत्साहन राषि स्वीकृत
    
झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री प्रषांत आर्य ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्रीमती विनिता हनोनिया एवं उनके पति श्री राहुल वर्मा के संयुक्त बैंक खाते में भुगतान करने के लिए 2 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत राषि ई पेमेट के माध्यम से भुगतान की जाएगी। श्री आर्य ने बताया कि श्रीमती विनिता पिता रामचन्द्र हनोनिया निवासी झाबुआ का विवाह श्री राहुल पिता घनष्याम निवासी 90, षिव षक्ति नगर आगरा रोड उज्जैन के साथ होने से इन्हे हिन्दु मेरिज एक्ट 1955 के अंतर्गत मध्यप्रदेष षासन अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत उपहार स्वरूप राषि रूपये 2 लाख स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: