नयी दिल्ली,29 अक्टूबर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि राज्य के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के उद्देश्य से समितियां बनाई जाएगीं जिनमें भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) दोनों के नेता होंगे। खट्टर ने रविवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं जजपा के दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा ने राज्य में जजपा के साथ मिल कर सरकार बनाई है। खट्टर ने यहां उप राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘राज्य विधानसभा के विशेष सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के वास्ते समितियां बनाई जाएंगी जिनमें भाजपा और जजपा दोनों दल के नेता होंगे।’’ गौरतलब है कि भाजपा के पास राज्य में सरकार बनाने के लिए छह सीटें कम थीं इसलिए उसने जजपा के साथ मिल कर सरकार बनाने का समझौता शुक्रवार को किया था।
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

हरियाणा के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए बनेगी समितियां : खट्टर
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें