झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 नवंबर

बिरसा मुंडा जयंती पर किया निःशुल्क कोचिग क्लास का शुभारंभ

jhabua news
पारा । धर्म रक्षक के प्रमुख वालसिह मसानिया ने आज से पारा क्षेत्र के समस्त छात्र छात्राओ के लिए निःशुल्क कोचिग क्लास का शुभांरभ किया जिससे  अंचल के सभी छात्र छात्राओ को कठिन विषय को समझने मे आसानी होगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को महान आदिवासी क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुंडा कि जयंति पर नगर के बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे क्षेत्र के समस्त छात्र छात्राओ के लिए निःशुल्क कोचिग क्लास का शुभारंभ संस्था के प्रभारी प्रार्चाय अबरार खान के द्वारा किया गया। कोचिग क्लास मे अंग्रेजी गणित व विज्ञान जेसे कठिन विषय को विधालिन छात्र छात्राओ को मार्गदर्शन किया जावेगा जिससे उनको आने वाली परिक्षा मे अच्छा परिणाम प्राप्त हो सके। धर्म रक्षक प्रमुख ने उपस्थित छात्र छात्राओ को उदबोधन देते हुए कहा कि आप सभी कि पढाई की समस्त कठिनाईयो का समाधान सेवाए दे रहे शिक्षक द्वारा किया जावेगा व धर्म रक्षक द्वारा आपकी समस्याओ को दुर करने का प्रयास किया जावेगा। कोचिग क्लास मे कक्षा 9 से लेकर 12 वी तक के सभी छात्र छात्राओ को निःशुल्क मार्गदर्शन किया जावेगा।  प्रभारी प्राचार्य अबरार खांन ने कहा कि मे हमेशा बच्चो व नगर के हित मे हर प्रकार का सहयोग देने को तत्पर हु । आप सभी मन लगा कर पढाई करे । मेरी हार्दिक इच्च्छा हे कि सभी छात्र छात्राए सर्वोच्च अंक लेकर पास होवे व आने वाले दिनो मे हम पारा नगर से एक बस भर कर मुख्यमंत्री के हाथो लेपटाप लेने जावे। कार्यक्रम मे पत्रकार अनिल श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र छात्राओ को अपना उदबोधन दिया। इस अवसर पर सेवा दे रहे शिक्षक चेतन डावर , श्री बारीया सर सहीत विरेन्द्र चोहान, राकेश परमार शुभम सोनी , सहीत विधालीय स्टाफ व नगर के पत्रकार शेलेन्द्र राठोर,राजा सरतलीया अंकित चोहान  उपस्थित थै। धर्म रक्षक ने सभी छात्र छात्राओ से अपील कि हे कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर प्रति दिन निःशुल्क कांेचिग का लाभ लेवे।

बाल दिवस के उपलक्ष में स्कूली छात्र-छात्राओं ने लगाया बाल मेला, स्वल्पाहार, मनोरंजन की दुकानों के साथ बच्चों के झूले भी लगाएं

jhabua news
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील के झकनावदा में स्थित मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष मे संस्था द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा कचोरी, समोसा, भजिये, रसगुल्ला ,पानी पतासे, आईस्क्रीम, गोली-चोकलेट, क्रीम रोल, भेल ,खेल-खिलौनेों की दुकानें लगाई गई। जिसमें हरी सब्जियों एवं देसी गुड़ की दुकान आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही स्कूल संस्था द्वारा मिकी माऊस झूला भी लगवाया गया। जिस पर बच्चों द्वारा खूब मनोरंजन किया गया। स्विमिंग पूल, पीवीआर मूवी आदि का भी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन ने बताया कि संस्था के बच्चों द्वारा प्रतिवर्ष एक फंड एकत्रित किया जाता है, उस फंड को उनके द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए खर्च करते हैं। उसी क्रम में इस वर्ष राजगढ़ मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने वह फंड एकत्रित कर हमसे कहा कि यह फंड शासकीय स्कूल के गरीब बच्चों को देना चाहते है, जिससे वह भी इस बाल दिवस मेले का हिस्सा बनकर हमारे साथ भरपूर आनंद ले सके।

शासकीय स्कूल के बच्चों ने आयोजन में की शिरकत
शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा के समस्त स्कूली छात्र छात्राओं ने मानस स्कूल के विशेष निमंत्रण पर बाल मेले में शिरकत की। साथ ही मेले में भरपूर आनंद लेते हुए जमकर खरीददारी भ्ज्ञी की। इस अवसर पर श्रीमती मोनू सोलंकी, कलावती मकवाना ,सुश्री दीपिका चैहान, शिवानी चैहान आदि उपस्थित थी।

सफल आयोजन में इनका रहा सराहनीय सहयोग
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजगढ़ मानस स्कूल डायरेक्टर सुशील जैन, स्कूल प्राचार्य सीमा जैन, शिल्पा सोनी, अनिल पडियार, धर्मेंद्र कुमावत, दर्शना बागरेचा, पूर्वी जैन, शिवानी सोनी ,सुरभि चैहान, आयुषी बैरागी, कविता हामड़ आदि उपस्थित होकर इनका सराहनीय सहयोग रहा।

बाल दिवस के अवसर पर डाॅ. रामशंकर ‘‘चंचल’’ एवं भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ की बाल काव्य पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बेनर तले शासकीय माध्यमिक विद्यालय बामन सेमलिया मंे संस्था प्रमुख केशु बारिया के मार्गदर्शन मंे 14 नवंबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल-दिवस के रूप मंे मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक अभा साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष साहित्यकार भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामशंकर ‘चंचल’, डाॅ. वाहिद शेख ‘फराज’़, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ एवं जन शिक्षक मंगलसिंह मोहनिया ने की। इस अवसर पर शिक्षकों ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। साथ ही अतिथि साहित्यकारों ने भी ‘बाल कैबीनेट’ (बाल संसद) के पदाधिकारी छात्र प्रधानमंत्री कैलाश परमार, स्वच्छता मंत्री कु. सपना, सुरेश, अनिल, अर्जुन, एवं अनिल डामोर शिक्षा मंत्री का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।

बाल कविताओं से गुदगुदाया
कार्यक्रम मंे डाॅ. चंचल, डाॅ. फराज़ एवं श्री तरंग ने पं. जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत, हास्य एवं बाल कविताओं से गुदगुदाया। शिक्षक सवसिंह वागुल, संजयसिंह चैहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने भी विचार रखते हुए कविताएं सुनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन केशु बारिया ने किया एवं आभार दुर्झणसिंह सिंगार ने माना।

बाल कविताएं लिखने के लिए कवि को स्वयं बनना पड़ता है बच्चा
इस अवसर पर साहित्यकार डाॅ. ‘चंचल’ एवं तरंग की स्वरचित ‘बाल काव्य’ रचनाओं की मनमोहक बहुरंगी बाल काव्य पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे शिक्षको के साथ ही बच्चों ने भी सराहा एवं बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपनी नोटबुक मंे भी अपनी पसंद की कविताओं को लिखा। भेरूसिंह चैहान ने बाल-काव्य पोस्टर प्रदर्शनी लगाने के संदर्भ मंे बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल साहित्य से रूबरू करवाना है। बाल कविताओं की रचना करना बहुत ही कठिन कार्य है। ऐसी कविताओं को लिखने के लिए स्वयं कवि को सर्वप्रथम बच्चा बनना पडता है। वर्तमान मंे बाल कविताएं हाशिए पर है। विद्यालय मंे अन्य गतिविधियां भी संचालित हुई। जिसमंे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। इस मौके पर समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

मप्र की ऐतिहासिक नगरी मांडव में राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं के उपलक्ष में किया दो दिवसीय राष्ट्रीय अविधेषन, निःस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर का किया सम्मान 

jhabua news
झाबुआ। मप्र की ऐतिहासिक नगरी मांडव जिला धार में राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना संस्था द्वारा देष के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों के करीब 70 साहित्यकार उपस्थित थे। अधिवेषन के दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समर्पित लोगों का सम्मान भी किया गया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई निवासी सुवर्णा जाधव के साथ विष्व के एकमात्र श्री चतुर्भुज राम मंदिर के महामंडलेष्वर श्री नरसिंह दास महाराज के साथ राष्ट्रीय षिक्षक संचतेना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी के अतिरिक्त अन्य प्रतिष्ठित हस्तीयां मौजूद थी। समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। समारोह दो सत्रों में हुआ। प्रथम दिन अतिथियों द्वारा अपने प्रेरणादायी उद्बोधन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।

श्री नागर को ‘विषिष्ट सेवा सम्मान’ से नवाजा
दूसरे दिन सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें देष के विभिन्न राज्यों से आए विभिन्न क्षेत्रों में समर्पण भावना से कार्य करने वाले लोगों के सम्मान के क्रम में झाबुआ (मप्र) से पधारे आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर को ट्रस्ट के माध्यम से निःस्वार्थ सेवा कार्यों के चलते ‘विषिष्ट सेवा सम्मान’ से अतिथियों में श्री चतुर्भुज राम मंदिर के महामंडलेष्वर श्री नरसिंह दास महाराज, राष्ट्रीय षिक्षक संचतेना के अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी द्वारा शाल ओढ़ाकार श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उनके सेवा कार्यों की सराहना भी की। समारोह का संचालन सुंदरलाल जोषी ने किया एवं अंत में आभार समारोह संयोजक यषवंत भंडारी ने माना।

दी गई शुभकामनाएं
राजेष नागर को उक्त उपलब्धि पर उन्हें आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ सदस्यों में अषोक शर्मा, उमंग सक्सेना, नटवरलाल सोनी, इंदरसेन संघवी, राजेन्द्रकुमार पाटीदार, रविन्द्र कटलाना, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, घनष्याम भाटी, अतिषय देषलहरा, महिलाओं में श्रीमती सुषीला भट्ट, कुंता सोनी, लीना नागर, पद्मावती त्रिवेदी, मंजुला देराश्री, ज्योति नागर, चंचला सोनी, राधा चैहान, राजकुमारी देषलहरा, सीमा चैहान, संगीता शर्मा, पाविनी व्यास, सकल व्यापारी संघ से कमलेष पटेल, पंकज जैन मोगरा, हार्दिक अरोरा, रोटरी क्लब ‘मेन’ से हिमांषु त्रिवेदी, प्रतापसिंह सिक्का आदि ने बधाई दी है।

माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक आयोजित
  
jhabua news
झाबुआ । सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक आज 15 नवम्बर 2019 को आयोजित थी, बैठक में माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर का स्वागत पुष्पगुच्छ से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधिक्षक श्री विनीत जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा द्वारा किया गया। बैठक में माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया, नामांकित प्रतिनिधि माननीय श्रीमति सेवली परमार, आरती भानपुरिया, श्री दिनेष अमलियार, श्री कालूसिंह टोकरिया, श्रीमति अंजू मेंडा, श्री सोहन सिंगार, श्रीमति फून्दी बाई, श्री राधुसिह रालिया भूरिया, श्रीमति सुषीला प्रेमचद भाबोर का पुष्पगुच्छ से सहायक आयुक्त श्री प्रषान्त आर्य ने स्वागत किया। बैठक में माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य विभाग, भू-अभिलेख, विद्युत विभाग, दूरसंचार, डिजिटल इण्डिया, पब्लिक इन्टरनेट, एक्सेस प्रोग्राम रेलवे विभाग,राजस्व विभाग, खनिज विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, षहरी विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग,आदिमजाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, लीड बैंक, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पषु चिकित्सा विभाग, की समीक्षा पीपीटी के माध्यम से की गई। मनोनीय सदस्य श्रीमति आरती भानपुरिया द्वारा ग्राम हडमतिया में फुड पाइजनिंग से हुवे बच्चो को जो मध्यान्ह भोजन के कारण था इस तरह के दोबारा पुर्नरावृती न हो ऐसे प्रयास किये जावे। मनोनीत सदस्य श्रीमति सुषीला प्रेमचद भाबोर ने ग्रामो में अधिक से अधिक हेन्डपम्प लगाये जाने की मांग की गई। माननीय श्री गुमानसिंह डामोर ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देष दिये की षासन के विभिन्न विभागो की योजना जन सामान्य की सुविधा के लिये बनाई गई है। आपके माध्यम से इन योजनाओं का व्यापक असर जनसामान्य में दिखाई भी देना चाहिये। विभागो द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। बधाई के पात्र है।

19 नवम्बर 2019 को प्रियदर्षनी ग्राम सभा का आयोजन

झाबुआ 15 नवम्बर 2019/जिले में 19 नवम्बर 2019 को प्रत्येक ग्राम में प्रियदर्षनी ग्राम सभा का आयोजन किय जाना है। जिसके अन्तर्गत महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र का षुभारंभ किया जावेगा, पंचायत सखी का चयन किया जावेगा, प्रत्येक ग्राम पंचायत युवा ग्राम षक्ति समीति के चयनित सदस्यो के नामो का अनुमोदन ग्राम सभा में करवाया जावेगा, षासन के विकास योजनाओं की जानकारी समस्त ग्रामीणो को दी जावे, ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागो द्वारा कराये गये एवं किये जा रहे निर्माण कार्यो की पूर्ण जानकारी ग्रामीणो को दी जावे, ग्राम पंचायत की आय एवं व्यय की जानकारी दी जावे, स्थानीय आवष्यक्तानुसार अन्य मुदो पर चर्चा की जावें। उक्त ग्राम सभा के आयोजन के संबंध में डोडी पिटवाकर ग्रामो में प्रसार-प्रचार कर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ग्रामीणो को आमंत्रित करने की व्यवस्था हेतु सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत को आष्यक निर्देष जारी किये गये है। ग्राम सभा में षासकीय नोडल अधिकारी की उपस्थिति में किया जाना सुनिष्चित करेगे।

मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन झाबुआ के दो अधिकारियो केा नोटिस

झाबुआ । आज दिनांक 15 नवम्बर 2019 को माननीय सांसद की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक आयोजित थी बैठक में बगेर सूचना के अनुपस्थित होने पर श्री विषाल राय, जिला परियोजना प्रबंधक एवं श्री जयप्रकाष सिंह चोहान जिला प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन झाबुआ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा द्वारा कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। जिसमें आपकी लापरवाही, उदासीनता के लिये दोषी मानते हुवे क्यो न आपकी संविदा अवधि समाप्त की जाये। इस सबंध में अपना प्रति उत्तर दिनांक 18 नवम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर प्रस्तुत करेगेे।

स्टेण्ंिडग कमेटी की बैठक का आयोजन 18 नवम्बर 2019 को
       
झाबुआ । मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग भोपल के निर्देषानुसार पंचायतो की मतदाता सूची में पारदर्षिता और निष्पक्षता के लिये जिला स्तरीय कमेटी की बैठक दिनांक 18 नवम्बर 2019 को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जावेगी।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 16 नवम्बर को पाडलवा रानापुर में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 16 नवम्बर को रानापुर विकासखण्ड के ग्राम पाडलवा में आयोजित किया जाएगा।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 16 नवम्बर को सभी अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड रानापुर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से पाडलवा में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

राष्ट्रीय सघन मिषन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान (प्रथम चरण) 2 दिसम्बर 2019 अंतर्गत
अंतविभागीय एवं जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन 18 नवम्बर 2019 को
झाबुआ । राष्ट्रीय सघन मिषन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान (प्रथम चरण) 2 दिसम्बर 2019 हेतु जिला कार्यबल बैठक दिनांक 18 नवम्बर 2019 प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्री प्रबल सिपहा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जाएगी।

अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवम्बर 2019 को
      
झाबुआ । 16 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्रीय संघ द्वारा ष्ष्अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवसष्ष् मनाया जाता है। सहिष्णुता आनंद का एक महत्वपूर्ण घटक है। हमारे समाज में आज सहिष्णुता की कमी दिखाई पड रही है। इसीलिए हम अपने चारो और ऐसी घटनाए प्रायः देखते है, जो समाज के लिए,देष के लिए और विष्व के लिए हानिकारक है। यदि सहिष्णुता के इस गुण को अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए तो हम ऐसी घटनाओ पर विजय प्राप्त कर सकेगे। महात्मा गांधी ने सहिष्णुता के इस गुण को अपनाकर इसे अपना हथियार बनाया था। सहिष्णुता बावत जागरूकता फैलाने एवं इसे अपनाने के उदेष्य से आनंद संस्थान द्वारा 16 नवम्बर को प्रदेष में ष्ष्अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवसष्ष् मनाने का निर्णय लिया है। नागरिको में सहिष्णुता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आपके जिले के नामांकित ष्ष्जिला संपर्क व्यक्तिष्ष् आपसे व्यक्तिगत संपर्क करेगे, कृपया इन्हे उचित सहयोग एवं मार्गदर्षन दिये जाने के निर्देष है।

पशु के पोस्ट मार्टम के बिना ही मिलेगी आर्थिक सहायता
        
झाबुआ । राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृत पशुओं के पोस्ट मार्टम नहीं होने तथा पंचनामे के आधार पर आर्थिक सहायता देने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार पशु हानि के लिए दी जाने वाली सहायता राशि वास्तविक क्षति की आंकलन तक सीमित होगी। वास्तविक क्षति का आंकलन पशुधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। पशु हानि के मामले में आवेदन मात्र एफआईआर या पोस्ट मार्टम के अभाव में अस्वीकृत नहीं किया जाएगा। पशु हानि के प्रकरणों में राजस्व अधिकारी द्वारा स्थल जांच,  मौके के पंचनामा, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं पशुपालन विभाग के प्रमाणीकरण अधिकारी के आधार पर प्राकृतिक आपदा से पशु के मृत होने की पुष्टि होने पर प्रकरण स्वीकृत जाएगा।

विद्यार्थियों का पंजीयन कराने के दिए निर्देश
       
झाबुआ । प्रदेश की समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 7वीं व 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जूनियर गणित एवं जूनियर हिंदी ओलंपियाड सत्र 2019-20 आयोजित किया जाना है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के अपर मिशन संचालक श्री रोहित सिंह ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि संबंधित जिले से कक्षा 7वीं व 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों का 10 नवंबर तक पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

किसान भूमि रिकार्ड की स्थिति देखें किसान एप पर
       
झाबुआ ।  भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में किसान एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड, ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषणा करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावेध्आपत्ति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजना के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादी घर बैठे अपने मोबाईल पर देख सकेंगे। इस एप से किसान को सबसे बड़ा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनों से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओं में शामिल होने के सुझाव और इसके कामकाजध्मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी भेज सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

पेंशन खातो में हितग्राहियों के आधार नम्बर जुडेंगे
        
झाबुआ ।  राज्य शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक रूप से अविकसित, बहुविकलांग को आर्थिक सहायता अनुदान योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के समस्त पात्र पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर उनके बैंकध्पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक किया जाना है। हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बचत खातों से लिंक किये जाने से वास्ताविक हितग्राही को पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। इस हेतु समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार नम्बर बचत खाता नम्बर से लिंक कराकर अथवा संबंधित निकाय में उपस्थित होकर यह महत्वपूर्ण कार्य अवश्य पूर्ण करवा लें।

विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित होंगे बाल युवा क्लब
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की बाल दिवस पर घोषणा
झाबुआ ।  प्रदेश के चयनित स्कूलों में विद्यार्थियों की विभिन्न रुचियों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के लिए बाल युवा क्लब स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पंडित जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती पर यह घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के पक्षधर थे। इसलिए उन्होंने शिक्षा और विज्ञान के साथ अन्य गतिविधियों में रूचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई थी। श्री कमल नाथ ने कहा कि पंडित नेहरू का सपना था कि हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट हों बल्कि अन्य विधाओं में भी पारंगत हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी सोच के अनुरूप शासकीय स्कूलों में बाल युवा क्लब स्थापित किए जाएंगे। क्लबों में खेल-कूद, कला, साहित्य, चित्रकला, लेखन, वाद-विवाद, सैन्य शिक्षा, बाल युवा संसद आदि गतिविधियों के जरिए बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवाएँ ली जाएंगी। ये शिक्षक 14 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को उनकी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षित करेंगे। स्कूलों में रेड-ब्लू हाउस बनाकर समान विधाओं में प्रशिक्षित बच्चों की प्रतियोगिताएँ होंगी। इससे उत्कृष्ट प्रतिभाएँ उभरकर सामने आएंगी और बच्चे अपने कौशल से देश-विदेश में अपनी विधाओं में स्वीकार्यता पाएंगे।

निजी भूमि पर भी बाँस उत्पादन की य¨जना बनाने के निर्देश, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में हुई बाँस मिशन की बैठक

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में बांस मिशन की बैठक में कहा है कि बाँस प्रदेश में र¨जगार अ©र आय का साधन बने। इस दिशा में विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्ह¨ंने इसके लिए वन अ©र ग्रामीण क्षेत्र¨ं में बाँस र¨पण के साथ ही निजी भूमि पर भी बाँस उत्पादन की य¨जना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंत्री श्री उमंग सिंघार तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बाँस उत्पादन के जरिए हम किसान¨ं की आय में वृद्धि करने के साथ ही बेर¨जगार¨ं क¨ व्यापक पैमाने पर र¨जगार उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्ह¨ंने बताया कि बाँस से उत्पादित वस्तुअ¨ं का एक बहुत बड़ा बाजार पूरे विश्व में है। इसका लाभ मध्यप्रदेश क¨ मिले, इसके लिए सुनिय¨जित प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाँस उत्पादन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि इससे जुड़े उद्य¨ग¨ं क¨ क©न-सी गुणवत्ता के बाँस की आवश्यकता है। उन्ह¨ंने बाँस उद्य¨ग¨ं क¨ प्र¨त्साहित करने के लिए उद्य¨ग की आवश्यकता के अनुरुप बाँस उत्पादन की य¨जना बनाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: