झारखण्ड चुनाव : झारखण्ड भाजपा मे भगदड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

झारखण्ड चुनाव : झारखण्ड भाजपा मे भगदड

jharkhand-bjp-breackup
रांची (प्रमोद कुमार झा) झारखंड में रघुवर दास और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आपसी बर्चस्व के कारण भाजपा मे घमासान सा चल रहा है । दोनों ही नेता अपने ढंग से मुख्यमंत्री की कुर्सी मे काबिज होने के लिए अपने लोगों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारना चाह रहे हैं ,लेकिन इस अभियान में रघुवर दास सफल रहे और अर्जुन मुंडा को पछाड़ कर रख दिया ।  जानकर सूत्रों के अनुसार झारखण्ड के सभी 81 सीटों पर  भाजपा का अस्तित्व खतरे में मंडरा रहा है । भाजपा का एक बडा तबका झारखंड के विभिन्न दलों में जा रहे हैं और वहां टिकट लेकर प्रत्याशी बन रहे हैं । भाजपा छोडकर सभी क्षेत्रीय पार्टी आजसू ,जे .एम .एम , झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम रहे हैं । झारखंड के क ई कद्दावर नेता आजसू के संपर्क में है और सुदेश महतो से मुलाकात की है । इस मुलाकात में खूंटी के पूर्व सांसद कडिया मुंडा के बेटे अमर नाथ मुंडा ने खूंटी से टिकट के लिए  , प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पूर्व प्रदीप कुमार बालमुचू  ने भी आजसू का दामन थामने की अनौपचारिक घोषणा कर दी है । भाजपा विधायक राधा कृष्ण किशोर ने भी आजसू का दामन थाम लिया है । भवनाथपुर से विधायक रह चुके अनंत प्रताप देव ने भी निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा कर दी है । पाकुड मे भी भाजपा का जिला अध्यक्ष देवि धन टुडू ने भी पार्टी छोड़ दी और भाजपा का खुलकर विरोध करने का काम शुरू कर दिया है । जरमुंडी के बडा तबका  भाजपा के खिलाफ बागी खडा होकर  भाजपा को झारखण्ड से समाप्त करने पर उतारू हो गए हैं । झारखण्ड मे इस समय सभी राष्ट्रीय दल के नेता  क्षेत्रीय दल आजसू का दामन थामने मे लगे हुए हैं । राजद छोडकर भाजपा मे शामिल होने वाले गिरीनाथ सिंह लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए बढचढ कर काम किया ।  झारखण्ड के क ई नेताओं का कहना है कि भाजपा ने हमलोगों के साथ धोखा किया है ।और उनके नेताओं ने  हमलोगों के साथ धोखाधड़ी कर भाजपा मे शामिल किया । भाजपा केन्द्रीय कमेटी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर झूठ बोल कर  हमलोगों को भाजपा मे शामिल किया ।यह हमलोगों के साथ बहुत बडा धोखा है । हमलोग झारखंड में भाजपा को नेस्तनाबूद कर देगें । भाजपा सरकार झारखण्ड वासीयो को बेबकूफ बनाकर राज्य करना चाहती है वह अब नहीं चलने वाला है ।

कोई टिप्पणी नहीं: