विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 नवंबर

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी आज विदिशा आएंगे, 177.38 करोड के 18 कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे 

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी 15 नवम्बर शुक्रवार को विदिशा आएंगे और यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी विदिशा में 177.38 करोड़ की लागत के 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। जिसमें 143.9 करोड़ की लागत से नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन भी शामिल है।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। 

दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी 15 नवम्बर शुक्रवार की प्रातः 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे विदिशा के एसएटीआई में बनाए गए हेलीपैड पर आगमन। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ हेलीपैड से सीधे नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ दोपहर डे़ढ बजे हेलीकाप्टर द्वारा विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

नवीन जिला चिकित्सालय की संक्षेपिका 

विदिशा में नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन पांच मंजिला व 350 बिस्तरीय होने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप जिले की 16 लाख आबादी व अन्य समीप के जिलों के निवासियों को चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध होगी। नवनिर्मित जिला चिकित्सालय 62 हजार स्कवायर मीटर में स्थापित है। जिसकी कुल लागत 143.9 करोड़ रूपए है।  नवीन चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं में ट्रामा यूनिट, 115 बिस्तरीय स्त्री एवं प्रसृति रोग विभाग, आठ अत्याधुनिक माड्यूलर आपरेशन थियेटर, आब्स्ट्रेटिक, आईसीयू, पीडियाट्रिक आईसीयू, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, मेडिसिन आईसीयू, सर्जिकल आईसीयू, सामान्य एवं विषय विशेषज्ञ ओपीडी काम्पलेक्स, 76 बिस्तरीय सर्जीकल वार्ड, पोषण पुर्नवास केन्द्र 20 बिस्तरीय, शिशुरोग विभाग 66 बिस्तरीय, मेडीसिन विभाग 144 बिस्तरीय, ब्लड बैंक एवं पैथालॉजी, 12 बिस्तरीय नेत्र रोग विभाग मय माड्यूलर आपरेशन थियेटर, मेडीटेशन सेन्टर एवं योगा केन्द्र, मॉडयूलर किचिन, डायलिसिस सेन्टर, मेडीकल गैस पाईप लाईन सिस्टम, बायोमेडिकल बेस्ट ट्रीट सेन्टर, आठ लिफ्ट सुविधा, सेन्ट्रल आरओ सिस्टम, सेन्ट्रल आरओ सिस्टम, सेन्ट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम, आवासीय सुविधा, रैन बसेरा एवं बैंक सुविधा, 750 केव्ही के तीन जनरेटर, ईटीपी एवं एसटीपी, डिस्ट्रिक बैक्सीन स्टोर, कान्फ्रेंस हॉल शामिल है। इसके अलावा सीएसएसडी, डीईआईसी प्रस्तावित है। 

नवीन जिला चिकित्सालय का लोकार्पण समारोह आज  

विदिशा जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित नवीन जिला चिकित्सालय भवन का लोकार्पण समारोह 15 नवम्बर शुक्रवार की पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवहन कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ तथा कुटीर, ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव होंगे।  लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद श्री रमाकांत जी भार्गव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक सर्वश्री शशांक श्रीकृष्ण भार्गव, श्री हरिसिंह सप्रे, श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, श्री उमाकांत शर्मा, श्रीमती लीना संजय (टप्पू) जैन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

मुख्यमंत्री जी 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी 15 नवम्बर शुक्रवार को विदिशा में 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम नवनिर्मित जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया है।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी 157.53 करोड़ की लागत से पूर्ण कराए गए 11 निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे जिसमें 124.33 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन जिला चिकित्सालय भवन, 16.17 करोड़ की लागत से बना जीएनएम प्रशिक्षण सेन्टर के अलावा 1.98 करोड़ से बाबू जगजीवन राम योजना तहत ग्यारसपुर में निर्मित 60 सीटर एससी बालक छात्रावास, एक करोड़ की लागत से ग्राम खिरियाजागीर में बनाया गया शासकीय हाई स्कूल भवन, 95 लाख रूपए की लागत से आनंदपुर लटेरी का प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के अलावा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की चार उपकेन्द्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाएगा जिसमें 2.62 करोड़ की लागत से ग्राम घोसुआ में बनी 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र, ग्राम शालाखेडी में  1.98 करोड़ की लागत से  बनाई गई 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र, ग्राम पथरिया में 1.87 करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र, ग्राम बेदनखेडी में 2.85 करोड़ की लागत से बनाई गई 33/11 केव्ही नवीन उपकेन्द्र शामिल है। मुख्यमंत्री जी श्री कमलनाथ जी द्वारा 2.47 करोड़ की लागत से ग्यारसपुर में सौसेरा चक्क बैराज का, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में 1.40 करोड की लागत से निर्मित चार शैक्षणिक हाल शामिल है।

शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा 19.85 करोड की लागत के सात निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा जिसमें 8.4 करोड की लागत से विदिशा में बनने वाला मॉडल डिग्री कॉलेज, 5.63 करोड़ की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय भवन विदिशा के अलावा राज्य शिक्षा विभाग के माध्यम से 1.38 करोड की लागत से बनने वाले 100 सीटर के चार ग्रामों में छात्रावास भवनों का निर्माण कराया जाना है। प्रत्येक भवन की लागत क्रमशः 1.38 करोड़ है। उक्त छात्रावास ग्राम झूकरजोगी, आमखेडा तथा सिरोंज एवं बासौदा में बनाया जाएगा। ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम सुआखेडी में 30 लाख की लागत से गौशाला का निर्माण कार्य शिलान्यास सूची में शामिल है।

पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी 15 नवम्बर शुक्रवार को विदिशा आएंगे इस दौरान यातायात व्यवस्था के साथ-साथ आयोजन स्थलों पर शामिल होने के लिए वाहनों से आने वाले अतिथियों के वाहन पार्किंग हेतु स्थलों का चिन्हांकन किया गया है।  यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पहुंचने का मार्ग ग्यारसपुर, गुलाबगंज त्योंदा की और से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बसें एवं चार पहिया वाहन वायपास होते हुए अग्रवाल एकेडमी विवेकानंद चौराहा विदिशा पहुंचेगे। बासौदा, नटेरन, कुरवाई, सिरोंज की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बसें व चार पहिया वाहन रामलीला तिराहा होते हुए विवेकानंद चौराहा विदिशा पहुंचेगे।  सागर से भोपाल एवं भोपाल से सागर की ओर जाने वाले वाहन वायपास से होकर जाएंगे तथा भोपाल से अशोकनगर एवं अशोकनगर से भोपाल की ओर जाने वाले वाहन सांची उदयगिरी होते हुए अशोकनगर व भोपाल जाएंगे। नीमताल से विवेकानंद चौराहा, रामलीला जाने वाले सभी वाहन अनुपम मेगा सिटी (गुलाब वाटिका) से होते हुए पिछले गेट से शक्ति पेट्रोल पंप से निकलेंगे एवं रामलीला व विवेकानंद चौराहा से जाएंगे

पार्किंग व्यवस्था
पांच स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। तदानुसार बस पार्किंग के लिए कार्यक्रम में आने वाली बसों के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अन्दर आगे की ओर एमपीईवी सब स्टेशन के सामने की जाएगी। चार पहिया पार्किग व्यवस्था- चार पहिया वाहन ओलम्पस प्ले स्कूल के सामने पार्क की जाएगी। वीआईपी चार पहिया वाहनों की पार्किंग गर्ल्स कॉलेज परिसर में की जाएगी। दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था नीमताल से आने वाले दो पहिया वाहन उत्कृष्ट विद्यालय में पार्क किए जाएंगे। दो पहिया वाहन जो सांची एवं रामलीला की ओर से आएंगे उनके लिए विवेकानंद चौराहा दत्ता होटल के सामने पार्किंग स्थल चिन्हांकित किया गया है। 

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव आज विदिशा आएंगे

कुटीर, ग्रामोद्योग नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 15 नवम्बर शुक्रवार को विदिशा आएंगे और जिला चिकित्सालय के लोकार्पण एवं आयोजन समारोह में शामिल होंगे।  प्रभारी मंत्री श्री यादव का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 15 नवम्बर की प्रातः नौ बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे विदिशा के सर्किट हाउस आगमन, यहां 11.45 बजे से कार्यकर्ताओ से भेंट पश्चात् पूर्वान्ह 11.55 बजे एसएटीआई हेलीपेड पर आगमन, अपरान्ह 12 बजे मुख्यमंत्री जी के साथ नवीन जिला चिकित्सालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ साधौ आज विदिशा आएंगे

संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ 15 नवम्बर को विदिशा आएंगी। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 15 नवम्बर की प्रातः दस बजे भोपाल से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे विदिशा आगमन और मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित नवीन जिला चिकित्सालय भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के उपरांत दोपहर एक बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगी।

विदिशा लिखेगा विकास की नई इबारत-भार्गव

विदिशा:- आज शासकीय जिला चिकित्सालय भवन विदिशा के लोकार्पण कार्यक्रम में हमारे प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखने वाले सम्मानीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुश्री विजयलक्ष्मी साधो जी, श्री तुलसी सिलावट जी स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी एवं अन्य सम्माननीय उपस्थित रहेगें, इस ऐतिहासिक अवसर पर विदिशा के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय भवन के रूप में आज बहुत बड़ी सौगात माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों से प्राप्त होने जा रही हैं, नवीन भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कुछ आवश्यक सुविधाओं के विस्तार हेतु अतिरिक्त राशि की आवश्यकता थी, माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारी मांग पर तत्काल ही आवश्यक राशि स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये, जिसके चलते आज नवीन भवन का शुभारंभ संभव हो सका, मैं विदिशा जिले की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं साथ ही मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभारी हूं की विदिशा में 6 माह की अवधि में दूसरी बार पधारे, माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में कृषकों के ऋण माफी की बात या किसानों के हित में जो निर्णय आपने लिए वह ऐतिहासिक है, आज आप के नेतृत्व में विदिशा विकास की नई इबारत लिखने जा रहा है 178 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास आज होने जा रहा है, आने वाले दिनों में विदिशा विकास के क्षेत्र में नया इतिहास रचेगा, प्रदेश के किसानों, बेरोजगारों, व्यापारी भाइयों, एवं कर्मचारियों, निर्धन मजदूर वर्ग के हित में अल्पकाल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से प्रदेश में एक सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है, निश्चित ही हमारा प्रदेश समग्र विकास के सर्वाेच्च शिखर पर होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी से अपेक्षा करता हूॅ कि आपने छिंदवाडा को माॅडल बनाकर मध्यप्रदेश में ही नही देश में छिंदवाडा का नाम किया हैं, सादर आग्रह हैं कि विदिशा को भी आपके आर्शीवाद एवं सहयोग की आकांक्षा हैं, कि मेरा विदिशा भी छिंदवाडा माॅडल की तरह विकास करें, प्रगति करें।

शशांक भार्गव मंत्री बनाओ समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाया, मुख्यमंत्री के वजन के बराबर रक्त गरीबों को दिया जाएगा।

विदिशाः- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के विदिशा आगमन को लेकर शशांक भार्गव मंत्री बनाओ सविनय निवेदन समिति द्वारा नवीन जिला अस्पताल के लोकार्पण एवं 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विदिशा के कार्यकर्ताओं द्वारा 175 यूनिट रक्तदान किया। विगत तीन दिनों से ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित किया जा रहा हैं जो मुख्यमंत्री जी के बजन के बराबर होगा। यह 175 यूनिट रक्त अस्पताल में निराश्रित व जरूरतमंदो को पीड़ित मानवता की सेवा में दान किया जाएगा। समिति के संरक्षक वरिष्ठ नेता नरेन्द्र पीतलिया संयोजक रवि साहू, अजय कटारे, सह संयोजक उमेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष भानूदरबार, सोनू पेंटर शैलेन्द्र पटेल, शादाब शेख, रोहित साहू, शिवराज यादव लटेरी एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार समन्वय कर 175 यूनिट रक्तदान में भूमिका निभाई। यहाॅ उल्लेखनीय है कि रक्त समिति द्वारा गत माह विदिशा से मुख्यमंत्री आवास भोपाल तक पदयात्रा कर, विदिशा के एक मात्र कांगेस विधायक शशांक भार्गव जी को मंत्री बनाने की मांग मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मिलकर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: