झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने वाले युवक विरुद्ध पुलिस को दिया ज्ञापन, मकान मालिक को भी लगातार धमका रहा था उक्त युवक

jhabua news
पारा । गत दिवस पारा क्षेत्र विभिन्न हिन्दु संगठनो ने मिल कर क्षेत्र मे लगातार प्रलोभन देकर धर्म परिर्वतन के लिए प्रेरित करने वाले तथाकथित युवक राहुल के विरुद्ध सख्त कारवाही करने कि मांग का ज्ञापन पुलिस चैकि पारा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दु संगठनो को लगातार खबर मिल रही थी कि राहुल बारीया नामक व्यक्ति पारा नगर मे रह कर क्षेत्र मे इसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर रहा हे व भोले भाले आदिवासीयो प्रलोभन देकर धर्म परिर्वतन के प्रेरित कर आदिवासी संस्कृति को नष्ट करने व हिन्दु धर्म के देवी देवता का अपमान कर रहा हे। हिन्दु संगठन के लोगो ने जब उक्त युवक राहुल को कई बार समझाया व इस प्रकार के अवेधानिक कार्य न करने का कहा। इसपर राहुल ने हिन्दु संगठन के कार्यकर्ता सज्जनसिह अम्लीयार, वालसिह मसानिया, बालुसिह मण्डोड,दिलीप डावर को जान से मारने कि धमकी देने लगा। जिससे क्षुब्द्ध होकर हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओ ने राहुल के विरुद्ध पुलिस चौकी पारा ज्ञापन देकर कठोर से कठोर कारवाही करने मांग कि। वही राहुल के मकान मालिक प्रविण पांचल ने भी पुलिस को एक आवेदन दिया हे कि हमने राहुल को कई बार समझाया व उल्टेसिधे धंधे नही करने कि सलाह दी। इस पर उक्त युवक ने मकान मालिक को भी जाने से मारने कि धमकी देने लगा । जिससे मकान मालीक ने भी इस बाबत पुलिस को आवेदन दिया। 

क््रांतिकारी जननायक टंटया मामा को बलिदान दिवस पर किया याद

jhabua news
पारा । आज हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत आंबा में आदिवासी समाज के क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर उनको याद कर उनके द्वारा देश कि आजादी व समाज हित मे किए गए कार्यो को याद किया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमलेश मावी ने टंट्या मामा के जीवन पर प्रकाश डाला टंट्या मामा जन्म से ही वीर योद्धा थे उनका जन्म खंडवा जिले के पंधाना तहसील बड़दा गांव में हुआ था टांटिया के पिता किसान थे उनके पिता का देहांत होने के बाद टंट्या भी खेती करने लगे उस समय हमारे देश पर अंग्रेजों का शासन था अंग्रेज लोग अपनी खेती की लगान वसूल करते थे टंट्या को लगान वसूल करना जम नहीं रहा था तो उन्होंने अपने पिता से तीर कमान गोफन आदि सीखना प्रारंभ किया धीरे धीरे वह धनुर्विद्या पर निपुण हो गए तो अंग्रेजों के खजाने पर डाका डालना शुरू किया और जो धन मिलता था उसको गरीबों को बांट दिया करते थे तो देखते ही देखते अंग्रेजों ने टांटिया को खोजना शुरू कर दिया टंट्या अपने घर से दूर मित्र के घर पर रहकर अंग्रेजों से लड़ते रहे ।टांटिया के डर से अंग्रेजी हुकूमत उनके पास जाने की हिम्मत भी नहीं करती थी धीरे धीरे अंग्रेज ऑफिसरो पकड़ने का मन बनाया और अपने मित्र के घर पर अपनी बहन को राखी बंधवाने के बहाने बुलाया और उसके घर पर ही टंट्या मामा को अंग्रेज ऑफिसर ने पकड़ लिया जिसके बाद उनको 4 दिसंबर 1890 मैं उनको फांसी दे दी गई ।फांसी देने के बाद उनके शव को परिवार वालों को ना सोते हुए अंग्रेजों ने पातालपानी के आसपास फेंक दिया गया आज भी उनकी प्रतिमा वहां पर बनी हुई है ऐसा बताया जाता हें कि वहां पर कोई भी ट्रेन जो भी निकलता है उसको सलामी देकर ही आगे बढ़ती है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके साथ कुछ अशुभ हो जाता है ऐसा कहा जाता है कि टंट्या मामा आज भी जिंदा है परंतु अभी कुछ लोग जात पात के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं वीर योद्धाओं को बदनाम करना चाहते हैं उन्होंने किसी एक जाति एक समाज के लिए काम नहीं किया उन्होंने तो संपूर्ण समाज और पूरे देश हित में अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया इस अवसर पर कमलेश मावी विजन मावी दिनेश गामड़ प्रकाश मेडा अनिल बबेरीयां आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र में हुआ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
उत्साह और उमंग से दिव्यांगजनों ने भाग लिया

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर प्रबल सिपाहा के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन 2 एवं 3 दिसंबर 2019किए। जिसमें प्रथम दिन दिव्यांगता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं आयु वर्गवार (6 से 14 वर्ष 16 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक) खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताएं संपन्न हुए। दूसरे दिन 4 दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यंाग बालक-बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र के पेरेंट्स सोसायटी फाॅर द वेलफेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी, रोटरी 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, महिला आयोग सखी श्रीमति अर्चना राठौर तथा प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण दिनेश वर्मा उपस्थित थे  जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा झाबुआ में जिला स्तरीय चित्रकला, एकल समूह गायन, एकल समूह नृत्य, मोनोएक्टिंग इत्यादि ,का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बड़े उत्साह एवं उमंग से भाग लिया और अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों व उपस्थित जनमानस को दांतो तले ऊंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। साथ ही अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय एवं अतिथियों को भी साथ में झूमने को मजबूर कर दिया।

दिव्य आत्माओं की सेवा करने का मिल रहा अवसर
इसके उपरांत दो दिन के आयोजन में खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगी निःषक्तजनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही अतिथियों ने बच्चों को आषीर्वाद स्वरूप उद्बोधन दिया एवं कहा कि ‘नर सेवा नारायण सेवा का रूप है, दिव्यांगजनों की सेवा में रत सेवककनों का सौभाग्य है कि उन्हे इन दिव्य आत्माओं की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और आपकी सेवा प्रत्यक्ष रूप से इन बच्चों की प्रस्तुतियों में दृष्टिगोचर हो रही है। बच्चों से पहले उनके षिक्षकों उनके अभिभावकों का व शिक्षकों का साधुवाद दिया।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
बच्चों के द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए एवं कार्यक्रम संयोजन में विकलांग केंद्र एवं सीडब्ल्यू एसएन छात्रावास के अरूण महाकुड़, भूपेन्द्रसिंह पंवार, प्रवीण भाबोर, मयूर वैंशंपायन, राम बहादुर पटेल, शहनाज़ खान, एलिजाबेथ रावत, संगीता परमार, सरिता डोडियार, हीना सक्सैना, पांगू सिंह, शंकरसिह, दलसिंह ढाॅंक महेश देवदा विजयसिंह सिसौदिया उपसंचालक सामाजिक न्याय के स्टाॅफ व सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी मानसिंह हटिला, संजय सिकरवार, महेश बामनिया बीआरसी झाबुआ भूपेन्द्रसिंह किराड़, 2 मोबाईल स्त्रोत सलाहकार शिक्षा विभाग के श्री रामसिंह मोहनिया, का सहयोग प्राप्त हुआ।

दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
प्रतियोगिता में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में संचालित अनुभूति सीडब्ल्यू एसएन छात्रावास के बालक-बालिका, समन्वय सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था झाबुआ, आजाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर एवं पेरंेट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ शासकीय व अषासकीय विद्यालयों दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु खंड स्त्रोत समन्वयक एवं विकलांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया।

सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी यषवंत भंडारी ‘नेषनल जीरो माइल ग्रेट’ अवार्ड से नागपुर में नवाजे गए, समाज सेवा से पूरे जिले में जगा रहे अलख, राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान 

jhabua news
झाबुआ। जीरो माइल फाउंडेषन नागपुर एवं न्यू आदर्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) द्वारा आयोजित नागपुर में 1 दिसंबर को नेषनल जीरो माइल ग्रेट अवार्ड-2019 का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय और भव्य आयोजन में झाबुआ जिले से यषवंत भंडारी को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के योगदान पर उन्हें ‘नेषनल जीरो माइल ग्रेट’ अवार्ड से राष्ट्रीय स्तर के अतिथियों द्वारा नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें अनेकों शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। देष के महाराष्ट्र राज्य के नागपुर शहर में आयोजित नेषनल जीरो माइल ग्रेट अवार्ड-2019 में राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, पर्यावरण, खेल, आरोग्य, विज्ञान, कला, साहित्य, लेखन, पत्रकारिता, रोजगार एवं अन्य विषयों में जिनका विषेष योगदान रहा, उन्हें उक्त अवार्ड देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. प्रमोद शर्मा, मिसेज यूनाईटेड नेषन्स (क्लासिक) वल्र्ड सारिका शाह, राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त समाजसेवक शरद गोपीदास बागड़ी, पुखराज कैपिटल के मेनेजिंग डायक्टरेक्टर समाजसेवक प्रषांत पिंपलवार, अमृत फिल्म फाउंडेषन के निर्माता एवं समाजसेवक प्रितपालसिंह भाटिया, न्यू आदर्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएल शर्मा, नागपुर के वरिष्ठ समाजसेवक जगदीष जोषी एवं संस्कार सेना भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष हरभजन जागड़े ने समारोह में झाबुआ जिले से उपस्थित यषवंत भंडारी को ‘समाजसेवा’ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर ‘नेषनल जीरो माइल गे्रट अवार्ड-2019’ से सम्मानित किया।

जिले में 10 हजार स्वेटर वितरण में रहीं महत्वपूर्ण भूमिका
ज्ञातव्य रहे कि श्री भंडारी पिछले लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय होकर अब तक इस क्षेत्र में कई नामचीन उपलब्धियां हासिल कर चुके है। वे जिले में वरिष्ठ साहित्यकार के साथ वरिष्ठ समाजेसवी के रूप में पहचाने जाते है। हाल ही में जिले के शासकीय विद्यालयों में 10 हजार ‘जैन मित्र’ स्वेटर वितरण कार्यक्रम में उन्होंने मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भारतीय जैन संघटना के वरिष्ठ संरक्षक के रूप में आदिवासी बाहुल जिले को बच्चों को स्वेटर वितरण कार्य मे संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका का भी बखूबी निर्वहन किया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर दो बार सम्मानित जिला विकलांग पुर्नवास कंेद्र रंगपुरा के संचालन में श्री भंडारी का सदैव महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है। वर्तमान में आप जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) के वरिष्ठ सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। उक्त अवार्ड सेरेमनी के सूत्रधार जीरो माइल फाउंडेषन नागपुर के अध्यक्ष डाॅ. आनंद शर्मा एवं कार्याध्यक्ष डाॅ. दीपक ललवानी थे। समारोह का संचालन मो. सलीम एम शेख ने किया।

दी गई शुभकामनाएं
श्री भंडारी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें जिले की संस्थाओं में राष्ट्रीय षिक्षक संचेतना, रोटरी क्लब ‘मेन’, रोटरेक्ट क्लब, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ, भारतीय जैन संघटना, सकल व्यापारी संघ, राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ, पेरेंट्स डिस एबिलिटीज वेलफेयर एसोसिएषन, आॅल मीडिया जर्नलिस्ट सोष्यल वेलफेयर एसोसिएषन, जिला आजाद साहित्य परिषद्, वरिष्ठ नागरिक फोरम, परहित जन सेवा संस्था आदि सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक, साहित्यिक संस्थाआंे ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

गायत्री परिवार का लक्ष्य मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करना -ः डाॅ. चिन्मय पंडया, गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी पहुंचे युग मनीष पंड्या
तिलक लगाकर एवं आरती कर किया स्वागत
jhabua news
झाबुआ। अच्छी सोच और भली चाह वाले व्यक्तियों का समूह है गायत्री परिवार। व्यक्तित्व निर्माण की हमारी इकाई है। ‘हम बदलेंगे युग बदलेगा’ ही हमारा ध्येय हेै। आप सभी देवात्माएं है, जिनका चयन परमात्मा ने किया है एवं इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर हमे जन-जन तक गायत्री अमृत को पहुंचाना है। प्रस्तुत वर्ष भी गृहे-गृह गायत्री यज्ञ घोषित है। उक्त प्रेरणादायी उद्गार बीती 2 दिसंबर को शहर के बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर पधारे अखिल विष्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्री प्रणव पंड्या के पुत्र, देव संस्कृति विष्व विद्यालय के प्रति कुलपति, प्रसिद्ध तेजस्वी युवा वक्ता डाॅ. चिन्मय पंड्या ने व्यक्त किए। उन्होंने उपस्थित जन समूह से आव्हान किया कि हमे केवल अपना दृष्टिकोण ही बदलने की आवष्यकता है। आपने अपने उद्बोधन में संत कबीर, मोहम्मद सा., रेदास, मुदद्गल ऋषि, ईसा मसीह के दृष्टांतों के माध्यम से सरल शैली में जीवन जीने की कला सिखाई। 

तिलक लगाकर एवं आरती कर किया स्वागत
डाॅ. चिन्मय पंड्या के आगमन पर कलष लेकर कु. ऋषिका एवं भक्ति ने स्वागत किया। शक्तिपीठ में प्रवेष पर रचना त्रिवेदी, स्नेहलता पुरोहित ने आरती उतारी। सुजाता जायसवाल एवं गुणमाला डांगी ने तिलक किया। गायत्री माता की पूजन डाॅ. चिन्मय पंड्या को एसएस पुरोहित ने संपन्न करवाई। डाॅ. पंड्या ने देवदर्षन के साथ ही सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा पर भी नमन किया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात् माल्यार्पण श्याम त्रिवेदी दिनेष डांगी एवं दीपक त्रिवेदी ने कर उन्हें जिले की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप प्रतीक चिन्ह एवं तीर कमान भेंट किए।

शांति पाठ एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ समापन
वरिष्ठ एनपी गुप्ता एवं केएल व्यास ने सम्मान निधि भेंट की। समस्त कार्यक्रम का संचालन युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने किया एवं अंत में शांतिपाठ पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। इस अवसर जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी, वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ अभिभाषक दिनेष सक्सेना एवं सकल व्यापारी संघ के सदस्यगण भी विषेष रूप से उपस्थित थे।

जय भीम जागृति समिति ने टंट्या भील के शहादत दिवस पर बस स्टेंड एवं रानापुर तिराहे पर उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर दी श्रद्धांजलि

jhabua news
झाबुआ। जिले के क्रांतिकारी टंट्या भील के शहादत दिवस पर शहर के बस स्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय एवं रानापुर तिराहे पर नवीन स्थापित टंट्या भील की प्रतिमा पर जय भीम जागृति समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। जिसमें दोनो स्थानांे पर टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित की एवं उनके जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाष डाला। सर्वप्रथम जय भीम जागृति समिति के अध्यक्ष एमएल फुलपगारे, कार्यक्रम संयोजक बेनेडिक्ट डामोर, शंभुसिंह डोडियार, शरत शास्त्री, रणीजीतसिंह डामोर, सोमसिंह भूरिया, दिलीप भूरिया, कैलाष सीनम, कैलाष वसुनिया आदि द्वारा बस स्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय में नगरपालिका द्वारा वर्षों से स्थापित टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद यहां से सभी दो पहिया वाहनों से रानापुर रोड़ पर नपा द्वारा नवीन स्थापित टंट्या भील की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण हेतु पहुंचे। यहां मोमबत्तीया प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा।

जन-नायक होकर जनता की सेवा में सदैव रहते थे लीन
जिसमें समिति के वरिष्ठ सोमसिंह भूरिया, दिलीप भूरिया, कैलाष वसुनिया आदि ने संबोधित करते हुए बताया कि टंट्या भील को सन् 1889 में जबलपुर जेल में फांसी दी गई थी। वे क्रांतिकारी होकर देष की आजादी में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रह। वे जन-नायक होकर जनता की सेवा में भी, विषेषकर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किए। वे मसीहा के रूप में पहचाने जाते थे। उनकी शदाहत पर आज हम सभी उनको नमन करते है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन शरत शास्त्री ने किया।

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने प्रदेष के मुख्यमंत्री का झाबुआ दौरे पर स्वागत कर माना आभार, आभार पत्र सौंपा

झाबुआ। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के झाबुआ दौरे के दौरान उनका मप्र कर्मचारी कांग्रेस की ओर से भावभरा स्वागत किया गया। बाद मप्र सरकार द्वारा कर्मचारियों एवं षिक्षकों के हितार्थ लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के लिए उन्हें आभार पत्र भी सौंपा। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में संगठन की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती जीवनबाला जैन, जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान, मेघनगर तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव, मनोज बारिया, गोपालसिंह कुषवाह, मप्र षिक्षक कांग्रेस से समीउद्दीन सैयद आदि ने शहर के पाॅलिटेक्निक काॅलेज के मुख्य प्रवेष द्वार के बाहर संगठन का बेनर लगाकर यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के महा-सम्मेलन में शामिल होने हेतु पधारने पर मप्र कर्मचारी कांग्रेस का बेनर देखकर सीएम श्री नाथ द्वारा अपने वाहनों का काफिला रोका गया। बाद मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सीएम का वाहन में ही पुष्पामाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

5 बिंदुओं का किया जिक्र
इस दौरान उन्हें आभार-पत्र सौंपकर 5 बिंदुओं में बताया कि मप्र सरकार द्वारा कलेक्टर दर पर चतुर्थ श्रेणी को स्थाइ्र्र कर्मी किया गया, जिसके चलते इन्हें 7 हजार रू. के स्थान पर मानदेय 11 हजार रू. प्राप्त होने लगा है। प्रदेष के 2 लाख 37 हजार अध्यापकों को षिक्षा विभाग में संविलियन का ऐतिहासिक आदेष दिया गया, जिसके अनुसार अध्यापकों को अब सभी सुविधाएं प्राप्त होगी। 72 हजार संविदाकर्मियों को बहाली की सौगात दी, जिससे नियमित पदों पर मर्ज होंगे, मप्र षिक्षकों के हित में शासन द्वारा 34 हजार षिक्षकों के आॅनलाईन स्थानांतरण किया गया, उनके द्वारा दीपावली की तरह त्यौहार मनाया गया। मप्र वन कर्मचारियों को झाबुआ जिले मंे 24 मइ्र्र 2018 से 6 जून 2018 तक हड़ताल अवधि का वेतन का आदेष प्रसारित कर वन कर्मचारियो ं को 14 दिन का वेतन प्राप्त हुआ, आदि के लिए सीएम श्री नाथ का आभार माना।

तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 लागू
     
झाबुआ । भारत सरकार ने तम्बाकू के बढते उपयोग को रोकने के लिए 18 मई 2003 को तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य प्रदाय और वितरण का विनयमन) अधिनियम 2003 पारित कर दिया। यह अधिनियम उन सभी उत्पादो पर लागू होता है,जिनमें किसी भी रूप में तम्बाकू है जैसे सिगरेट,सिगार,चेरूट, बीडी, गुटका, तम्बाकू युक्त पान मसाला, खैनी,मावा, मिसरी, सुंघनी आदि पर तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम लागू किया गया है।

अधिनियम के प्रावधान इस प्रकार है
सार्वजनिक स्थलो पर धुम्रपान निषेध है जैसे- सभाग्रह, अस्पताल भवन, रेल्वे स्टेषन व प्रतिक्षालय, मनोरंजन के्रन्द्र, रेस्टोरेन्ट व षासकीय कार्यालयो, न्यायालय परिसर, षिक्षण संस्थानो, पुस्तकालय, लोक परिवहन, अन्य कार्य स्थल, कार्यालय व दुकाने आदि। उल्लघन करने पर 200 रू. तक का जुर्माना हा सकता हैं। तम्बाकू उत्पादो के प्रचार-प्रसार हेतु विज्ञापन उनके द्वारा प्रायोजन(स्पान्सरषिप) एवं प्रोत्साहन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्षय रूप से निषेध है। 18 वर्ष से कम आयु के अवयस्क व्यक्ति के द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है। तम्बाकू उत्पादो पर त्रिमय स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्षित होनी अनिवार्य है।

नेषनल लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 हेतु बैठक आयोजित की गई
  
झाबुआ । दिनांक 03 दिसम्बर, 2019 को माननीय श्री एम.के. षर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ की अध्यक्षता में ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं अन्य अधिवक्तागणों के साथ बैठक आयोजित की गई। श्री एम.के. षर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय झाबुआ ने दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक/मनी रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, संबंधी आदि प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करने में अधिवक्ताओं को सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया। अधिवक्ताओं ने सहयोग प्रदान करने की बात कही। बैठक में श्री किसना अतुलकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुनील मालवीय प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, श्री राजेन्द्र बर्मन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री अंषुल जैन ट्रेनी जज, सुश्री अंजलिसिंह टेªेनी जज, श्री सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल गामड़, बीमा कंपनी अधिवक्ता श्री हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, श्री योगेष जोषी, अधिवक्ता श्री ललित षाह, श्री षरदचन्द्र षुक्ला, श्री अखिलेष संघवी, श्री सोरभ सोनी, श्री हरिष खतेडिया, श्री आरिफ षेख, श्री दिलीप मालवीय, श्री मनीष कानूनगो, श्री पुष्पराज राणावत, श्री सुधीर कुमार झा, श्री दीपेन्द्र जैन, श्री मनोज शाह, श्री दिलीप कुषवाह, श्री सुरेष अग्रवाल, श्री षैतान वसुनिया आदि उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश क¨ अंगदान के क्षेत्र में सवर्¨परि कायर्¨ं के लिये मिला बेस्ट स¨ट¨ अवार्ड
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन ने दिल्ली में किया सम्मानित
 झाबुआ । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन अ©र केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार च©बे ने अंगदान के क्षेत्र मे सवर्¨परि कायर्¨ं के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ स¨ट¨ (राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यार¨पण संस्थान) सम्मान मध्यप्रदेश क¨ प्रदान किया। मध्यप्रदेश के स¨ट¨ प्रभारी डाॅ. मनीष पुर¨हित अ©र मेडिक¨ समाज-सेवी श्री सुभाष कुमार दांगी ने शनिवार क¨ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आय¨जित समार¨ह में यह सम्मान प्राप्त किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. विजयलक्ष्मी साध© ने इस सम्मान के लिये विभागीय अधिकारिय¨ं अ©र चिकित्सक¨ं क¨ बधाई दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यार¨पण संस्थान (न¨ट¨) द्वारा इस वर्ष 10वाँ राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया। इसमें अंगदान दाता परिवार¨ं का सम्मान किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अंगदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ स¨ट¨ राज्य, सर्वश्रेष्ठ अस्पताल, सर्वश्रेष्ठ ट्रांसप्लांट क¨-आॅर्डिनेटर आवार्ड प्रदान किया गया। प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि 10वें भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार दिया गया। एमजीएम मेडिकल काॅलेज, इंद©र में नवीन स¨ट¨ संस्थान स्थापित है। यह पुरस्कार वर्ष 2019-20 में मृतक¨ं के अंगदान के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिये दिया गया है।

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में निर्देश
     
झाबुआ । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड जाति के ऐसे व्यक्ति जिनको पूर्व में मेनुअल जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवा में डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मेनुअल मूल जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक मूल जाति प्रमाण पत्र की जगह, मूल जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर सकते हैं।

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स- 12 दिसम्बर से
      
झाबुआ । मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2019 भोपाल स्थित बड़ी झील में 12 से 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनाइंग और रोइंग खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं के लिये 20 समितियाँ गठित की गई हैं। सभी समितियों को दायित्वों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।

बीएसी एवं सीएसी के रिक्त पदों की काउंसलिंग 5 दिसम्बर को
      
झाबुआ । सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के समस्त 6 विकासखण्डों में रिक्त विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) एवं जन शिक्षक (सीएसी) के रिक्त पदों की प्रतिनियुक्ति से पूर्ति की जाना है। इसके लिए उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक की 5 दिसम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में काउंसलिंग आयोजित की गई है। वर्तमान में बीएसी के 21 पद जबकि 64 पद जन शिक्षक के रिक्त हैं। प्रतिनियुक्ति पर इन पदों की पूर्ति किए जाने हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक की आयु एक जुलाई 2019 को 52 वर्ष से अधिक न हो। संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कोई विभागीय जाँच, आपराधिक प्रकरण एवं लम्बे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित न हो। यह प्रतिनियुक्ति अवधि शासन के प्रचलित नियमों के तहत होगी। इच्छुक शिक्षक उक्त अर्हताएं पूर्ण करते हैं वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 दिसम्बर को प्रातरू 11 बजे काउंसलिंग में उपस्थित हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: