निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो चुकी है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 16 दिसंबर को चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा इसलिए जिस जगह पर फांसी देनी है, वहां साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है, टाइम्स की खबर के मुताबिक जेल ने डमी फांसी का ट्रायल किया गया है, जिसके लिए 100 किलो बालू-रेत भरे हुए बोरों को एक घंटे तक फांसी पर लटकाकर देखा गया है,आपको बता दें कि हर फांसी से पहले ट्रायल होता है, ताकि फांसी देते समय कोई गलती न हो।
निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू
इससे पहले खबर आई थी कि बक्सर जेल प्रशासन को फांसी के फंदे के लिए रस्सी बनाने का आर्डर मिला है, क्योंकि बक्सर जेल प्रशासन को मनीला रोप ( फांसी दी जाने वाली रस्सी) बनाने में महारथ हासिल है, हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि बक्सर को कहां से आर्डर मिला है। वैसे आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले मामले में अभी तक तिहाड़ जेल प्रशासन के पास कोई अंतिम लेटर नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें