निर्भया : दोषियों को सजा देने की तैयारी, तिहाड़ जेल में हुआ फांसी का ट्रायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

निर्भया : दोषियों को सजा देने की तैयारी, तिहाड़ जेल में हुआ फांसी का ट्रायल

nirbhaya-case-death-trial
निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो चुकी है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 16 दिसंबर को चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा इसलिए जिस जगह पर फांसी देनी है, वहां साफ-सफाई का काम भी शुरू हो गया है, टाइम्स की खबर के मुताबिक जेल ने डमी फांसी का ट्रायल किया गया है, जिसके लिए 100 किलो बालू-रेत भरे हुए बोरों को एक घंटे तक फांसी पर लटकाकर देखा गया है,आपको बता दें कि हर फांसी से पहले ट्रायल होता है, ताकि फांसी देते समय कोई गलती न हो।

निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू
इससे पहले खबर आई थी कि बक्सर जेल प्रशासन को फांसी के फंदे के लिए रस्सी बनाने का आर्डर मिला है, क्योंकि बक्सर जेल प्रशासन को मनीला रोप ( फांसी दी जाने वाली रस्सी) बनाने में महारथ हासिल है, हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि बक्सर को कहां से आर्डर मिला है। वैसे आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले मामले में अभी तक तिहाड़ जेल प्रशासन के पास कोई अंतिम लेटर नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं: