झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जनवरी

नगरीक संशोधन बिल को लेकर भाजपा ने चलाया जनजागरण अभीयान, पारा मण्डल ने घरघर जा कर भरवाए आभार पत्र

jhabua news
पारा। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नागरीक संशोधन अधिनियम के बारे मे आम जनो की जिग्यासा  दुर करने व विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुशप्रचार का विधि सम्मत जवाग के साथ देश भर मे इस कानुन के बारे मे जनता मे जागरुकता फेलाने के लिए भाजपा ने इस अधिनियम के संबध मे जागरुकता अभीयान चालु किया हे। जिसकी देश भर मे आज से शुरुआत कि गई हे। इसी जनजागरुकता अभीयान के जहत आज भाजपा के पारा मण्डल ने भी भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शैलेश दुबे ने आज मण्डल की बेठक लेकर कार्यकर्ताओ को इस अधिनियम के बारे मे विस्तृत मे जानकारी दी व कहा कि आपसभी कार्यकर्ता पार्टी के इस जनजागरण अभीयान मे घरघर जाकर इस अधिनियम के बारे मे सभी को समझाए व साथ ही इस अधिनियम के समर्थन मे प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन पत्रक भरवाए।  बेठक के बाद श्री दुवे ने पारा नगर के बस स्टेण्ड व सदरबाजार मे दुकानदारो से व रहवासीयो से  छितुसिह मेडा मण्डल अध्यक्ष ओंकारसिह डामोर  व अन्य कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाकर समपर्क किया व नगारीक संशोघन अधिनियम के बारे बताया व धन्यवाद ज्ञापन के फार्म भी भरवाए। इस अवसर पर  भाजपा अमृत राठोर ,शेलेन्द्र राठोर शुभम सोनी, रोमीराज सेन,पलाश कोठारी,धर्मन्द्र सोनी, किशोर भाभर, प्रकाश प्रजापत, अंतिम भण्डारी बालुसिह मडोड सहीत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नागरिकता संषोधन अधिनियम को लेकर नगर भाजपा मंडल ने किया नगर में तुफानी जन संपर्क
नगरवासियो ने दिल खेल कर अधिनियम का किया स्वागत, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को दिया धन्यवाद
झाबुआ । नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल झाबुआ द्वारा प्रदेश व्यापी अभियान के तहत नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा के नेतृत्व में गहन जन संपर्क का आयोजन किया गया । भाजपा के पदाधिकारियों एव्रं कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के आजाद चैक से मुख्यमार्ग में निवासरत प्रबुद्धजन, बड़े व्यापारी, समाजजन, वकील, खिलाड़ी आदि प्रबुद्धजन से मिलकर उन्हें नागरिकरता संशोधन अधिनियम के पेम्पलेट बाँटकर उन्हें समझाया साथ ही उनसे समर्थन लिया व हस्ताक्षर पत्रक पर हस्ताक्षर करवा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व गृहमंत्री अमितशाह को अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया साथ ही 8866288662 पर मिस्ड कॉल करवा कर धन्यवाद प्रेषित करवाया। नगर मडल के बैनर तले इस जन संपर्क में नगरवासियों का उत्साह दिखाइ्र दिया तथा सभी ने एकस्वर से प्रधानमंत्री मोदी एवं  गृहमंत्री अमीत शाह सहित भारतीय संसद का आभार भी कानून पारित करने के लिये किया । नगर मंडल  अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने बताया कि रविवार को नगर के 150 से अधिक परिवारों से जीवन्त जन संपर्क किया गया तथा व्यापारियों, प्रबुद्धजनों, आम लोगों के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने भी  इस कानून का समर्थन करते हुए वितरित किये गये प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करे अपना भरपुर समर्थन व्यक्त किया । इस अवसर पर समाजसेवियों, व्यापरियों, एवं महिलाओं ने भी बढ चढ कर इस कानून का समर्थन करते हुए इसे भारतीय गंगा जमुनी संस्कृति का एक अनुपम उदाहरण बताया। नगर  में भाजपा के जन संपर्क एवं हस्ताक्षर अभियान के दौरान मण्डल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष लक्षमण नायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान,मण्डल महामंत्री नाना राठौर, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, ओपी राय, मण्डल पदाधिकारी अंकुर पाठक, महेश वर्मा, अमरु डामोर,निर्मला अजनार,अर्पित चैधरी, आशीष देराश्री,विपिन गंगराड़े आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे। 7 जनवरी को उत्कृष्ठ मैदान से निकलनेवाली  नागरिकता संशोधन के समर्थन में रैेली में भी नगरवासियों द्वारा परिवार सहित उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का भरोसा भी दिलाया ।

नागरिकता संशोधन बिल व कानुन को लेकर हर राष्टभक्त को सचेत होकर उसका समर्थन करना चाहिए - दौलत भावसार

jhabua news
झाबुुआ । मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर आज स्थानीय आजाद चैक से नागरिकता संशोधन कानुन को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ ने जन जागरण अभियान का शुंभारभ किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने घर घर दुकान दुकान जाकर नागरिकता कानुन के बारे मे जानकारी देकर पत्रक भरवाएॅ ओर वितरण किये गये। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने नागरिकता कानुन के बारे मे अपनी राय  व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त कानुन का प्रत्येक राष्टभक्त को सचेत होकर उसका समर्थन करना चाहिए यह कानुन देश को जोडने वाला कानुन ना कि तोडने वाला कांग्रेस सहित वामपंथी दल तथाकथित बुद्विजीवी उक्त कानुन को लेकर एक संप्रदाय विशेष के लोगो को गुमराह कर हिंसा के लिये भडका रहे है जो कि राष्ट्र हित मे  नही है। भावसार ने आगे बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान मे अल्पसंख्यक हो गये हिन्दु सिख बौद्व ईसाई जैन आदि पर वहां की इस्मालिक सरकार है जो अत्याचार कर रही है ऐसे पीडित लोग भारत मे आकर रहना चाहते है उन्हे नागरिकता देने के लिये यह कानुन बनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय अजय पोरवाल लक्ष्मणसिंह नायक नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा अंकुर पाठक हेमंत राठौड निर्मला अजनार  विजय चैहान सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे उक्त जानकारी भाजपा नगर मंडल के प्रभारी लक्ष्मण नायक ने हमारे प्रतिनिधि को दी उक्त कार्यक्रम के पश्चात गोष्टी तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा 20 तारीख वही भाजपा नेताओ द्वारा 7 तारीख को उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान से नागरिकता कानुन के समर्थन मे निकलने वाली समर्थन रैली मे नगर सहित जिले के जनमानस को आने का आव्हान  घर घर जाकर कर रहे है।

श्री राम शरणम् झाबुआ में 4 हजार 294 भक्तों ने ली राम-नाम की दीक्षा, तीनों सद्गुरूजनों की सूक्ष्म उपस्थिति में एलईडी के माध्यम से हुई दीक्षा

jhabua news
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग स्थित श्री राम शरणम् भवन में श्री रामशरणम् समिति झाबुआ के तत्वावधान में तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन 5 जनवरी, रविवार को 2 हजार 108 महिलाओं एवं 2 हजार 186 पुरूष, इस प्रकार कुल 4 हजार 294 भक्तों ने राम-नाम की दीक्षा ग्रहण की। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष हेमेन्द्र पटेल एवं सचिव बृजराजसिंह राठौर ने बताया कि विगत माह 16 दिसंबर 2019 को बाग जिला धार में 5 हजार 273 भक्तजनों ने, 17 दिसंबर 2019 को बोलासा जिला झाबुआ में 2 हजार 191, 28 दिसंबर 2019 को कल्याणपुरा में 9 हजार 72, 2 जनवरी 2020 को कुशलगढ़ (राजस्थान) में 1 हजार 681, 3 जनवरी 2020 को कुपड़ा, बांसवाड़ा (राजस्थान) में 3 हजार 306, 4 जनवरी 2020 को दाहौद (गुजरात) में 2 हजार 279 एवं 5 जनवरी 2020, रविवार को झाबुआ में 4 हजार 294 राम भक्तों ने राम7नाम की दीक्षा को मिलाकर कुल 28 हजार 96 व्यक्तियों की श्री राम शरणम् झाबुआ क्षेत्रांतर्गत दीक्षाएं हुई है।

एलईडी स्क्रीन पर देखकर भक्तजनों ने ली दीक्षा
श्रीरामशरणम् के संस्थापक ब्रम्हविद स्वामी सत्यानंदजी महाराज सा., ब्रह्मलीन पपू श्री प्रेमजी महाराज सा. एवं ब्रम्हलीन पपू डाॅ श्री विश्वामित्रजी महाराज सा. तीनों सद्गुरूजनों की सूक्ष्म उपस्थिति में एलईडी के माध्यम से दीक्षा हुई।  दीक्षा उपरान्त सभी नवीन साधकों को तीनो सदगुरूजनों के फोटो, श्री अमृतवाणीजी एवं अभिमंत्रित की गई ऊन की माला प्रदान की गई। अभिमंत्रित मालाएं श्री स्वामी सत्यानंद धर्मार्थ ट्रस्ट श्री राम शरणम् नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाती है, जिसे राम-नामजी के करोड़ो जाप कर राम-नाम को सिद्ध कर चुकी महिला साधकों द्वारा तैयार की जाती है।

शाम को हुआ खुले सत्संग का शुभारंभ एवं रामायण का पाठ
दोपहर 3 बजे से 19 परिवारों को श्री अधिष्ठानजी का प्रदाय किया गया। इसके लिए वे परिवार पात्र हैं जिन्होने साधना के क्षेत्र में अपने आप को उन्नत कर लिया है जिनका पूरा परिवार (13 वर्ष से अधिक उम्र के) दीक्षीत हो, साथ ही जिन्होंने साधना सत्संग किया हुआ हो, यह अधिष्ठानजी स्वामी सत्यानंद जी महाराज के जीवन की अमूल्य पूंजी है साधकों के लिए। शाम 7 से 8 में खुले सत्संग का शुभारंभ, रामायण पाठ व प्रवचन हुए।

6 जनवरी को यह होगा
6 जनवरी को  सुबह 7 से 8 बजे तक ध्यान, भजन-संकिर्तन दीक्षीत साधकों के लिए होगा, सुबह 10 से 11  गीता पाठ, प्रवचन, भजन दोपहर 12.30 से 2.30 मौन, दोपहर 3 से 4 बजे तक श्री अमृतवाणीजी, संकिर्तन, प्रवचन, शाम 7 से 8 तक रामायण पाठ बाद प्रवचन होंगे। जिनमें सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुजन अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील समिति ने की है।

मोक्ष नगर की सुपर एरोप्लेन है सामायिक -ः साध्वी श्री सम्यक प्रभा श्रीजी, अभा तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में बावन जिनालय में हुआ जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यक प्रभाजी के सानिध्य में एवं साध्वी सौम्य प्रभाजी ,साध्वी मलयप्रभाजी, साध्वी वर्धमान यशाजी की उपस्थिति में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् शाखा झाबुआ द्वारा जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन नव वर्ष के प्रथम रविवार 5 जनवरी को स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभ बावन जिनालय में सुबह 9 से 10 बजे तक सकल जैन समाज के सहयोग से एक दिन एक स्थान पर किया गया। जिसका उद्देश्य सकल जैन समाज ारा विश्व मैत्री और एकता का संदेश देना रहा।
जैन सामायिक फेस्टिवल के माध्यम से जैन धर्म के श्वेतांबर संप्रदाय के मूर्तिपूजक, स्थानकवासी समाज, तेरापंथ समाज, दिगंबर समाज आदि सभी के श्रावकों ने बावन जिनालय में एक साथ मिल बैठकर समय की आराधना कर जैन एकता का परिचय दिया। पूरे विश्व में एक समय, एक दिन, एक सोच, एक सामायिक का प्रथम बार यह कार्यक्रम होना, अपने आप में विशिष्ट रहा। हर व्यक्ति ने ऐसे सामूहिक आध्यात्मिक कार्यक्रम की हर माह में मांग की एवं कार्य की सराहना भी की। सुबह करीब 9 बजे साध्वी सम्यक प्रभाजी आदि चतुष्ठ साध्वी एवं सामायिक साधकों द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र की सामूहिक जपानुष्ठान ध्वनि से तन, मन, वचन एवं भवन को गूंजायमान कर मंगलमय बना दिया।

आज असहिष्णता से व्यक्ति, परिवार एवं समाज टूट रहा है
साध्वी सम्यक प्रभाजी ने अपने प्रेरक वचन में कहा कि श्रावक के 12 व्रतों में सामायिक नवां व्रत है। जिसमें सावघ प्रवृत्ति का त्याग कर एक मुहूर्त तक आध्यात्मिक जागरण की जाती हैं। सामायिक का सार समता है, जो जिंदगी के हर पड़ाव हर परिस्थिति में अत्यंत आवश्यक होती है, इसके बिना व्यक्ति अपने विचार व वाणी को रसदार नहीं बना सकता। यही कारण है आज असहिष्णुता से व्यक्ति, परिवार एवं समाज टूट रहा है। तू मैं की टक्कर मे विवाद बढ़ते जा रहे है, बिखराव आ रहा है। भयंकर स्थितियां बिगड़ती जा रही है।

सामायिक का अनुष्ठान कर जीवन को सार्थक एवं सफल बनाएं
आपने कहा कि सामाजिक, मानसिक शारीरिक, भावनात्मक समस्याओं का समाधान करने वाला कंप्यूटर है, आज के चलचित्र का प्रदर्शन है टीवी। अंतर मुहूर्त में मोक्ष नगर का एरोड्रम पर पहुंचने वाली सुपर एरोप्लेन एवं मोक्ष मंजिल तक पहुंचने वाली लिफ्ट है सामायिक, इसलिए हर व्यक्ति को सामायिक का अनुष्ठान कर जीवन को सार्थक व सफल बनाना है, मानव जीवन की सफलता है, जो व्यक्ति सामायिक की साधना में व्यस्त रहता है। वह एक मुहूर्त के लिए आने वाली परिस्थितियों से मुक्त हो जाता है। जीत उसी की होती है, जो समता से मुसीबतों का सामना कर सकता है। समता से साधना करने वाला पूजनीय बन जाता है।समता की साधना में रम जाने पर वह अपने आप से विजयी हो सकता है, व्यक्ति समता की साधना से सारी परिस्थितियों को देखते हुए चले, तो सारी परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर सकता है।

जीवन में इन दो बातों पर दे ध्यान
साध्वी श्रीजी ने आगे कहा कि श्रावक जीवन में अनेक प्रकार की परिस्थितियां आती है, पर हमे तो अपने आप को देखना है। सारी परिस्थितियां को समता की साधना कर हल किया जा सकता है। यदि हम चाहे साधु की तरह समता आ जाए, तो हमें दो बातों पर ध्यान देना होगा ,पहला आप अपने दिमाग में आइस फैक्ट्री खोल दीजिए, जिससे आने वाली परिस्थितियों से सामना आसानी से हो जाएगा। दूसरा आप की जुबान में शुगर फैक्ट्री खोल दीजिए, आप किसी भी परिस्थिति में अन्य व्यक्ति से वाद-विवाद करने के बजाएं मिठास के साथ उसकी बातों का जवाब दें। यदि हम इन दो बातों को ध्यान में रख ले तो आपके जीवन में भी समता की साधना आ सकती है, और आपका जीवन सफल बन सकता है। आपने जैन एकता पर बल देते हुए महावीर जयंती एवं संवत्सरी महापर्व को एक साथ मनाने पर भी बल दिया एवं कहा कि इस हेतु तेरापंथ समाज तैयार है।

पूरे विष्व में हुआ जैन सामाजिक फेस्टिवल कार्यक्रम
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विपिन भंडारी एवं सचिव वैभव कोठारी ने बताया कि पूरे विश्व में जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम में लाखों की संख्या में उपस्थित होकर श्रावक समाज ने सामायिक आराधना की। तेरापंथ धर्मसंघ के युवा संगठन अभातेयुप की 346 शाखा एवं तेरापंथ धर्मसंघ की विभिन्न संघीय संस्थाओं तेरापंथी महासभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल आदि के प्रयासों से जैन सामायिक फेस्टिवल कार्यक्रम सफल हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि अभातेयुप के मीडिया उपक्रम जैन तेरापंथ न्यूज द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक विदेश में 85 से अधिक सेंटर्स एवं पूरे भारत में 1100 से अधिक सेंटर्स पर सामायिक करने श्रावक समाज उपस्थित रहा ।

कार्यक्रम में इन्होने की सहभागिता
जैन सामायिक फेस्टिवल झाबुआ में सामाजिक संगठन जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, जैन मूर्तिपूजक श्री संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ,श्री दिगंबर जैन संघ, तेरापंथ महिला मंडल, श्री हेमेंद्र सूरी महिला मंडल, श्री ऋषभ सूरी बहू मंडल, नवकार ग्रुप झाबुआ, अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद्, दिगंबर जैन महावीर महिला मंडल, चंदना बहू मंडल, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल, राष्ट्रीय महिला परिषद, सामायिक मंडल, जैन सोश्याल ग्रुप ‘मैन’ एवं जैन सोशल ग्रुप मैत्री आदि ने इस कार्यक्रम में  सहभागिता की।

आपकी सरकार आपके द्वार य¨जना का षिविर 6 जनवरी के स्थान पर अब 20 जनवरी 2020 को मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित होगा
      
झाबुआ । जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 6 जनवरी को आयोजित था। वह अब 20 जनवरी 2020 को मेघनगर  विकासखण्ड के ग्राम रम्भापुर में आयोजित किया जाएगा।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि सभी जिला अधिकारी प्रातः 8 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड मेघनगर के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से रम्भापुर में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

ऑनलाइन ठगी से बचने के सुझाव पोर्टल पर आमंत्रित
    
झाबुआ । ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये उच.उलहवअ.पद पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की गई है। राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय, महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का निर्णय, सभी शासकीय-सेवानिवृत्त कर्मचारियों सहित अन्य को भी मिलेगा लाभ मंत्रि-परिषद के निर्णय
     
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। योजना से लगभग 12 लाख 55 हजार कर्मचारी/अधिकारी लाभांवित होंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नियमित शासकीय कर्मचारी, सभी संविदा कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले पूर्ण कालिक कर्मचारियों और राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा निगम/मण्डलों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए योजना वैकल्पिक होगी। मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना में बाहय रोगी ओपीडी के रूप में प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये तक का निःशुल्क उपचार अथवा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। सामान्य उपचारों के लिए प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये और गंभीर उपचारों के लिए 10 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। दस लाख से अधिक के उपचार के लिए राज्य स्तरीय मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष अनुमति दी जा सकेगी।

560 नये पद
मंत्रि-परिषद ने महिला-बाल विकास विभाग द्वारा शत-प्रतिशत सहायित भारत सरकार की योजना वन स्टाप सेन्टर को प्रदेश के 51 जिलों में संचालित एवं निरंतर रखने की मंजूरी दी। इसके लिये 560 नये पद सृजित करने की भी मंजूरी दी गयी।

मंत्रियों का स्वेच्छानुदान अब एक करोड
मंत्रि-परिषद ने मंत्रियों की वार्षिक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढाकर एक करोड रूपये करने की मंजूरी दी। इसी प्रकार, राज्य मंत्रियों की वार्षिक स्वेच्छानुदान राशि को 35 लाख से बढाकर 60 लाख किया गया है।

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 जनवरी 2020 तक चलेगा 
      
झाबुआ । शासन निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद गुुप्ता ने बताया कि दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसंबर से प्रारंभ हो चुका है। यह अभियान 18 जनवरी 2020 तक जिले में संचालित किया जाएगा। सर्वे कार्य में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। दस्तक अभियान के तहत 9 माह से 5 साल तक के बच्चांे को विटामिन ए के अनुपूरक सेवन से बच्चों के शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव, वृद्धि एवं विकास में सहायक तथा आंखों को स्वस्थ और क्रियाषील बनाये रखने में सहायक होगा। इस कार्य में षिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से बच्चों की सूची प्राप्त की जाकर सर्वे सूची से मिलान किया जाएगा। लक्ष्य अनुसार बच्चों को विटामिन ए दवा दी जाने की कार्य योजना अनुसार समस्त मैदानी अमला कार्य करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: