बागबेड़ा कॉलोनी के जनहित से संबंधित समस्याओं से अवगत करायाबागबेड़ा कॉलोनी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं कचरा से निजात के लिए विधानसभा पटल पर आवाज उठाएंगे:- विधायक संजीव सरदार
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) बागबेड़ा कलौनीवासियों ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में पोटका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजीव सरदार को बुके देकर सम्मानित किए। इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी के जनहित से संबंधित मुख्य समस्याओं के समाधान हेतु 5 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से बागबेड़ा कॉलोनी में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत शुद्ध पेयजल, नियमित समयानुसार पानी की आपूर्ति करना, बिष्टुपुर पंप हाउस के बार बार मोटर जलने का स्थाई समाधान करना एवं कचड़ा के समस्याओं से स्थाई निजात दिलाना शामिल है। जनहित से संबंधित सारी समस्याओं से अवगत होकर विधायक संजीव सरदार ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के बीच बैठक करके स्थानीय लोगो एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से जनहित से संबंधित मुख्य समस्याओं को चिन्हित करके प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयत्न करेंगे और जरूरत पड़ी तो मामले को विधानसभा में पुरजोर तरीके से भी उठाएंगे। इस मौके पर बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, बागबेड़ा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिन्हा, वरीय कांग्रेसी नेता विनय सिंह, शिक्षिका प्रमिला चौबे, समाजसेवी राकेश सिंह, पिंकू सिंह, गोविंदा दास, पपिंदर, उप मुखिया सुनील गुप्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें