नयी दिल्ली, 05 जनवरी, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कई छात्र और शिक्षक रविवार को एक हिंसक हमले में गंभीर रुप से घायल हो गये जिनमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष और जेएनयू शिक्षक संघ से जुड़े कई नेता और छात्र शामिल हैं। जेएनयू की घटना के बाद जामिया का छात्र आईटीओ के लिए निकल पड़े। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने इस घटना की निंदा की है और इसके पीछे हिंदुत्व वादी ताकतों का हाथ बताया हैं। श्री येचुरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन और एबीवीपी की मिली भगत से यह सुनियोजित हमला हुआ। पुलिस बड़ी संख्या में जेएनयू परिसर और मुख्य द्वार पर खड़ी है। जेएनयू शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक नेता अविनाश ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुये आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने उनकी बैठक पर आज बुरी तरह हमला किया जिसमें कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए। इनमें छात्र संघ के अध्यक्ष आईशी घोष के अलावा श्री अतुल सूद सुचित्रा सेन गरिमा श्रीवास्तव भी शामिल है। सुश्री सेन को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान इलाज के लिए ले जाया गया है। शिक्षक नेता ने कहा, “हमला तब किया गया जब हम लोग परिसर के भीतर बैठक कर रहे थे।”
सोमवार, 6 जनवरी 2020
जेएनयू हिंसक हमले में छात्र-शिक्षक बुरी तरह घायल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें