जमशेदपुर : पोटका के नारदा में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : पोटका के नारदा में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

विधायक, उपायुक्त तथा जिले के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
sarkar-aapke-dwar-in-potka-jemshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आज पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती नारदा पंचायत में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक, पोटका श्री संजीव सरदार शामिल हुए। 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर पर ही जनसमस्याओं का निष्पादन करना है। कार्यक्रम में मुख्यत: पेंशन, आवास एवं राशन कार्ड से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पहल पर झारखंड राज्य के प्रत्येक पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि पंचायत स्तर पर ही आम जनता की समस्याओं का निष्पादन हो तथा विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से लोगों को मिले। लोगों को अपना काम-काज छोड़कर किसी सर्टिफिकेट बनाने के लिए कार्यालय का चक्कर ना काटना पड़े। माननीय विधायक ने जिला प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आयोजित 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में वन विभाग का स्टॉल लगाया जाये जिससे वन क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त हो सके।   'ऑन द स्पॉट' समस्याओं का निष्पादन हो सके इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है- श्री रविशंकर शुक्ला, उपायुक्त*  उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला तथा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी इस कार्यक्रम में इसलिए उपस्थित होते हैं ताकि समस्याओं का उचित समाधान मौके पर ही हो सके। जिला प्रशासन का प्रयास होता है कि जनसमस्या से जुड़े ज्यादा से ज्यादा आवेदन इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हों। यह कार्यक्रम ग्रामीणों की समस्याओं को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने में काफी कारगर है। कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नियोजन कार्यालय, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा, प्रज्ञा केन्द्र, आयुष्मान भारत केन्द्र, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विद्युत विभाग   कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को जाना तथा प्राप्त आवेदनों पर ससमय उचित कार्रवाई करने हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया।  

- मिर्गी से पीड़ित मोटु सरदार का उचित इलाज कराने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया। एक बुजुर्ग जिनके पैर में सूजन था उनका भी बेहतर इलाज हेतु चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया तथा टुना सरदार जिनके पैर में समस्या थी उन्हें सहिया से टैग कर सदर अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। 
- उपायुक्त द्वारा घेघा रोग से पीड़ित नारदा गांव के पुताई टुडू को बेहतर इलाज हेतु एमजीएम लाने  का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
- दिव्यांग साजू लाल सरदार के पेंशन स्वीकृति का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया साथ ही सदर अस्पताल में इलाज हेतु चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया गया। 
 - नारदा के ही रहने वाली दिव्यांग फुलमनी मांझी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जल्द निर्गत कर पेंशन स्वीकृति का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया तथा सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाने का निदेश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर फुलमनी को विधायक, पोटका एवं उपायुक्त द्वारा व्हील चेयर प्रदान किया गया।   
- नारदा गांव के मेगेन सरदार जिनके गर्दन में ट्यूमर था उन्हें बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर लाने का निदेश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। 
- काशियाबेड़ा तथा कुन्दरुकोचा में चापाकल मरम्मति से संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 
- तेतलापोड़ा गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर उपायुक्त द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत कर उक्त समस्या का हल निकालने की बात कही गई।  

'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में वृद्धापेंशन के 90 आवेदन, विधवा पेंशन के 80, स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता के 10 तथा विविध, स्वास्थ्य शिविर में कुल 157 मरीजों की जांच कर दवाई दी गई।  कार्यक्रम स्थल पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वाहन के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया तथा मौके पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया वहीं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया गया।   कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, डीसीएलआर धालभूम श्री रविन्द्र गगरई, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कपिल कुमार, डीएसपी मुसाबनी श्री पीतांबर सिंह खैरवार, सीडीपीओ श्रीमति शैलबाला, जनप्रतिनिधियों में प्रखंड प्रमुख श्रीमति सुकुरमणी टुडू, मुखिया श्री चंका सरदार तथा जिले व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: