जयपुर, 27 मार्च, राजस्थान के जयपुर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के चिन्हित होने एवं संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र में शुक्रवार से कर्फ्यू लगा दिया गया है। जयपुर में पुलिस आयुक्तालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चारदीवारी में पुलिस थाना रामंगज, सुभाष चौक, माणक चौक, कोतवाली के सम्पूर्ण थाना क्षेत्र, थाना गलतागेट, ब्रम्हपुरी, नाहरगढ़ के चार दीवारी के सम्पूर्ण क्षेत्र में शाम सात बजे से अगले आदेश तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस दौरान उक्त क्षेेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि समस्त थानाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त स्वयं लगातार गश्त एवं पैट्रोलिंग करके लॉक डाउन की पालना सुनिश्चित कर रहे हैं। जयपुर शहर में शुक्रवार को 219 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त किये गये वाहनों में दो पहिया 174 एवं अन्य 45 वाहन हैं। अब तक कुल 2050 दुपहिया एवं चौपहिया वाहन जब्त किये गये हैं। इसी तरह धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सूत्रों ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर सांगानेर थाने में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला 18 मार्च को सउदी अरब से भारत आई और अपने घर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया। सोशल मीडिया पर कोरोना के संक्रमण की भ्रामक अफवाह फैलाने के आरोप में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मास्क एवं सेनेटाईजर की कालाबाजारी करने के दो मामले दर्ज किये गये हैं।
शुक्रवार, 27 मार्च 2020
जयपुर शहर के चारदीवारी के अन्दर सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें