जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र के सीतानी गांव में दुपट्टा से गला दबा कर 30 वर्षीय अविवाहित युवती की हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के जोनबनी पंचायत के सीतानी गांव में एक 30 वर्षीय अविवाहित युवती की गला घोटकर हत्या कर दी गयी. युवती के शव को पुलिस ने बरामद कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. जानकारी के मुताबिक बीती रात आदिवासी समुदाय की ओर से गांव में बाहा पर्व के दशमी के उपलक्ष्य पर समाजिक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान गांव में भीड़ भी काफी थी और जमकर नाच-गान चल रहा था. इसी दौरान सीतानी गांव की रहनेवाली झानो हेम्ब्रम का शव बुधवार को बरामद हुआ. लेकिन हत्या कैसे हुई, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. इधर युवती के शव को खेत में घसीटते हुए फेक दिया गया, जिसे बुधवार सुबह बरामद किया गया. युवती की हत्या किस कारण से की गयी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बुधवार, 11 मार्च 2020
सरायकेलाः अविवाहिता की लाश खेत मे मिलने से इलाके में सनसनी
Tags
# अपराध
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें