फेस बुक पर लाइव रहे कलेक्टर 2135 ने लाइव देखा तथा 90 ने प्रश्न पूछे
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने, आमजनों को बचाव के उपायों से अवगत कराने तथा लॉकडाउन अवधि के दौरान घर में ही रहने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण उपयोगी संदेशों को देने के उद्वेश्य से शनिवार को कलेक्टर डॉ पंकज जैन तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा फेसबुक पर लाइव रहें। दोपहर एक बजे से फेसबुक पर लाइव रहें कलेक्टर एवं एसपी से 90 फेसबुक खातेधारको ने कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए प्रबंधो के संबंध में प्रश्नों के माध्यम से जानकारियां प्राप्त की। लगभग 35 मिनिट तक लाइव रहे कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा विभिन्न स्तर की जानकारी दी गई पूरी अवधि तक 2135 लोगो ने लाइव प्रसारण को देखा व सुना है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने फेसबुक के माध्यम से सभी आमजनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का पूर्ण ईमानदारी से पालन करने तथा सोशल डिस्टेन्स कम से कम डेढ से दो मीटर का अंतराल बना रहें ताकि हम किसी भी प्रकार से संक्रमण के विस्तार में ना आ सकें। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए राष्ट्रयापी संदेशों में दी जा रही सूचनाओं पर अमल करने पर बल दिया है। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि हम स्वंय सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रहें इसी मूल भावना से लॉकडाउन अवधि की मंशा के अनुरूप खरे उतरें। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि जिले में अब तक 119 व्यक्तियों को होम क्यूरेन्टाइन में रखा गया है। जिले से जितने भी परीक्षण के लिए भेजे गए थे वे सभी निगेटिव आए है। उन्होंने महत्वपूर्ण नम्बरों के संबंध में भी जानकारी दी जैसे की 104 व 181 पर आमजन अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या से अवगत करा सकते है। इसके लिए जिले में मरीजो के घर तक चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के पास जारी नही हो रहे है। लॉकडाउन अवधि में दोपहर तीन बजे तक की अवधि के दरम्यिन अति आवश्यक हो तभी आप सब लोग घर से बाहर निकले। मानव के लिए दैनिक अति उपयोगी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति सतत बनाए रखी जा रही है। जिले में होम डिलेवरी से राशन व दवाईयां भी घर तक पहुंचाने की सुविधा प्रारंभ की गई है। कलेक्टर डॉ जैन ने लाइव फेसबुक पर 75 प्रश्नकर्ताओं के जबाव मौके पर दिए है। उन्होंने कहा कि लाइव फेसबुक का मुख्य उद्वेश्य सभी को जागरूक करना है इसके अलावा उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर अवधि के दरम्यिन निराकरण करना है। कलेक्टर डॉ जैन ने बताया विशेष परिस्थितियों में ही जिले से बाहर जाने की अनुमति प्रदाय की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से यदि कोई व्यक्ति अति गंभीर है और जिला चिकित्सालय द्वारा उस मरीज को रेफर किया गया है या फिर किसी परिवार में कोई गमी हो गई है और उस पीड़ित परिवार के लोगो को जिले से बाहर जाना है। इन ही दो परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने हेतु वाहनो की अनुमति प्रदाय की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने घर में सुरक्षित रहें बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से स्वंय बचाव करें और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को दें। उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस को सहयोगप्रद करें। पुलिस सदैव आपकी रक्षा के दायित्व का निर्वहन कर रही है। उन्होंने लॉकडाउन अवधि के दौरान घर पर ही रहें की समझाईंश देते हुए कहा कि सड़कों पर अनावश्यक कार्यो से आवारागर्दी करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन बजे के बाद पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी ताकि लॉकडाउन को प्रभावी ढ़ंग से लागू किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आस-पास के जिलो में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले है। ऐसी परिस्थितियों में विदिश जिले में कठोरता से सीमावर्ती क्षेत्र में छान-बीन की जा रही है और उन ही लोगो को विशेष परिस्थितियो में जिले के अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है जो जिले के निवासी है और अन्य जिले में किनही कारणो से रह रहे थे वापिस आए है। उन्होंने पुलिस को सहयोगप्रद करने का आव्हान करते हुए कहा कि आप सुरक्षित रहें आपका परिवार सुरक्षित रहें यही विभाग पुलिस विभाग की मंशा है। कलेक्टर चेम्बर में लाइव फेसबुक अवधि के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल एवं मीडिया प्रकोष्ठ एवं मीडिया सेल के प्रभारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन भी इस दौरान मौजूद रहें।
वालिन्टियर्स एवं अन्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस के तीव्र प्रभाव को देखते हुए वायरस के संक्रमण की विदिशा जिले में रोकथाम हेतु तथा प्रशासकीय कार्यो में सुविधा हेतु वालिन्टियर्स एवं नर्स एवं अन्य स्टाफ की सेवाएं देने के इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन प्राप्ति कर नियमानुसार सम्पूर्ण कार्यवाही करने हेतु पीडब्ल्यूडी की (विद्युत एवं यात्रिकीय सेवा) की एसडीओ सुश्री मौसम जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी सुश्री मौसम जैन (9755256838) पर वालिन्टियर्स एवं नर्स तथा अन्य स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया हेतु अधिकृत किया गया है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन अपर कलेक्टर के स्टेनो कक्ष में श्री पारस जैन के पास जमा कर सकते है। नोडल अधिकारी सुश्री जैन को जिला चिकित्सालय में नर्स एवं अन्य स्टाफ को भर्ती किए जाने हेतु सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन सह अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर भर्ती प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेगी। प्रायवेट हास्पिटल एवं उनके स्टाफ को जरूरत के अनुसार चिन्हित कर संबंधित स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करने के कार्य का भी पर्यवेक्षण करेंगी। नोडल अधिकारी सुश्री मौसम जैन वालिन्टियर्स (स्वास्थ्य रक्षक) को जरूरत के अनुसार चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य का भी पर्यवेक्षण करेंगी ताकि वालिन्टियर्सो की आवश्यकता पड़ने पर उनके माध्यम से कार्यो का सम्पादन कराया जा सकें।
सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेन्स हेतु नोडल नियुक्त
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस के जिले में तीव्र प्रसार को रोकने हेतु सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने हेतु हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए है। कलेक्टर द्वारा सब्जी मंडी एवं किराना दुकानो में विक्रेता एवं क्रेतागणो के मध्य निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने पर बल दिया है। उनके द्वारा उपरोक्त कार्य की मॉनिटरिंग हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किय गया है। नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु उद्यान विभाग के श्री केएल व्यास तथा कृषि विभाग के श्री महेन्द्र ठाकुर को सहायक नोडल नियुक्त किया है जो सब्जी मंडी एवं किराना विक्रेताओं द्वारा सोशल डिन्टेन्स एवं मास्ट लगाकर विक्रय कार्य किया जा रहा है कि नही पर नजर रखेंगे।
स्वास्थ्य कीट एवं दवाईयों की उपलब्धता हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार को देखते हुए जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी माह में बढ़ती जरूरतों के अनुसार जिले में आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी कीट, दवाईयां एवं क्यूरेन्टाइन कक्ष में आवश्यक सामग्री तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी श्री सुधीश कमल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर पूर्व उल्लेखित सामग्रियों की उपलब्धता एवं आवश्यकता का आंकलन कर तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
अस्थायी निवास बनाए गए
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की विश्वयापी महामारी को देखते हुए जिले में बाहर से आने वाले मजदूरो की निगरानी हेतु अस्थायी निवास बनाए जाने क निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उनके कार्यक्षेत्र सीमा में बाहर से आ रहे मजदूरो को बाहर अस्थायी निवासों में अन्य विभागो के सहयोग एवं समन्वय बनाकर सोशल डिस्टेन्स व्यवस्था के मापदण्ड अनुरूप कार्य सम्पादन किए जाएं। इसके पीछे की मुख्य मंशा कोरोना वायरस के संक्रमण को समाज में फैलने से रोकना है तथा बीमार मजदूरो का एक ही स्थल पर इलाज के समुचित प्रबंध करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा की जानकारी भी मजदूरो को सुगमता से एक ही स्थल पर दी जा सकेगी तथा कोरोना वायरस के बचाव उपायों के लिए किन-किन प्रक्रियाओं को बार-बार दोहराना से अवगत कराया जाएगा। मजदूरो के स्वास्थ्य पर सतत नजर रखने हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कर्मचारियो को भी जबावदेंही सौंपी गई है इसके लिए जिले में 40 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की पृथक से नियुक्ति की गई है इन्हें प्रशिक्षित किया जा चुका है साथ ही बाहर से आने वाले मजदूरो में किसी भी प्रकार की बीमारी परलिक्षित होती है तो टोल फ्री नम्बर 104 या 181 अथवा कंट्रोल रूम 07592-237880 या फिर 292419 पर अविलम्ब देने के निर्देश दिए गए है।
वेयर हाउस की सेवाएं अति आवश्यक सेवाओं में शामिल
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन, उपार्जित स्कंध की भण्डारण व्यवस्था एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन हेतु वेयर सेवाओं को अति आवश्यक सेवा में रखा गया है। ततसंबंध में उनके द्वारा पत्र प्रेषित कर संबंधितो को निर्देश जारी किए गए है। अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के द्वारा समस्त वेयर हाउस में किसानो से जिंस खरीदने एवं उसके लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति के परिपेक्ष्य में पत्र जारी किया गया है जिसमें लॉकडाउन अवधि के दौरान शर्तो के अधीन अनुमति प्रदान की जाएगी। तदानुसार वेयर हाउस का संचालन प्रातः दस से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। वेयर हाउस में नियुक्त कर्मचारियों, आने वाले कृषक, लोडिंग, अनलोडिंग कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को सोशल डिस्टेन्स बनाए रखना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी को मास्क पहनना अति आवश्यक होगा। इसके अलावा समय-समय पर निरंतर अवधि में अपने हाथो को सेनेटाइज करते रहना होगा। वेयर हाउस प्रोपरायटर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी निर्देशो का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। वेयर हाउस का निरीक्षण समय-समय पर किया जाएगा। उक्त अवधि में शर्तो की उल्लघंन पाए जाने की स्थिति में यह अनुमति स्वयमेव निरस्त मानी जाकर कार्य बंद कर दिया जाएगा। जारी अनुमति आगामी आदेश पर्यन्त तक मान्य होगी।
जिंस ग्रेडिंग प्लांट संचालन शर्तो के अधीन
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने हेतु 14 अपै्रल तक सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है। उक्त अवधि के दरम्यिन रबी विपणन 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित स्कंध की भण्डारण व्यवस्था एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू संचालन को अत्यावश्यक सेवा में रखा गया है। लॉकडाउन अवधि में अनुविभागीय दण्डाधिकारी विदिशा के द्वारा जिंस ग्रेडिंग प्लांट (सोर्टेक्स) संचालकों को प्लांट संचालन की अनुमति शर्तो के अधीन प्रदान की जाएगी। तदानुसार प्लांट का संचालन प्रातः दस बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। प्लांट में नियुक्त कर्मचारी, आने वाले कृषकों को सोशल डिस्टेन्स बनाए रखना होगा। प्लांट में नियुक्त कर्मचारी व कृषक मास्क लगाकर रहेंगे एवं निरन्तर अवधि में अपने हाथो को सेनेटाईज करते रहेंगे। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना वायरस के संबंध में जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान पूर्व उल्लेखित शर्तो का उल्लघंन पाए जाने पर अनुमति निरस्त होगी तथा कार्य बंद कर दिए जाएंगे।
चिन्हित मेडीकल स्टोर रात्रि नौ बजे तक खोलने की अनुमति 31 मार्च तक
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन घोषित किया गया है लॉकडाउन अवधि में विभिन्न रोगो से ग्रस्त मरीजो को दवाईयां सुगमता से उपलब्ध हो सकें इसके लिए जिला मुख्यालय की 15 मेडीकल स्टोरो को रात्रि नौ बजे तक 29 से 31 मार्च की अवधि में खोले जाने की अनुमति जारी की गई है। विदिशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा जारी आदेश अनुसार भारत मेडीकल स्टोर तिलक चौक, कनक मेडीकल लोहा बाजार, गर्ग फार्मा एण्ड मेडीकल डंडापुरा मेनरोड़, शिव मेडीकल नीमताल, श्रीराम मेडीको अस्पताल रोड़, चौधरी मेडीकल माधवगंज, निर्माण मेडीकोज खरीफाटक रोड़, चेतन मेडीकल दुर्गानगर, सांई श्रद्वा रामलीला चौराहा, पलैया मेडीकल पीतलमील चौराहा, संतोष मेडीकल अस्पताल रोड, मां गायत्री मेडीकल सांची रोड़, श्री मंगल मेडीको पूरनपुरा चौराहा, प्रधानमंत्री जन औषधी हास्पिटल रोड तथा कमल फार्मो गल्ला मंडी रोड शामिल है।
अब तक लगभग पांच लाख रूपए की सहायता मिली
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आमजनों से सहयोग की अपील की गई थी। जिले में जारी लॉकडाउन अवधि के दौरान आमजनों का जनजीवन पूर्वानुसर चलता रहें इसके लिए अनेक समाजसेवियों ने कलेक्टर डॉ पंकज जैन से सम्पर्क कर स्वेच्छा से दान के रूप में सामग्री व राशि देने की इच्छाएं जाहिर की थी। ततसंबंध में कलेक्टर द्वारा अपील भी जारी की गई थी। समाजसेवियों से दान प्राप्ति के लिए कलेक्टर द्वारा कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि व्यक्तिगत एवं समाजसेवियों के द्वारा अब तक विभिन्न राहत फंडो में चार लाख 90 हजार राशि के चेक कलेक्टर सर को प्रदाय किए है इसके अलावा अनेक संस्थानो के द्वारा सामग्री प्रदाय की गई है जिसमें 36 हजार बिस्किट के पैकेट समाधान मेडीकल स्टोर की ओर से, राजस्थान स्वीटस भण्डार की और मढरी के अलावा सूखा राशन प्रदाय किया गया जिसमें श्री प्रदीप गुप्ता के द्वारा बीस लोगो के लिए तथा महावीर इन्टरनेशनल, समाजसेवी श्री मनोज कटारे के द्वारा क्रमशः पचास-पचास लोगो के लिए, श्री विजय कद्रे द्वारा 35 लोगो के लिए, रायल पैलेस संस्थान के कायस्थ परिवारो के द्वारा सौ लोगो के लिए, नेशनल कैपसूल के संस्थान के संचालक द्वारा 110 लोगो के लिए तथा श्री अमित किरार एवं उनके सहयोगियों के द्वारा दो सौ परिवारो के लिए हर रोज, इसी प्रकार ग्रीन गोदावरी कालोनी की रहवासियों द्वारा हर रोज पचास लोगो के लिए रोटियां प्रदाय हेतु वितरण की जा रही है।
पत्रकार भी दान देने में पीछे नही
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन पीड़ितो को समय पर सहायता मिले इस कार्य में जिले के गणमान्य नागरिक, सम्पन्न व्यक्तियों के द्वारा हर स्तर पर दान देने की होड लगी है। इस काम में जिले के पत्रकार भी पीछे नही है। शनिवार को अधिमान्य पत्रकार श्री अंशुज शर्मा ने कलेक्टर डॉ पंकज जैन से भेंट की और रेडक्रास समिति हेतु 11 हजार रूपए की राशि का चेक भेंट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें