कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सेनेटाइजर का छिड़काव, भाजपा गोलमुरी मंडल ने उठाया बीड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सेनेटाइजर का छिड़काव, भाजपा गोलमुरी मंडल ने उठाया बीड़ा

जमशेदपुर में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा गोलमुरी मंडल ने शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया. इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह छिड़काव किया गया. वहीं, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा ने लोगों से छिड़काव के कुछ देर बाद घर से निकलने की अपील की.
bjp-sanetize-city
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : जमशेदपुर में कोरोना से बचाव के लिए भाजपा गोलमुरी मंडल ने गोलमुरी अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया. दरअसल, सोमवार को भाजपा के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के सहयोग से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के संचालित टैंकर के माध्यम से गाढ़ाबासा, मथुरा बगान, बजरंगनगर, न्यू डी एस फ्लैट, केबुल हरिजन बस्ती, सरस्वती नगर, टुइलाडूंगरी, नानक नगर व नामदा बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया. गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा ने बताया कि बस्ती क्षेत्र में साफ-सफाई की निरंतर आवश्यकता है. कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर छिड़काव की मांग की जा रही थी. उनहोंने कहा कि सेनेटाइजर छिड़काव के साथ-साथ सभी को साफ-सफाई के प्रति सजग रहना होगा. उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर छिड़काव के दौरान किसी जगह का कम से 10 मिनट भीगा रहना जरूरी है जिससे सूक्ष्म जीवाणुओं का खात्मा हो सके.उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर छिड़काव में इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल आम लोगों के त्वचा और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए छिड़काव के वक्त उचित दूरी और थोड़ी देर सड़कों पर आने से सबको बचना चाहिए. वहीं, छिड़काव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों का सहयोग किया.

कोई टिप्पणी नहीं: