मुख्यमंत्री दीदी किचन से 30 मई तक करीब 17 लाख लोग हुए लाभान्वित, लॉकडाउन में बना सहारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मई 2020

मुख्यमंत्री दीदी किचन से 30 मई तक करीब 17 लाख लोग हुए लाभान्वित, लॉकडाउन में बना सहारा

मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से जमशेदपुर में औसतन करीब 30-31 हजार लोग हर दिन भोजन कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री कैंटीन योजना, मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, हाइवे किचन से 8.5 लाख से ज्यादा लोग अभी तक लाभान्वित हो चुके हैं.
didi-kitchen-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के सफल नेतृत्व में जिला अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न पंचायतों में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के सहयोग से 340 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन किया जा रहा है. इसके माध्यम से जिले में हर दिन औसतन करीब 30 से 31 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से 30 मई तक करीब 17 लाख लोग हुए लाभान्वित  लॉकडाउन की अवधि में कोई व्यक्ति भूखा न रहे इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन पंचायत स्तर पर शुरू किया गया था. जेएसएलपीएस के सखी मंडल की ओर से संचालित दीदी किचन में दोपहर और रात का भोजन परोसा जा रहा है. जिससे 30 मई तक कुल 16,61,211 लोग लाभान्वित हो चुके हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोग भूखे न रहें, न भूखे सोएं. प्रत्येक व्यक्ति को भोजन सर्वसुलभ हो. इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कैंटीन योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र, हाइवे किचन भी जरूरतमंदों के लिए बना भोजन का सहारा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिले में 16 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, स्पेशल दाल भात केंद्र 21, अतिरिक्त दाल भात केंद्र 36, विशिष्ट दाल भात केंद्र 28, हाइवे किचन 8, मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत 8 चलंत वाहन का संचालन करते हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सभी थाना परिसर में भी सामुदायिक किचन का संचालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को नियमित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: