झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त

नगर मे दो स्थानो पर बना कन्टेंमन्ेंट झोन, 31 लोग स्वस्थ्य हांेकर घर लोटे दो एक्टिव केस कोविड सेन्टर पर

jhabua news
पारा । कोरोना वायरस के चलते विगत दस दिनो से जहा नगर मे कोई नया संक्रमीत पेशेंट नही था । वही आईसोलेशन संेन्टर झाबुआ मे भर्ती पेशेंट कि छुट्टी होने होने के बाद नगर वासीयो ने राहत कि सांस लेते हुए मान लिया था कि पारा नगर कोरोना मुक्त हो गया हे। लंेकिन ये खुशी ज्यादा समय नही ठहरी व दुसरे ही दिन बखतपुरा मे एक शनिवार को कुम्हार मौहल्ले मे 11 वर्षीय बालक के कोराना से संक्रमण कि पुष्टि होने के बाद सारी खुशियां काफुर हो गई।  जुलाई माह के प्रथम सप्ताह मे जहा पारा नगर से प्रतिदिन दो तीन पेशेंट का लाट निकल रहा था। अंतिम सप्ताह आने तकयह गति धिमी होकर सप्ताह मे एक दो होगई थी। अगस्त माह मे भी एक पखवाडे मे दस दिनो के बाद दो संक्रमीत मरिज मिले हे। जिससे बखतपुरा का एक इलाका कन्टेंमेंन्ट झोन मे हे वही कुम्हार मोहल्ले मे भी संक्रमीत मरिज के घर के आसपास ही झोन बनाया गया हे। कुल मिलाकर नगर मे चार कन्टेंमेेन्ट झोन वर्तमान मे है। स्वास्थ्य विभाग भी अपनी टिम को लेकर बढडी मुस्तेदी के साथ पारा नगर कि कोरोना कि चेन तोडने के भरसक प्रयास कर रहा हैं किन्तु कही न कही लम्बे अंतराल के बाद किसी संक्रमीत कि पुष्टी हो ही रही है। सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा के चिकित्सक व कोरोना वारिर्यस डाॅ के एस डोडवा ने बताया कि पारा क्षेत्र से अभीतक 841 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमे से 33 लोगो की कोरोना वायरस के संक्रमीत होने कि पुष्टि हुई हे। उनमे से 31 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरो पर लोट आए हे दो एक्टीव केस आईसोलेशन सेन्टर झाबुआ पर है। वही 711 लोगो कि रिपोर्ट नेगेटिव आई हे। आज दिनांक तक 130 लोगो कि रिपोर्ट आना अभी शेष है। 


गोपाल कृष्ण शर्मा बने झाबुआ अलिराजपुर के जिला संयोजक एनजीओ ने किया कोराना वारिर्यस सम्मान

jhabua news
पारा । भारतीय मजदुर संघ झाबुआ ईकाइ के जिला संयोजक व पेशंनर महासंध के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा को अलिराजपुर जिले के संयोजक पद पर नियुक्त किया गया हे। श्री शर्मा अग झाबुआ सहीत अलिराजपुर जिले मे भी भारतीस मजदुर संघ का कार्य व विस्तार देखेगे।  उक्त जानकारी देते श्री शर्मा ने बताया कि विगत दिनो झाबुआ व अलिराजपुर जिले मे संगठन के विस्तार को देखते हुए  भारमीय मजदुर संध के प्रदेश महामंत्री के पी सिह ने उनके कार्य क्षेत्र का विस्तार करते हुए उनको अलिराजपुर जिले कि भी जिम्मेदारी सौपी कर संयोजक पद पर नियुक्त किया है। साथ ही मजदुरो के हित मे लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जस्टीस फाॅर छाबडा नान पोलिटिकल एनजीओ ने भोपाल मे श्री शर्मा को कोरोना वारिर्यस का सम्मान पत्र देकर सम्मानीत किया है। श्री शर्मा के इस सम्मान व भारतीस मजदुर संध द्वारा अलिराजपुर जिला के संयोंजक पद नियुक्त किए जाने पर मजदुर संध कि झाबुआ इकाई के जिला अध्यक्ष संदिप मेहता, जिला उपाध्यक्ष प्रकाशचंद नीमा, राधवेन्द्रसिह सिसोदिया, रामकन्या बारिया, जिला मंत्री राजेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष मुकेश परमार सहीत श्रीकांत भट्ट, लोकेन्द्रसिह निनामा, रमेश परमार, दोलत गोलानी सहीत भारतीय मजदुर संघ व पेंशनर संघ के साथीयो  व इष्ट मित्रो ने शुभकामनाए दी हे।

स्वतंत्रता दिवस पर हुआ आॅनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता के पुरूस्कारों का वितरण”

jhabua news
झाबुआ। स्वतंत्रता दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में जिला जज श्री राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित आॅनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा आंवला का पौधा दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन अपर जिला न्यायाधीश/सचिव प्राधिकरण श्री देवलिया के निर्देशन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में कराया गया था। विद्यालय के कुल 46 छात्र/छात्राओं ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण विषय पर आॅनलाईन पोस्टर प्रतियोगिता में वृक्षारोपण, वाटर हास्वेंटिग, सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकना, वन एवं भूमि संरक्षण, जल संचयन आदि पर बहुत ही सुंदर रचनात्मक तथा उदद्ेश्य पूर्ण पोस्टर अपने-अपने घरों पर ही तैयार किये। बच्चांे ने तैयार पोस्टरों को आॅनलाईन व्हाट्सअप, मोबाइल के माध्यम से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को भेजेे थे। चयन समिति द्वारा परिणाम घोंिषत किया जिसमें प्रथम स्थान श्री दीपक परमार कक्षा 10, द्वितीय स्थान कु. अंकिता ढाकिया कक्षा 12 एवं तृतीय स्थान कु. शक्ति बुधवंत कक्षा 12 ने प्राप्त किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार वितरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीशगणों के द्वारा किया गया। पुरूस्कार स्वरूप बच्चों को प्रमाण-पत्र, डिक्सनरी एवं पेन के साथ पर्यावरण के महत्व एवं जागरूकता के उदद्ेश्य से आंवले का पौधा भी दिया गया। सभंी बच्चें ने स्वतंत्रता दिवस पर ही अपने घर, आंगन, आहता, मैदान, बगीचा आदि में परिवार के सदस्यों के साथ आंवला पौधा रोपण भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: