बिहार : रूपेश के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

बिहार : रूपेश के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

rupesh-father-demand-cbi-inquiry
पटना : इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में 68 घंटे बीतने के बाद भी बिहार पुलिस की हाथ अब तक कुछ भी नहीं लगा है। वहीं रूपेश के पिता और भाई इस पुरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। रूपेश कुमार सिंह के पिता ने कहा कि रुपेश की हत्या के बाद लगातार नेताओं का आना जाना उनके घर पर लगा हुआ है लेकिन अभी भी नेताओं के दौरे से उनको कोई फायदा मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है क्योंकि अपराधी सरेआम घूम रहे हैं इसलिए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए। वहीं रूपेश कुमार सिंह की बेटी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार सरकार से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और अपराधी को पहली गोली उसकी मम्मी मारेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रूपेश हत्याकांड को लेकर नीतीश कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसी चर्चा है कि हाई प्रोफाइल रूपेश हत्याकांड में नीतीश कुमार के करीबी मंत्री का हाथ है। उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि इसमें मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों का भी हाथ है। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। उनसे बिहार नहीं संभल रहा है। ऐसे में गृह विभाग भी उनके पास है इसी कारण बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की यह स्थिति है।

कोई टिप्पणी नहीं: